सोशल मीडिया पर एक जाति विशेष के लिए अपमानजनक पोस्ट डालने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर एक जाति विशेष के लिए अपमानजनक पोस्ट डालने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार
नोएडा, 31 जनवरी (भाषा) सोशल मीडिया पर एक जाति विशेष के लिए अपमानजनक शब्दों का कथित तौर पर इस्तेमाल करने के मामले में थाना सूरजपुर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि थाना सूरजपुर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आकाश, बंटी तथा करण नामक तीन युवकों ने उनकी जाति को लेकर सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट डाली है।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
भाषा सं देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



