Droupadi Murmu
कवर्धा: रानीदहरा वॉटरफॉल में डूबा युवक
युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था वॉटरफॉल
वॉटरफॉल में नहाने के दौरान हुआ हादसा
सूचना के बाद भी नहीं पहुंची NDRF की टीम
बेमेतरा निवासी तुषार साहू है डिप्टी CM अरूण साव का भांजा
बोड़ला पुलिस शाम से कर रही है तलाश
जब MLA बन गई TEACHER....
स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचीं MLA तो याद आए पुराने दिन....
BETUL की घोड़ाडोंगरी विधानसभा से MLA गंगा बाई उईके का शिक्षक से एमएलए बनने का सफर....
स्कूल में बच्चों को पढ़ाने लगी MLA गंगा बाई उईके...
गंगा बाई जिस स्कूल में रही टीचर निरीक्षण के दौरान उसी स्कूल के बच्चो को पढ़ाया...
विधायक बनने के पहले सरकारी शिक्षक रही है गंगा बाई...
मध्यप्रदेश मौसम अपडेट
अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग का हाई अलर्ट
शिवपुरी/कुनो, गुना, श्योपुर कलां, अशोकनगर, राजगढ़, आगर नीमच, मंदसौर/गांधी सागर_बांध, रतलाम/धोलावाड, नर्मदापुरम, रायसेन/ में बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना..
भीमबेटिका/सांची, हरदा, उज्जैन/महाकालेश्वर, शाजापुर के साथ खंडवा/ओंकारेश्वर, बुरहानपुर, देवास, विदिशा/उदयगिरि, सागर, दमोह, बैतूल, पचमढ़ी, धार/मांडू, झाबुआ, बड़वानी, दक्षिण ग्वालियर में मध्यम बारिश की संभावना
भोपाल/बैरागढ़ सीहोर, उत्तरी ग्वालियर, अलीराजपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना/पेंच, निवाड़ी/ओरछा, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना/टीआर, कटनी, जबलपुर/भेड़ाघाट, नरसिंगपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, इंदौर में हल्की बारिश की संभावना
भोपाल
कोहेफिजा में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने वाले बदमाशो ने किया सरेंडर..
विदिशा के सिविल लाइन थाने में पहुंचे बदमाश
चार में से 03 आरोपियों ने किया सरेंडर, फिरोज बाबा, आदिल बच्चा, शाहिद इटारसी फिलहाल पुलिस गिरफ्त में, एक अभी फरार
भोपाल के जहांगीराबाद के नामी निगरानीशुदा बदमाश है तीनो आरोपी
बीजापुर: बीजेपी नेता अजय सिंह गिरफ्तार
अजय सिंह ने आदिवासी युवक के साथ की थी गाली गलौज
सर्व आदिवासी समाज ने की थी अजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग
सर्व आदिवासी समाज ने किया था प्रदर्शन और कलेक्ट्रेट का घेराव
पुलिस ने बीजेपी नेता को न्यायिक रिमांड पर भेजा दंतेवाड़ा
आयुष और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव पहुंचें रायपुर एम्स.....एडवांस्ड कार्डियक कैथ लैब की सुविधा का किया उद्घाटन....ट्रामा इमरजेंसी समेत आयुष ब्लॉक का किया निरीक्षण...मरीजों के साथ ही डीएम कॉर्डियोलॉजी के चिकित्सा छात्रों को ट्रेनिंग में मिलेगी सुविधा..... छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, एम्स के कार्यकारी निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (रिटायर्ड) भी मौजूद....
