Today Latest News and Live Updates 27 November। Image Credit: ANI
मनेन्द्रगढ़-
ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय बदला
एक और दो पाली में चलने वाली स्कूलों के लिए समय निर्धारित
दो पाली की स्कूल सुबह 9 बजे से लगेंगी
एक पाली वाली स्कूल सुबह साढ़े 10 बजे से लगेंगी
कलेक्टर राहुल वेंकट ने जारी किया आदेश
बिलासपुर-
अधेड़ से 21 लाख रुपए की ठगी का मामला
पुलिस ने 3 शातिर ठग को किया गिरफ्तार
फ़र्ज़ी सिम,मोबाइल,लैपटॉप,2 लाख 60 हजार नगद जब्त
अश्लील वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर की थी ठगी
लड़की की आवाज में बात कर ठगी की घटना को देते थे अंजाम
मैजिक वूमेन एप्लीकेशन के जरिए करते थे ठगी
रायगढ़ जिले के रहने वाले हैं सभी आरोपी
रेंज साइबर पुलिस की कार्रवाई
अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर संबंधी दिशा-निर्देश
GAD ने जारी किया ट्रांसफर संबंधी दिशा-निर्देश
7 दिन के भीतर ट्रांसफर आदेश का पालन करना होगा
आदेश का पालन न करने पर "ब्रेक इन सर्विस" की कार्यवाही होगी
ट्रांसफर के 10 दिनों के भीतर कार्यमुक्त होना है
सक्षम अधिकारी एकपक्षीय भारमुक्त कर सकेंगे
ट्रांसफर के बाद छुट्टी लेने पर मेडिकल बोर्ड से अनुशंसा लेनी होगी
भोपाल
सिरफिरे युवक ने सायकायट्रिस्ट युवती की फोटो इंस्टाग्राम पर डाली
कॉल गर्ल बताकर इंस्टाग्राम पर डाला फोटो और नंबर
फोटो और नंबर वायरल होने के बाद युवती हुई परेशान
महिला को भेजे जा रहा है अश्लील मैसेज और मिल रही है धमकियों
पीड़ित युवती ने सायबर थाने में की शिकायत
नंबर इंस्टाग्राम पर वायरल और फोटो वायरल करने के बाद युवती को आ रहे हैं अश्लील फोन और मैसेज
आरोपी युवक और युवती दोनों कॉलेज फ्रेंड
आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर डाल रखे हैं चलती ट्रेन में पुलिस के सामने शराब पीते हुए वीडियो के साथ ही अश्लील फोटो
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यूके प्रवास के दौरान आज स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन किए..
मुख्यमंत्री ने दर्शन-पूजन कर जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की...
मुख्यमंत्री ने मंदिर के संतों के साथ चर्चा कर उनका आशीर्वाद लिया....
मुख्यमंत्री ने कहा...
यह हमारे धर्म की विशेषता है कि हमारी हिंदू सनातन संस्कृति की विभिन्न शाखाएँ हैं....
हमारी संस्कृति इन शाखाओं के माध्यम से पूरे विश्व में फैली हुई है....
यह सनातन धर्म की सुंदरता है कि हमने 33 करोड़ देवी-देवताओं की हर रूप में पूजा की है और उनके दिखाए हुए मार्ग का पालन किया है.... मैंने भगवान से प्रार्थना की और लंदन में श्री स्वामीनारायण मंदिर का दौरा करने के बाद आशीर्वाद मांगा..
मनेन्द्रगढ़-
3 शिक्षकों के दुष्कर्म में शामिल होने का मामला
स्कूल में शराब के नशे में रहते थे शिक्षक
2018 में व्याख्याता आरती सिंह से भी किया था दुर्व्यवहार
स्कूली बच्चों से भी करते थे दुर्व्यवहार
कलेक्टर से लेकर DEO तक की गई थी शिकायत
निलंबित होने के बाद फिर बहाल होकर आ जाते थे
प्राथमिक और हाईस्कूल देवगढ़ में पदस्थ थे तीनों शिक्षक
देवगढ़ सरपंच ने IBC24 को दी जानकारी
जबलपुर- रविदास नगर में चाकुओं से गोदकर हत्या का मामला
कल मंगलवार हुए हत्याकांड की जांच में खुलासा
पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर की गई थी पति की हत्या
पड़ौस में रहने वाले 3 नामजद बदमाशों ने की थी रौशन अली की हत्या
मूक बधिर पत्नी को भी चाकू मारकर किया था घायल
हनुमानताल थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार 1 की तलाश जारी।
भोपाल
शहर में नहीं थम रहे हवाई फायरिंग के मामले
एक बदमाश का वीडियो आया सामने
कट्टे से हवाई फायरिंग करने का वीडियो आया सामने
जिस महिला का बीते दिन आया था वीडियो हवाई फायरिंग का सामने
इसी बदमाश पर लगाया है पति के अपहरण का केस
पिछले महीने 27 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा वीडिओ
कोलार पुलिस फरार आरोपियों की कर रही तलाश
गरियाबंद
पोटाश बम से घायल हुआ हाथी शावक
20 दिनों बाद हाथी के शावक का रेस्क्यू
डॉक्टर्स, ट्रैकर सहित रिजर्व अमला कर रहे निगरानी
घायल शावक की स्थिति बताई जा रही नाजुक
40 हाथियों के दल ने घायल शावक को छोड़ा अकेला
उप निदेशक वरुण जैन दी जानकारी
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "महाकुंभ 2025 की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। आज यहां शासन और प्रशासन के उच्च स्तर के अधिकारियों ने आकर प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की है और चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया है...13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच महाकुंभ का भव्य आयोजन होगा...हमारा सौभाग्य होगा कि महाकुंभ 2025 के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री मोदी का मार्गदर्शन हमें प्राप्त होगा... "
