त्रिशूर नगर निगम का इमारतों से लोहे की छत हटाने का फैसला

त्रिशूर नगर निगम का इमारतों से लोहे की छत हटाने का फैसला

त्रिशूर नगर निगम का इमारतों से लोहे की छत हटाने का फैसला
Modified Date: May 24, 2025 / 04:05 pm IST
Published Date: May 24, 2025 4:05 pm IST

त्रिशूर (केरल), 24 मई (भाषा) त्रिशूर शहर में एक इमारत पर निर्मित लोहे की बड़ी छत के तेज हवा में उड़ जाने के एक दिन बाद, मेयर ने शनिवार को कहा कि बारिश के मौसम में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर की इमारतों से ऐसी सभी संरचनाओं को तुरंत हटाने का निर्णय लिया गया है।

शहर में निगम कार्यालय के बगल में स्थित एक इमारत पर बनी लोहे की छत तेज हवाओं के कारण उड़कर सड़क पर आ गिरी। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

महापौर एम के वर्गीस ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि उन्होंने निगम सचिव को मामले की गंभीरता से तुरंत अवगत करा दिया है और एक तत्काल बैठक भी बुलाई है।

 ⁠

बैठक में ऐसी संरचनाओं को हटाने के अलावा अभियंताओं की एक टीम गठित करने का भी निर्णय लिया गया, जिसका काम घटना के पीछे के कारण का पता लगाना और शहर में ऐसी संरचनाओं की स्थिति का आकलन करना होगा।

शुक्रवार को भारी बारिश और तेज हवा बहने के दौरान लोहे की एक बड़ी छत सड़क के बीचों-बीच गिर गई थी, जिससे यातायात बाधित हो गया था।

अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों को छत के आकार और वजन के कारण इसे कई हिस्सों में काटने में कई घंटे लग गए, ताकि इसे सड़क से हटाया जा सके और यातायात की आवाजाही बहाल की जा सके।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के कारण घटना के समय सड़क लगभग खाली थी और इसलिए इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में