Kerala News | Photo Credit: IBC24
इडुक्की: Kerala News केरल में इडुक्की के कट्टप्पना में 30 सितंबर को एक होटल के सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए ‘मैनहोल’ में घुसे तमिलनाडु के एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उस मजदूर को बचाने गए दो अन्य मजदूर भी भीतर गिरकर बेहोश हो गए और उनकी भी मौत हो गई।
Kerala News उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक थेनी जिले के कुंबम का और दो नीलगिरी जिले के गुडालुर के रहने वाले थे। एक मजदूर मंगलवार रात टैंक की सफाई के दौरान मैनहोल के अंदर फंस गया। दो अन्य मजदूर उसे बचाने के लिए अंदर गए लेकिन जब उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया तो उनके साथी मजदूरों ने स्थानीय लोगों को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचित किया।
एक स्थानीय व्यक्ति ने टीवी चैनलों को बताया, ‘मैनहोल छोटा होने के कारण बचाव दल उसमें प्रवेश नहीं कर सका। बचाव अभियान शुरू करने के लिए टैंक के एक हिस्से को तोड़ा गया।’ पुलिस ने बताया कि तीनों लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।