#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "महाकुंभ 2025 की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। आज यहां शासन और प्रशासन के उच्च स्तर के अधिकारियों ने आकर प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की है और चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया है...13 जनवरी से… pic.twitter.com/KmUVVl67qa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024
दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "तेलंगाना प्रदेश के बीजेपी सांसद, विधायक और MLC सभी आज पीएम मोदी से मुलाकात किए। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद सभी को पीएम से मुलाकात करने का पहली बार मौका मिला। तेलंगाना में कैसे मजबूत पार्टी बनाना, जनता के मुद्दे और जो केंद्र सरकार के अलग-अलग कल्याणकारी योजना है जैसे आयुष्मान भारत का स्वास्थ्य योजना हो, मनरेगा योजना हो और इन सभी से जनता को लाभ हो। तेलंगाना विकास के रास्ते पर आगे बढ़े, इस पर पीएम ने हमें मार्गदर्शन दिया है।"
#WATCH दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "तेलंगाना प्रदेश के बीजेपी सांसद, विधायक और MLC सभी आज पीएम मोदी से मुलाकात किए। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद सभी को पीएम से मुलाकात करने का पहली बार मौका मिला। तेलंगाना में कैसे मजबूत… pic.twitter.com/hh48aMGTaU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024
दिल्ली: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "...मल्लिकार्जुन खरगे जी, प्रधानमंत्री मोदी के घर में EVM मशीन है। E-एनर्जी V-विकास M-मेहनत...प्रधानमंत्री मोदी मशीन की तरह काम करते हैं...हम (भाजपा) EVM की वजह से जीत रहे हैं..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "...मल्लिकार्जुन खरगे जी, प्रधानमंत्री मोदी के घर में EVM मशीन है। E-एनर्जी V-विकास M-मेहनत...प्रधानमंत्री मोदी मशीन की तरह काम करते हैं...हम (भाजपा) EVM की वजह से जीत रहे हैं..." pic.twitter.com/zL1pWjqk0e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024
पेंड्रा-
मालगाड़ी हादसा अपडेट
डाउन लाइन लगभग बनकर तैयार
एक- एक करके निकली जाएंगी रेल गाड़ियां
हादसे के बाद 31 घंटे में ही डाउन लाइन को दुरुस्त किया
22 वैगन पटरी से हटाए गए
OHE तार सहित सिग्नल दुरुस्त किया गया
1500 अधिकारी कर्मचारी रेस्टोरेशन कार्य में जुटे
ठाणे: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बहुत आगे बढ़ेंगे और निश्चित रूप से महायुति की सरकार स्थापित होगी...कल मैंने पीएम से भी बात की है मैंने कहा कि सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई अड़चन नहीं है। आप निर्णय लीजिए, बीजेपी जो अंतिम निर्णय लेगा उस निर्णय की तामिल हो जाएगी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता जो मुख्यमंत्री पद के बारे में निर्णय लेंगे और बीजेपी का जो उम्मीदवार होगा उसको हमारा पूरा समर्थन होगा।"
#WATCH ठाणे: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बहुत आगे बढ़ेंगे और निश्चित रूप से महायुति की सरकार स्थापित होगी...कल मैंने पीएम से भी बात की है मैंने कहा कि सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई अड़चन नहीं है। आप निर्णय लीजिए, बीजेपी… pic.twitter.com/sPcNtXkDWy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024
ठाणे: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज हमारे राज्य में महायुति को जो जीत हासिल हुई, उसके लिए मैं सभी मतादाताओं को धन्यवाद करता हूं। यह अभूतपूर्व जीत है...मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना। CM का मतलब कॉमन मैन होता है। मैंने कार्यकर्ता के रूप में काम किया...हमने आम जनता के जीवन में बदलाव लाने की कोशिश की...अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है..."
#WATCH ठाणे: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज हमारे राज्य में महायुति को जो जीत हासिल हुई, उसके लिए मैं सभी मतादाताओं को धन्यवाद करता हूं। यह अभूतपूर्व जीत है...मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना। CM का मतलब कॉमन मैन होता है। मैंने कार्यकर्ता के रूप… pic.twitter.com/jG9lprjWGB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "इनको संविधान में विश्वास नहीं है और ये संवैधानिक संस्था का सम्मान नहीं करते हैं। जो मामला लोकसभा का है उसे विधानसभा में उठाएंगे क्योंकि ये नौटंकीबाज लोग हैं...जब राष्ट्रहित में कोई निर्णय होता है तो ये लोग बेचैन क्यों होते हैं?...ये वही लोग हैं जो कहीं ना कहीं राष्ट्र को कमजोर करना चाहते हैं..."
