TMC नेता तीसरी बार गिरफ्तार, मोरबी हादसे के दौरान पीएम मोदी पर लगाया था आरोप

TMC leader arrested for the third time : TMC नेता तीसरी बार गिरफ्तार, मोरबी हादसे के दौरान पीएम मोदी पर लगाया था आरोप

TMC नेता तीसरी बार गिरफ्तार, मोरबी हादसे के दौरान पीएम मोदी पर लगाया था आरोप
Modified Date: December 30, 2022 / 06:55 am IST
Published Date: December 30, 2022 6:46 am IST

अहमदाबाद : TMC leader arrested for the third time : गुजरात पुलिस ने लोगों द्वारा एकत्रित निधि (क्राउड फंडिंग) के कथित दुरुपयोग के मामले में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले को बृहस्पतिवार देर शाम को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि अहमदाबाद साइबर अपराध शाखा ने गोखले को गिरफ्तार किया और उन्हें कानूनी प्रक्रिया के लिए यहां लाया जा रहा है। वह शुक्रवार दोपहर तक यहां पहुंचेंगे।

Read More : नए साल में मालामाल हो जाएंगे ये राशि वाले लोग, जमकर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

TMC leader arrested for the third time : गुजरात पुलिस ने इस महीने तीसरी बार गोखले को गिरफ्तार किया है। उन्हें सबसे पहले मोरबी में एक पुल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर हुए खर्च के संबंध में कथित तौर पर फर्जी खबर प्रसारित करने के लिए छह दिसंबर को साइबर अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था। यहां एक अदालत से जमानत मिलने के तुरंत बाद आठ दिसंबर को मोरबी पुलिस ने वहां दर्ज इसी अपराध के लिए टीएमसी नेता को फिर से गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें अगले दिन जमानत मिल गयी थी।

 ⁠

Read More : नहीं रही PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस


लेखक के बारे में