दक्षिण बंगाल के कई जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी
दक्षिण बंगाल के कई जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी
कोलकाता, 20 फरवरी (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है।
विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह पश्चिमी जिलों पुरुलिया, बांकुड़ा और बीरभूम में कुछ स्थानों पर बारिश हुई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी और कोलकाता, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, नदिया, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया।
विभाग ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दक्षिण बंगाल के जिलों में रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में कहा कि बृहस्पतिवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग चार डिग्री अधिक था।
भाषा मनीषा
मनीषा

Facebook