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "इनको संविधान में विश्वास नहीं है और ये संवैधानिक संस्था का सम्मान नहीं करते हैं। जो मामला लोकसभा का है उसे विधानसभा में उठाएंगे क्योंकि ये नौटंकीबाज लोग हैं...जब राष्ट्रहित में कोई निर्णय होता है तो ये लोग बेचैन… pic.twitter.com/9y4y23n7Qa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024
भोपाल
बीेजेपी संगठन चुनाव से जुड़ी खबर...
मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान...
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक शुरू...
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यशाला बैठक में मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा सांसद, विधायक शामिल होने पहुंचे...
प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी बैठक में मौजूद...
मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश निर्वाचन टोली, प्रदेश सक्रिय सदस्यता टोली, जिला निर्वाचन टोली, बूथ प्रबंधन जिला प्रभारी भी उपस्थित...
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डे,प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा,प्रदेश प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा करेंगे संबोधित...
प्रयागराज (यूपी): यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम कार्यालय का उद्घाटन और निरीक्षण किया।
#WATCH प्रयागराज (यूपी): यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम कार्यालय का उद्घाटन और निरीक्षण किया। pic.twitter.com/YUemqzHXAR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024
रायपुर
कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के बयान " दीपक बैज के कार्यकाल में हार का चौका लगा है" पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया का पलटवार
कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में इसका जवाब मिल जाएगा .....
पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव के सरकार की तारीफ किए जाने पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा
अंबिकापुर में मेडिकल कॉलेज खोलने का काम तो हमारी सरकार ने किया था अब सुविधा देने का काम सरकार को करना है ,
साल भर से कुछ किया नहीं अब फंड जारी किए है,यह तो सरकार की नियमित प्रक्रिया है,
सिंहदेव जी ने क्यों तारीफ की है ये तो वही बता पाएंगे,
रायपुर
पूर्व मंत्री कवासी लखमा के EVM से चुनाव ना लड़ने वाले बयान पर पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया का बयान
EVM बनाने वाले देश भी EVM का इस्तेमाल नहीं करते है
बैलेट पेपर से धांधली कम होती है
EVM पर सवाल उठ रहे है तो चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए
हमारे देश बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए
कुरुक्षेत्र (हरियाणा): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 'द साबरमती रिपोर्ट मूवी' देखी। उन्होंने कहा, "साबरमती फिल्म में सच्ची घटना दिखाई गई है। अयोध्या से खुशी-खुशी राम भक्त आ रहे थे लेकिन कुछ छोटी सोच के लोगों के बड़ी साजिश की वजह से 59 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी... ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी इस फिल्म के माध्यम से सच्चाई बताई गई है...मैं अपील करूंगा सभी इस फिल्म को देखें...मैंने इस फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया हुआ है..."
इंदौर : पोस्टर विवाद में अब कांग्रेस ने भी की एंट्री
भगवा ए हिंद के पोस्टरों के बाद कांग्रेस ने जारी किया गांधी ए हिंद
कांग्रेस नेता ने भगवा ए हिंद के मुकाबले के लिए जारी किया गांधी ए हिंद का पोस्टर
कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने जारी किया पोस्टर
अंबिकापुर
स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
MCB में छात्रा से हुए सामहिक दुष्कर्म के मामले पर कहा
घटना दुखद और चिंता जनक, छात्रों का भविष्य संवारने वाले ऐसा करे तो चिंता का विषय
मामले में सरकार की गलती नही, आरोपियों पर FIR कर सरकार ने किया अपना काम
चारों आरोपियों को किया गया निलंबित
मामले में पुलिस को निष्पक्ष जांच करने के लिए निर्देश
मैं स्वयं चाहता हूं कि इस मामले में दोषियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा
बिलासपुर_अपडेट
ट्रांसपोर्टर सुसाइट का मामला
मृतक का सुसाइट नोट आया सामने
सुसाइट नोट में 70 लाख रुपए के कर्ज का किया जिक्र
मुंशी राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और
संजय भट्ट पर गाड़ी बेच देने का लगाया आरोप
कोयला ट्रांसपोर्टर नरेंद्र कौशिक ने किया था जहर खाकर किया सुसाइट
बिल्हा के भाजपा नेताओं के करीबी हैं मृतक ट्रांसपोर्टर
अंबिकापुर
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
दरिमा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू को लेकर कहा
दिसम्बर माह से नियमित विमान सेवा होगी शुरू
15 दिसम्बर संभावित तिथि को लेकर भी किया जिक्र
PM मोदी ने किया था मां महामाया दरिमा एयरपोर्ट का उद्घाटन
अब तक विमान सेवा नहीं हुई शुरू
रायपुर ब्रेकिंग -
वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज की शिकायत पर FIR दर्ज.
लगातार मिल रही धमकियों की शिकायत पर आज़ाद चौक थाने में FIR दर्ज.
पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 351-3, 351-4 के तहत मामला किया दर्ज.
मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस.
भोपाल....
उपचुनाव हार के बाद रामनिवास रावत ने बीजेपी संगठन से की मुलाकात....
BJP दफ्तर में वीडी शर्मा से हुई मुलाकात....
