टीएमसी ने वाकयुद्ध में शामिल पार्टी के नेताओं को कार्रवाई की चेतावनी दी |

टीएमसी ने वाकयुद्ध में शामिल पार्टी के नेताओं को कार्रवाई की चेतावनी दी

टीएमसी ने वाकयुद्ध में शामिल पार्टी के नेताओं को कार्रवाई की चेतावनी दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : January 16, 2022/1:52 am IST

कोलकाता, 15 जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी के पुरानी और नयी पीढ़ी के नेताओं के एक गुट के बीच वाकयुद्ध पर नाराजगी जताते हुए अपनी अनुशासन समिति के जरिये कार्रवाई करने की शनिवार को चेतावनी दी।

पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ”हम सभी संबंधित लोगों से बयानबाजी बंद करने और पार्टी के भीतर मामलों पर चर्चा करने का निर्देश देते हैं। जो लोग इसका पालन नहीं करते हैं, उनके बारे में अनुशासन समिति को सूचित किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।”

पश्चिम बंगाल में वार्षिक गंगासागर मेला चल रहा है और चार नगर निगमों के चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में पिछले सप्ताह टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव तथा डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी की इस टिप्पणी से असंमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई थी कि कोविड महामारी के प्रसार मद्देनजर राजनीतिक कार्यक्रमों और धार्मिक बैठकों को दो महीने के लिए रोक देना चाहिये।

वहीं,बनर्जी के डॉयमंड हार्बर मॉडल की पार्टी के ही वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने आलोचना की है, जिसे लेकर पार्टी नेताओं के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)