यूपी में कांग्रेस लहराएगा जीत का झंडा, बीजेपी का झोला उठा कर जाने का समय आ गया: श्रीनेत |

यूपी में कांग्रेस लहराएगा जीत का झंडा, बीजेपी का झोला उठा कर जाने का समय आ गया: श्रीनेत

भाजपा का झोला उठाकर जाने का समय आ गया है और अब राज्य में कांग्रेस बिना सरकार बनना संभव नहीं होगा

यूपी में कांग्रेस लहराएगा जीत का झंडा, बीजेपी का झोला उठा कर जाने का समय आ गया: श्रीनेत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: March 5, 2022 10:44 pm IST

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब तक के छह चरणों के मतदान से स्पष्ट है कि भाजपा का झोला उठाकर जाने का समय आ गया है और अब राज्य में कांग्रेस बिना सरकार बनना संभव नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: तीसरे परमाणु ऊर्जा संयंत्र की ओर बढ़ रहा रूस, कभी भी कर सकता है बड़ा हमला: जेलेंस्की

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘यह तो तय है कि भाजपा का झोला उठाने का समय आ गया है…उसका सफाया होगा। मुझे ऐसा लगता है कि चाहे जो भी सत्ता में आए, लेकिन भाजपा तो जा रही है।’’

यह भी पढ़ें:  हथियारों को माना जाता है स्टेटस सिंबल! हर 8वे व्यक्ति के पास है गन, इस बार लाइसेंसी हथियार के लिए आए 33700 आवेदन

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जोर देते हुए कहा,‘‘कांग्रेस के बिना उत्तर प्रदेश में सरकार बनाना संभव नहीं होगा।’’

यह भी पढ़ें: फाइलों तक ही सीमित है टैक्सटाइल पार्क बनाने की घोषणा, MPIDC को अब तक नहीं मिली जमीन

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में छह चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यह भी पढ़ें:  PSC की परीक्षाओं में प्रदेश के निवासियों को 100 फीसदी आरक्षण क्यों? हाईकोर्ट ने लोक सेवा आयोग से पूछा

 

लेखक के बारे में