हार के बाद राम निवास रावत का झलका दर्द..
समय से पहले भाग्य से ज्यादा नही मिलता....
सीएम मोहन यादव को भेजा है मंत्री पद से इस्तीफा..
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी मुलाकात के बाद रावत के बदले शुरू बदले...
चुनाव में सभी ने की मेरी मदद, किसी से कोई शिकायत नहीं.....
चुनाव हारने के बाद रामनिवास रावत ने बीजेपी नेताओं पर मदद नहीं करने के लगाए थे आरोप....
रायपुर ब्रेकिंग
पूरे प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे पर
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा ,
इसको लेकर हम सजग है
PM नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद देश में लगातार काम हो रहा है ,
बीजेपी सरकार सड़क हादसों को रोकने का प्रयास कर रही है ,
ब्लैक स्पॉट को चुन कर उस पर काम किया जा रहा है ,
सड़क हादसों में कमी के लिए काम हो रहे हैं
👉 5 वी और 8 वीं बोर्ड परीक्षा फिर शुरू करने पर कहा
संपूर्ण रूप से स्कूल ही परीक्षा लेते रहे है अभी तक
इस निर्णय से परीक्षा के और शिक्षा के स्तर पर सुधार किया जाएगा
ड्रॉप रेट भी कम होगा और बड़ा लाभ होगा
👉 हाई कोर्ट की आरक्षक भर्ती प्रक्रिया की रोक पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा
लगातार सरकार नई भर्ती निकाल रही है
नौजवानों को मौका दे रही है ,
भर्ती प्रक्रिया भी हाईकोर्ट के अनुसार होगी ,
जबलपुर- भारत माता मंदिर पर गर्माई सियासत
सिविक सेंटर गार्डन में मंदिर निर्माण पर बोले महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू
माटी का कर्ज़ चुकाने और राष्ट्रभक्ति बढ़ाने बना रहे भारत माता मंदिर
नगर निगम ने 60 लाख रु से खरीदी भारत माता की मूर्ति
कांग्रेस ने महापौर पर सरकारी खजाने से अपनी छवि चमकाने का लगाया आरोप
दलबदल के बाद BJP आलाकमान को ख़ुश करने की राह पर चलने का आरोप
राष्ट्रभक्ति उमड़ रही तो निजी खर्च से मन्दिर बनवाएं महापौर: कांग्रेस
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस ने EVM को बनाया मुद्दा,
मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा,
कांग्रेस हर बार ईवीएम पर प्रश्न चिन्ह उठाती हैं
ये देश में लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास है ,
ये संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का काम करते हैं ,
चुनाव में हार के बाद आत्मावलोकन करने के बजाय आरोप लगाते हैं ,
कांग्रेस इसलिए हासिए में जा रही है ,
रायपुर ब्रेकिंग
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू,
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा,
सरकार के लेवल पर लगातार तैयारियां हो रही है,
कुछ अन्य कार्रवाइयां बची है जल्द उन्हें खत्म कर तैयारी पूरी हो जाएगी ,
चुनाव आयोग मतदाता सूची बना रही है,
आरक्षण पर सरकार विचार कर रही है ,
आने वाले एक सप्ताह में सरकार के स्तर पर निर्णय हो जाएगा ,
Today Latest News and Live Updates 27 November : दिल्ली: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “…मल्लिकार्जुन खरगे जी, प्रधानमंत्री मोदी के घर में EVM मशीन है। E-एनर्जी V-विकास M-मेहनत…प्रधानमंत्री मोदी मशीन की तरह काम करते हैं…हम (भाजपा) EVM की वजह से जीत रहे हैं…”
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “…मल्लिकार्जुन खरगे जी, प्रधानमंत्री मोदी के घर में EVM मशीन है। E-एनर्जी V-विकास M-मेहनत…प्रधानमंत्री मोदी मशीन की तरह काम करते हैं…हम (भाजपा) EVM की वजह से जीत रहे हैं…” pic.twitter.com/zL1pWjqk0e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024
Today Latest News and Live Updates 27 November : शिवपुरी। दलीत से मारपीट कर हत्या मामले में आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आज़ाद का ट्वीट, कहा – मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में दलित युवक नारद की बर्बर हत्या ने पूरे बहुजन समाज को झकझोर कर रख दिया है। नारद, जो अपने मामा के घर आया हुआ था, ने सरपंच के बोरवेल से पानी भरने की “हिम्मत” की, और इसी “जुर्म” में उसे लाठी-डंडों से इतना बेरहमी से पीटा गया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह घटना न केवल दलित समाज पर बढ़ते अत्याचारों को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि भाजपा सरकारों के “एक है तो सेफ है” जैसे दावे, दलितों को “सेफ” करने में पूरी तरह विफल हैं।
@dgp_mp इस जघन्य अपराध के सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही करें। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के संगठन चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। पार्टी ने महासचिव सुनील बंसल को बंगाल और विनोद तावड़े को बिहार और यूपी का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में दलित युवक नारद की बर्बर हत्या ने पूरे बहुजन समाज को झकझोर कर रख दिया है।
नारद, जो अपने मामा के घर आया हुआ था, ने सरपंच के बोरवेल से पानी भरने की “हिम्मत” की, और इसी “जुर्म” में उसे लाठी-डंडों से इतना… pic.twitter.com/WhsR00QMdq
