Winter Session of Parliament 2023 : आज अमित शाह जम्मू-कश्मीर आरक्षण और पुनर्गठन संशोधन विधेयक राज्यसभा में करेंगे पेश, लोकसभा में पहले ही हो चुके हैं पारित

Winter Session of Parliament 2023: Today Amit Shah will present Jammu and Kashmir Reservation and Reorganization Amendment Bill in Rajya Sabha, it has already been passed in Lok Sabha.

  •  
  • Publish Date - December 11, 2023 / 07:53 AM IST,
    Updated On - December 11, 2023 / 07:55 AM IST

Winter Session of Parliament 2023 : नई दिल्ली। इस समय संसद का शीतकालिक सत्र चल रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश किया जिसे पारित भी कर दिया गया था लेकिन आज ये दोनों बिल राज्यसभा में पेश किए जाएंगे। बता दें कि जब अमित शाह ये दोनों बिल पेश करेंगे तो हंगामे के भी आसार दिखाई दे रहे हैं।

read more : Aaj ka Panchang 11 December 2023 : सोमवार को करें भगवान भोलेनाथ की आराधना, यहां देखें शुभ मुहूर्त, सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय.. 

 

Winter Session of Parliament 2023 : बता दें कि लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के हमलों का करारा जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि, कश्मीर में 45 हजार लोगों की मौत की जिम्मेदार अनुच्छेद 370 था, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उखाड़ फेंका।

 

संविधान के अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा आज

वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज फैसला सुनाएगा। जम्मू और कश्मीर की स्वायत्तता छीनने वाले केंद्र सरकार के पांच अगस्त, 2019 को संसद में पारित कराए इस फैसले की संवैधानिक वैधता क्या है, इसको स्पष्ट किया जाएगा। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व में पांच जजों की संविधान पीठ इस मामले पर अपना अहम फैसला सुनाएगी।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें