प्रधानमंत्री मोदी का अहंकार तोड़ने का समय आ गया है: पवन खेड़ा

प्रधानमंत्री मोदी का अहंकार तोड़ने का समय आ गया है: पवन खेड़ा

प्रधानमंत्री मोदी का अहंकार तोड़ने का समय आ गया है: पवन खेड़ा
Modified Date: May 23, 2024 / 12:34 am IST
Published Date: May 23, 2024 12:34 am IST

भुवनेश्वर, 22 मई (भाषा) भगवान जगन्नाथ से संबंधित भाजपा नेता संबित पात्रा की विवादास्पद टिप्पणी का जिक्र करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद को भगवान से ऊपर समझ रहे हैं और लोगों को उनके ‘अहंकार’ को तोड़ना चाहिए।

पात्रा ने सोमवार को पुरी में संवाददाताओं से कहा था कि ‘भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भक्त हैं।’

इस टिप्पणी से विवाद पैदा होने के बाद पात्रा ने भगवान और उनके भक्तों से माफी मांगी तथा कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी। उन्होंने कहा था कि वह यह कहना चाह रहे थे कि प्रधानमंत्री मोदी भगवान जगन्नाथ के भक्त हैं।

 ⁠

खेड़ा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा में ‘अहंकार’ इतना अधिक है कि एक नेता सोच रहा है कि प्रधानमंत्री भगवान से ऊपर हैं और 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर चुप हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी ने न तो माफी मांगी और न ही पात्रा को पार्टी से निकाला।

खेड़ा ने कहा कि अगर पात्रा कांग्रेस में होते तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया होता क्योंकि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

खेड़ा ने कहा, ‘अगर आप झूठ बोलते हैं, तो लोग बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन अगर आप कहते हैं कि भगवान आपके ‘भक्त’ हैं तो कोई इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।’

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का अहंकार तोड़ने का समय आ गया है और इसकी शुरुआत ओडिशा से होगी।

भाषा नेत्रपाल राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में