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) November 27, 2024
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। विपक्ष अदानी, संभल,जैसे मुद्दों को लेकर नारेबाजी कर रहा था। राहुल गांधी ने संसद के बाहर कहा कि अडाणी पर अमेरिका में 2 हजार करोड़ की रिश्वत देने का आरोप है। उन्हें जेल में होना चाहिए। मोदी सरकार उन्हें बचा रही है।
Today Latest News and Live Updates 27 November : भोपाल। मुरैना पटाखा ब्लास्ट मामले में सरकार ने मृतकों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा -‘ मुरैना जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत राठौर कॉलोनी में कल देर रात एक मकान में अचानक विस्फोट की घटना से आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त होने से 4 लोगों की असामयिक मृत्यु एवं 5 लोगों के घायल होने की दुखद खबर प्राप्त हुई है। मेरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है। प्रशासन की तत्परता से घायलों को ग्वालियर रेफर कर शीघ्र उपचार मिलने से अब सभी पूर्णतः स्वस्थ है। इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मूल कारणों का पता लगाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित भी किया है। मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए है।
उत्तर प्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बुधवार तड़के करीब तीन बजे हुआ। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टर स्कॉर्पियों में सवार होकर लखनऊ से आगरा जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी लेन पर पुहंच गई, जहां सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। जिससे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पांच डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।
व्यापमं फजीवाड़े मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फर्जीवाड़े मामले में दोषियों को सजा का ऐलान किया गया है। सीबीआई की विशेष न्यायालय ने व्यापम मामले में एक बार फिर सजा सुनाते हुए सात आरोपियों को 7-7 साल के कारावास के साथ-साथ 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. इस पूरे मामले में एसटीएफ ने मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा साल 2013 के मामले में 16 मई 2015 में चालान पेश किया था।
मनेन्द्रगढ़-
ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय बदला
एक और दो पाली में चलने वाली स्कूलों के लिए समय निर्धारित
दो पाली की स्कूल सुबह 9 बजे से लगेंगी
एक पाली वाली स्कूल सुबह साढ़े 10 बजे से लगेंगी
कलेक्टर राहुल वेंकट ने जारी किया आदेश
बिलासपुर-
अधेड़ से 21 लाख रुपए की ठगी का मामला
पुलिस ने 3 शातिर ठग को किया गिरफ्तार
फ़र्ज़ी सिम,मोबाइल,लैपटॉप,2 लाख 60 हजार नगद जब्त
अश्लील वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर की थी ठगी
लड़की की आवाज में बात कर ठगी की घटना को देते थे अंजाम
मैजिक वूमेन एप्लीकेशन के जरिए करते थे ठगी
रायगढ़ जिले के रहने वाले हैं सभी आरोपी
रेंज साइबर पुलिस की कार्रवाई
अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर संबंधी दिशा-निर्देश
GAD ने जारी किया ट्रांसफर संबंधी दिशा-निर्देश
7 दिन के भीतर ट्रांसफर आदेश का पालन करना होगा
आदेश का पालन न करने पर "ब्रेक इन सर्विस" की कार्यवाही होगी
ट्रांसफर के 10 दिनों के भीतर कार्यमुक्त होना है
सक्षम अधिकारी एकपक्षीय भारमुक्त कर सकेंगे
ट्रांसफर के बाद छुट्टी लेने पर मेडिकल बोर्ड से अनुशंसा लेनी होगी
भोपाल
सिरफिरे युवक ने सायकायट्रिस्ट युवती की फोटो इंस्टाग्राम पर डाली
कॉल गर्ल बताकर इंस्टाग्राम पर डाला फोटो और नंबर
फोटो और नंबर वायरल होने के बाद युवती हुई परेशान
महिला को भेजे जा रहा है अश्लील मैसेज और मिल रही है धमकियों
पीड़ित युवती ने सायबर थाने में की शिकायत
नंबर इंस्टाग्राम पर वायरल और फोटो वायरल करने के बाद युवती को आ रहे हैं अश्लील फोन और मैसेज
आरोपी युवक और युवती दोनों कॉलेज फ्रेंड
आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर डाल रखे हैं चलती ट्रेन में पुलिस के सामने शराब पीते हुए वीडियो के साथ ही अश्लील फोटो
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यूके प्रवास के दौरान आज स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन किए..
मुख्यमंत्री ने दर्शन-पूजन कर जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की...
मुख्यमंत्री ने मंदिर के संतों के साथ चर्चा कर उनका आशीर्वाद लिया....
मुख्यमंत्री ने कहा...
यह हमारे धर्म की विशेषता है कि हमारी हिंदू सनातन संस्कृति की विभिन्न शाखाएँ हैं....
हमारी संस्कृति इन शाखाओं के माध्यम से पूरे विश्व में फैली हुई है....
यह सनातन धर्म की सुंदरता है कि हमने 33 करोड़ देवी-देवताओं की हर रूप में पूजा की है और उनके दिखाए हुए मार्ग का पालन किया है.... मैंने भगवान से प्रार्थना की और लंदन में श्री स्वामीनारायण मंदिर का दौरा करने के बाद आशीर्वाद मांगा..
