People dies in road accident
राजस्थान। Traumatic Accident: राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा सिणधरी सांचौर राजमार्ग पर हुआ।
दर्दनाक हादसा: पलक झपकते चले गई एक ही परिवार के चार लोगों की जान, ऐसे हुए हादसे का शिकार
पुलिस के अनुसार, सिणधरी चौराहे पर एक ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार तीन महिलाओं सहित एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। कार में सवार लोग गुजरात के थे जो बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को गुड़ामालानी अस्पताल पहुंचाया।