वाहन के खड्ड में गिरने से तीन महिलाओं की मौत
वाहन के खड्ड में गिरने से तीन महिलाओं की मौत
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड), 19 नवंबर (भाषा) राज्य के सीमावर्ती पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र में बांसपाटन गांव में शुक्रवार को एक वाहन के खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार तीन महिलाओं की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य यात्री घायल हो गए।
बेरीनाग पुलिस थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि दुर्घटना के समय वाहन नैनीताल जिले के हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जिले के थल जा रहा था कि तभी अचानक अनियंत्रित होकर वह सड़क से फिसलकर 50 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरा।
उन्होंने बताया कि तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी। घायलों में वाहन चालक भी शामिल है जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है।
भाषा सं दीप्ति अर्पणा
अर्पणा

Facebook