मनेन्द्रगढ़-
3 शिक्षकों के दुष्कर्म में शामिल होने का मामला
स्कूल में शराब के नशे में रहते थे शिक्षक
2018 में व्याख्याता आरती सिंह से भी किया था दुर्व्यवहार
स्कूली बच्चों से भी करते थे दुर्व्यवहार
कलेक्टर से लेकर DEO तक की गई थी शिकायत
निलंबित होने के बाद फिर बहाल होकर आ जाते थे
प्राथमिक और हाईस्कूल देवगढ़ में पदस्थ थे तीनों शिक्षक
देवगढ़ सरपंच ने IBC24 को दी जानकारी
जबलपुर- रविदास नगर में चाकुओं से गोदकर हत्या का मामला
कल मंगलवार हुए हत्याकांड की जांच में खुलासा
पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर की गई थी पति की हत्या
पड़ौस में रहने वाले 3 नामजद बदमाशों ने की थी रौशन अली की हत्या
मूक बधिर पत्नी को भी चाकू मारकर किया था घायल
हनुमानताल थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार 1 की तलाश जारी।
भोपाल
शहर में नहीं थम रहे हवाई फायरिंग के मामले
एक बदमाश का वीडियो आया सामने
कट्टे से हवाई फायरिंग करने का वीडियो आया सामने
जिस महिला का बीते दिन आया था वीडियो हवाई फायरिंग का सामने
इसी बदमाश पर लगाया है पति के अपहरण का केस
पिछले महीने 27 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा वीडिओ
कोलार पुलिस फरार आरोपियों की कर रही तलाश
गरियाबंद
पोटाश बम से घायल हुआ हाथी शावक
20 दिनों बाद हाथी के शावक का रेस्क्यू
डॉक्टर्स, ट्रैकर सहित रिजर्व अमला कर रहे निगरानी
घायल शावक की स्थिति बताई जा रही नाजुक
40 हाथियों के दल ने घायल शावक को छोड़ा अकेला
उप निदेशक वरुण जैन दी जानकारी
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "महाकुंभ 2025 की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। आज यहां शासन और प्रशासन के उच्च स्तर के अधिकारियों ने आकर प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की है और चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया है...13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच महाकुंभ का भव्य आयोजन होगा...हमारा सौभाग्य होगा कि महाकुंभ 2025 के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री मोदी का मार्गदर्शन हमें प्राप्त होगा... "
#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "महाकुंभ 2025 की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। आज यहां शासन और प्रशासन के उच्च स्तर के अधिकारियों ने आकर प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की है और चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया है...13 जनवरी से… pic.twitter.com/KmUVVl67qa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024
दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "तेलंगाना प्रदेश के बीजेपी सांसद, विधायक और MLC सभी आज पीएम मोदी से मुलाकात किए। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद सभी को पीएम से मुलाकात करने का पहली बार मौका मिला। तेलंगाना में कैसे मजबूत पार्टी बनाना, जनता के मुद्दे और जो केंद्र सरकार के अलग-अलग कल्याणकारी योजना है जैसे आयुष्मान भारत का स्वास्थ्य योजना हो, मनरेगा योजना हो और इन सभी से जनता को लाभ हो। तेलंगाना विकास के रास्ते पर आगे बढ़े, इस पर पीएम ने हमें मार्गदर्शन दिया है।"
#WATCH दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "तेलंगाना प्रदेश के बीजेपी सांसद, विधायक और MLC सभी आज पीएम मोदी से मुलाकात किए। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद सभी को पीएम से मुलाकात करने का पहली बार मौका मिला। तेलंगाना में कैसे मजबूत… pic.twitter.com/hh48aMGTaU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024
दिल्ली: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "...मल्लिकार्जुन खरगे जी, प्रधानमंत्री मोदी के घर में EVM मशीन है। E-एनर्जी V-विकास M-मेहनत...प्रधानमंत्री मोदी मशीन की तरह काम करते हैं...हम (भाजपा) EVM की वजह से जीत रहे हैं..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "...मल्लिकार्जुन खरगे जी, प्रधानमंत्री मोदी के घर में EVM मशीन है। E-एनर्जी V-विकास M-मेहनत...प्रधानमंत्री मोदी मशीन की तरह काम करते हैं...हम (भाजपा) EVM की वजह से जीत रहे हैं..." pic.twitter.com/zL1pWjqk0e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024
पेंड्रा-
मालगाड़ी हादसा अपडेट
डाउन लाइन लगभग बनकर तैयार
एक- एक करके निकली जाएंगी रेल गाड़ियां
हादसे के बाद 31 घंटे में ही डाउन लाइन को दुरुस्त किया
22 वैगन पटरी से हटाए गए
OHE तार सहित सिग्नल दुरुस्त किया गया
1500 अधिकारी कर्मचारी रेस्टोरेशन कार्य में जुटे
ठाणे: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बहुत आगे बढ़ेंगे और निश्चित रूप से महायुति की सरकार स्थापित होगी...कल मैंने पीएम से भी बात की है मैंने कहा कि सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई अड़चन नहीं है। आप निर्णय लीजिए, बीजेपी जो अंतिम निर्णय लेगा उस निर्णय की तामिल हो जाएगी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता जो मुख्यमंत्री पद के बारे में निर्णय लेंगे और बीजेपी का जो उम्मीदवार होगा उसको हमारा पूरा समर्थन होगा।"
#WATCH ठाणे: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बहुत आगे बढ़ेंगे और निश्चित रूप से महायुति की सरकार स्थापित होगी...कल मैंने पीएम से भी बात की है मैंने कहा कि सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई अड़चन नहीं है। आप निर्णय लीजिए, बीजेपी… pic.twitter.com/sPcNtXkDWy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024
ठाणे: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज हमारे राज्य में महायुति को जो जीत हासिल हुई, उसके लिए मैं सभी मतादाताओं को धन्यवाद करता हूं। यह अभूतपूर्व जीत है...मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना। CM का मतलब कॉमन मैन होता है। मैंने कार्यकर्ता के रूप में काम किया...हमने आम जनता के जीवन में बदलाव लाने की कोशिश की...अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है..."
