वडोदरा में निर्माणाधीन इमारत के ढहने से तीन मजदूरों की मौत, एक घायल

वडोदरा में निर्माणाधीन इमारत के ढहने से तीन मजदूरों की मौत, एक घायल

वडोदरा में निर्माणाधीन इमारत के ढहने से तीन मजदूरों की मौत, एक घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: September 29, 2020 12:01 pm IST

अहमदाबाद, 29 सितम्बर (भाषा) गुजरात के वडोदरा शहर में सोमवार रात तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत के ढहने से एक महिला समेत तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य मजदूर घायल हो गया।

दमकल विभाग के अधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि एक मजदूर को मलबे से जिंदा निकाला गया जो इसमें घायल हो गया था।

उन्होंने बताया कि वडोदरा के भवमनपुरा इलाके में देर रात करीब साढ़े 12 बजे एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘इमारत गिरने की सूचना मिलने के बाद, हमारी टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया क्योंकि स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि कुछ मजदूर मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।’’

उन्होंने कहा कि दोपहर तक चले बचाव अभियान में एक महिला सहित तीन मजदूरों के शव मलबे से निकाले गए।

अधिकारी ने कहा, ‘‘एक महिला सहित तीन मजदूरों की हादसे में मौत हो गई। वहीं दमकल विभाग ने एक मजदूर को मलबे से जिंदा निकाला जो इसमें घायल हो गया था।’’

उन्होंने कहा कि भवमनपुरा का कोई भी स्थानीय निवासी इस हादसे में घायल नहीं हुआ है।

भाषा. शुभांशि अमित

अमित


लेखक के बारे में