अगरतला, 16 सितंबर (भाषा) त्रिपुरा में मुख्य विपक्षी दल टिपरा मोथा ने संसदीय चुनावों के मद्देनजर अपने संगठन को सुव्यवस्थित करने के लिए छह सदस्यीय एक केंद्रीय कार्यकारी समिति का गठन किया है। पार्टी के एक नेता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
टिपरा मोथा के संस्थापक प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा भी इस समिति में शामिल हैं।
देबबर्मा ने पहले घोषणा की थी कि वह पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ देंगे। तब अनुभवी आदिवासी राजनेता बी.के. हरंगखावल को जुलाई में इस क्षेत्रीय पार्टी का प्रमुख बनाया गया था।
हरंगखावल, वरिष्ठ नेता जगदीश देबबर्मा, मेवर कुमार जमातिया, विपक्षी नेता अनिमेष देबबर्मा और विधायक बृशकेतु देबबर्मा भी टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) की नवगठित समिति का हिस्सा हैं।
प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने शनिवार को एक्स पर लिखा, ‘‘ मैं वास्तव में सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं। मैं अगले कुछ सप्ताहों में प्राथमिक, क्षेत्रीय, ब्लॉक, जिला और केंद्रीय समिति गठित करने और पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा।’’
इस घोषणा से पहले पार्टी के पूर्व नेता श्रीदाम देबबर्मा और पार्टी कार्यकर्ता दिनेश देबबर्मा ने आरोप लगाया था कि पार्टी को एक व्यक्ति चला रहा है।
भाषा रवि कांत राजकुमार