#WATCH ठाणे: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज हमारे राज्य में महायुति को जो जीत हासिल हुई, उसके लिए मैं सभी मतादाताओं को धन्यवाद करता हूं। यह अभूतपूर्व जीत है...मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना। CM का मतलब कॉमन मैन होता है। मैंने कार्यकर्ता के रूप… pic.twitter.com/jG9lprjWGB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "इनको संविधान में विश्वास नहीं है और ये संवैधानिक संस्था का सम्मान नहीं करते हैं। जो मामला लोकसभा का है उसे विधानसभा में उठाएंगे क्योंकि ये नौटंकीबाज लोग हैं...जब राष्ट्रहित में कोई निर्णय होता है तो ये लोग बेचैन क्यों होते हैं?...ये वही लोग हैं जो कहीं ना कहीं राष्ट्र को कमजोर करना चाहते हैं..."
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "इनको संविधान में विश्वास नहीं है और ये संवैधानिक संस्था का सम्मान नहीं करते हैं। जो मामला लोकसभा का है उसे विधानसभा में उठाएंगे क्योंकि ये नौटंकीबाज लोग हैं...जब राष्ट्रहित में कोई निर्णय होता है तो ये लोग बेचैन… pic.twitter.com/9y4y23n7Qa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024
भोपाल
बीेजेपी संगठन चुनाव से जुड़ी खबर...
मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान...
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक शुरू...
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यशाला बैठक में मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा सांसद, विधायक शामिल होने पहुंचे...
प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी बैठक में मौजूद...
मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश निर्वाचन टोली, प्रदेश सक्रिय सदस्यता टोली, जिला निर्वाचन टोली, बूथ प्रबंधन जिला प्रभारी भी उपस्थित...
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डे,प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा,प्रदेश प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा करेंगे संबोधित...
प्रयागराज (यूपी): यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम कार्यालय का उद्घाटन और निरीक्षण किया।
#WATCH प्रयागराज (यूपी): यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम कार्यालय का उद्घाटन और निरीक्षण किया। pic.twitter.com/YUemqzHXAR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024
रायपुर
कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के बयान " दीपक बैज के कार्यकाल में हार का चौका लगा है" पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया का पलटवार
कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में इसका जवाब मिल जाएगा .....
पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव के सरकार की तारीफ किए जाने पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा
अंबिकापुर में मेडिकल कॉलेज खोलने का काम तो हमारी सरकार ने किया था अब सुविधा देने का काम सरकार को करना है ,
साल भर से कुछ किया नहीं अब फंड जारी किए है,यह तो सरकार की नियमित प्रक्रिया है,
सिंहदेव जी ने क्यों तारीफ की है ये तो वही बता पाएंगे,
रायपुर
पूर्व मंत्री कवासी लखमा के EVM से चुनाव ना लड़ने वाले बयान पर पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया का बयान
EVM बनाने वाले देश भी EVM का इस्तेमाल नहीं करते है
बैलेट पेपर से धांधली कम होती है
EVM पर सवाल उठ रहे है तो चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए
हमारे देश बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए
कुरुक्षेत्र (हरियाणा): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 'द साबरमती रिपोर्ट मूवी' देखी। उन्होंने कहा, "साबरमती फिल्म में सच्ची घटना दिखाई गई है। अयोध्या से खुशी-खुशी राम भक्त आ रहे थे लेकिन कुछ छोटी सोच के लोगों के बड़ी साजिश की वजह से 59 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी... ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी इस फिल्म के माध्यम से सच्चाई बताई गई है...मैं अपील करूंगा सभी इस फिल्म को देखें...मैंने इस फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया हुआ है..."
इंदौर : पोस्टर विवाद में अब कांग्रेस ने भी की एंट्री
भगवा ए हिंद के पोस्टरों के बाद कांग्रेस ने जारी किया गांधी ए हिंद
कांग्रेस नेता ने भगवा ए हिंद के मुकाबले के लिए जारी किया गांधी ए हिंद का पोस्टर
कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने जारी किया पोस्टर
अंबिकापुर
स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
MCB में छात्रा से हुए सामहिक दुष्कर्म के मामले पर कहा
घटना दुखद और चिंता जनक, छात्रों का भविष्य संवारने वाले ऐसा करे तो चिंता का विषय
मामले में सरकार की गलती नही, आरोपियों पर FIR कर सरकार ने किया अपना काम
चारों आरोपियों को किया गया निलंबित
मामले में पुलिस को निष्पक्ष जांच करने के लिए निर्देश
मैं स्वयं चाहता हूं कि इस मामले में दोषियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा
बिलासपुर_अपडेट
ट्रांसपोर्टर सुसाइट का मामला
मृतक का सुसाइट नोट आया सामने
सुसाइट नोट में 70 लाख रुपए के कर्ज का किया जिक्र
मुंशी राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और
संजय भट्ट पर गाड़ी बेच देने का लगाया आरोप
कोयला ट्रांसपोर्टर नरेंद्र कौशिक ने किया था जहर खाकर किया सुसाइट
बिल्हा के भाजपा नेताओं के करीबी हैं मृतक ट्रांसपोर्टर
अंबिकापुर
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
दरिमा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू को लेकर कहा
दिसम्बर माह से नियमित विमान सेवा होगी शुरू
15 दिसम्बर संभावित तिथि को लेकर भी किया जिक्र
PM मोदी ने किया था मां महामाया दरिमा एयरपोर्ट का उद्घाटन
अब तक विमान सेवा नहीं हुई शुरू
रायपुर ब्रेकिंग -
वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज की शिकायत पर FIR दर्ज.
लगातार मिल रही धमकियों की शिकायत पर आज़ाद चौक थाने में FIR दर्ज.
पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 351-3, 351-4 के तहत मामला किया दर्ज.
मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस.
भोपाल....
उपचुनाव हार के बाद रामनिवास रावत ने बीजेपी संगठन से की मुलाकात....
BJP दफ्तर में वीडी शर्मा से हुई मुलाकात....
हार के बाद राम निवास रावत का झलका दर्द..
समय से पहले भाग्य से ज्यादा नही मिलता....
सीएम मोहन यादव को भेजा है मंत्री पद से इस्तीफा..
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी मुलाकात के बाद रावत के बदले शुरू बदले...
चुनाव में सभी ने की मेरी मदद, किसी से कोई शिकायत नहीं.....
चुनाव हारने के बाद रामनिवास रावत ने बीजेपी नेताओं पर मदद नहीं करने के लगाए थे आरोप....
रायपुर ब्रेकिंग
पूरे प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे पर
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा ,
इसको लेकर हम सजग है
PM नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद देश में लगातार काम हो रहा है ,
बीजेपी सरकार सड़क हादसों को रोकने का प्रयास कर रही है ,
ब्लैक स्पॉट को चुन कर उस पर काम किया जा रहा है ,
सड़क हादसों में कमी के लिए काम हो रहे हैं
👉 5 वी और 8 वीं बोर्ड परीक्षा फिर शुरू करने पर कहा
संपूर्ण रूप से स्कूल ही परीक्षा लेते रहे है अभी तक
इस निर्णय से परीक्षा के और शिक्षा के स्तर पर सुधार किया जाएगा
ड्रॉप रेट भी कम होगा और बड़ा लाभ होगा
👉 हाई कोर्ट की आरक्षक भर्ती प्रक्रिया की रोक पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा
लगातार सरकार नई भर्ती निकाल रही है
नौजवानों को मौका दे रही है ,
भर्ती प्रक्रिया भी हाईकोर्ट के अनुसार होगी ,
जबलपुर- भारत माता मंदिर पर गर्माई सियासत
सिविक सेंटर गार्डन में मंदिर निर्माण पर बोले महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू
माटी का कर्ज़ चुकाने और राष्ट्रभक्ति बढ़ाने बना रहे भारत माता मंदिर
नगर निगम ने 60 लाख रु से खरीदी भारत माता की मूर्ति
कांग्रेस ने महापौर पर सरकारी खजाने से अपनी छवि चमकाने का लगाया आरोप
दलबदल के बाद BJP आलाकमान को ख़ुश करने की राह पर चलने का आरोप
राष्ट्रभक्ति उमड़ रही तो निजी खर्च से मन्दिर बनवाएं महापौर: कांग्रेस
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस ने EVM को बनाया मुद्दा,
मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा,
कांग्रेस हर बार ईवीएम पर प्रश्न चिन्ह उठाती हैं
ये देश में लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास है ,
ये संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का काम करते हैं ,
चुनाव में हार के बाद आत्मावलोकन करने के बजाय आरोप लगाते हैं ,
कांग्रेस इसलिए हासिए में जा रही है ,
रायपुर ब्रेकिंग
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू,
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा,
सरकार के लेवल पर लगातार तैयारियां हो रही है,
कुछ अन्य कार्रवाइयां बची है जल्द उन्हें खत्म कर तैयारी पूरी हो जाएगी ,
चुनाव आयोग मतदाता सूची बना रही है,
आरक्षण पर सरकार विचार कर रही है ,
आने वाले एक सप्ताह में सरकार के स्तर पर निर्णय हो जाएगा ,