जशपुर: मवेशियों की तस्करी करते आरोपी पकड़ाए
कुख्यात गौ तस्कर समीम खान और बिलाल शाह गिरफ्तार
पिकअप में 11 मवेशियों की कर रहे थे तस्करी
छत्तीसगढ़ से झारखंड 11 मवेशियों की कर रहे थे तस्करी
आरोपी नदी में छलांग लगाकर भागने की किए थे कोशिश
लोदाम थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा की घटना
रायपुर ब्रेकिंग
हरेली तिहार पर राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के निवास में कार्यक्रम का आयोजन,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम में हुए शामिल,
उपमुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू , सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद,
मंत्री टंक राम वर्मा के छत्तीसगढ़ी गीत ने मोहा सब का मन,
छत्तीसगढ़ी रंग में रंगा पूरा बंगला ,
सागर: शाहपुर में हुए हादसे का मामला
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हादसे पर जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने X पर पोस्ट कर लिखा
सागर, मध्य प्रदेश में एक हृदय विदारक है
हादसे में मासूम बच्चों की मृत्यु का समाचार से मन दुखी है
ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करेंगे
मैं घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं
भदरसा गैंग रेप मामले की जांच करने पहुंचा भाजपा का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अयोध्या पहुंचा तो उसने पीड़िता उसके परिवार के साथ डीएम और कप्तान से भी इस मामले पर फीड बैक लिया । पूरी स्थिति से अवगत होने के बाद यूपी सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने समाजवादी पार्टी पर न सिर्फ हमला बोला बल्कि सीधे तौर पर कहा कि अपराधी की जो संपत्ति डिमोलिश की गई है उसके अलावा भी कई नगर पंचायत और सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जे की बात सामने आई है उन सभी को डिमोलिश कर दिया जाएगा । इसी के साथ उन्होंने सबसे बड़ी बात करते हुए कहा कि अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा ।
बलौदाबाजार: गायों की मौत का मामला
पुलिस ने 4 आरोपी को किया है गिरफ्तार
गिरफ्तारी के विरोध में लवन थाने पहुंचे ग्रामीण
मरदा गांव के सैकड़ो ग्रामीण ने थाने में सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने गिरफ्तार ग्रामीण को छोड़ने की कर रहे मांग
लवन थाने में पुलिस बल समेत SDOP मौजूद
दिल्ली: मौसम की स्थिति पर IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, "मानसून अपने सक्रिय दौर में है... हमारा अनुमान है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और गुजरात, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में अत्यधिक भारी वर्षा होगी जिसे लेकर हमने रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है... दिल्ली-NCR में आने वाले दो दिनों में वर्षा नहीं होने वाली..."
#WATCH दिल्ली: मौसम की स्थिति पर IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, "मानसून अपने सक्रिय दौर में है... हमारा अनुमान है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और गुजरात, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में अत्यधिक भारी वर्षा होगी जिसे लेकर हमने रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है...… pic.twitter.com/R0hwUulRuH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "...मैंने डॉक्टरों की कमी के बारे में अप्रैल में एलजी विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र लिखा था... विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है... मैंने फिर से एक पत्र लिखा जिसमें डॉक्टरों को अनुबंध के आधार पर भर्ती करने का सुझाव दिया गया क्योंकि यूपीएससी परीक्षा प्रक्रिया समय लेने वाली है... लेकिन फिर भी, उन्होंने डॉक्टरों को अनुबंध पर भर्ती करने का कोई आदेश नहीं दिया।"
#WATCH दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "...मैंने डॉक्टरों की कमी के बारे में अप्रैल में एलजी विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र लिखा था... विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है... मैंने फिर से एक पत्र लिखा जिसमें डॉक्टरों को अनुबंध के आधार पर भर्ती करने का सुझाव दिया गया… pic.twitter.com/iczxrjew0M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
भोपाल
पुराने भोपाल में नशे में धुत लग्जरी गाड़ी सवार का वीडियो वायरल
तेज़ रफ़्तार गाड़ी चालक ने मारी मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर
लोगो ने पीछा कर तोड़े गाड़ी के कांच, बीच सड़क चलता रहा देर तक हंगामा
नशे में गाड़ी भगाते कार चालक की चपेट में आने से बचे कई लोग और गाड़ियां
देहरादून: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया, "हालात पूरी तरह सामान्य है, केदारनाथ-गौरीकुंड के बीच कोई खतरा नहीं है। वहां मार्ग बाधित है जिसके कारण लोग वहां रुके हैं लेकिन वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। कल तक 9099 लोगों को निकाला गया था, आज अभी तक 800 लोगों को निकाला गया है... हमने हेलिकॉप्टर की संख्या बढ़ा दी है। MI17 और चिनूक हेलिकॉप्टर लोगों को निकाल नहीं पा रहा क्योंकि वहां मौसम खराब है लेकिन लिनचोली से लोगों को नीचे लाया जा रहा है... प्रदेश में 31 जुलाई से अब तक 17 लोगों की मौत हुई है जिसमें से केदारनाथ में 2 लोगों की मौत हुई है। गौरीकुंड और केदारनाथ में कनेक्टिविटी न होने के कारण यह धारणा फैली कि वे लापता हैं लेकिन यह सूचना सही नहीं है। अधिकांश लोगों से संपर्क हो गया है, वर्तमान स्थिति यह है कि केदारनाथ में 2 लोगों की मौत हुई है और बाकी लोग सुरक्षित हैं...सोनप्रयाग में एक अस्थाई पुल का निर्माण शुरू हो चुका है। हमारा बचाव अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है..."
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया, "हालात पूरी तरह सामान्य है, केदारनाथ-गौरीकुंड के बीच कोई खतरा नहीं है। वहां मार्ग बाधित है जिसके कारण लोग वहां रुके हैं लेकिन वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। कल तक 9099 लोगों को निकाला गया था, आज अभी तक 800 लोगों… pic.twitter.com/P2J0fYRxJZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
भिंड
दुष्कर्म पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आरोपी ने राजीनामा के लिए बना रहा था दबाव
परिजनों ने भिंड भांडेर रोड पर किया चक्का जाम
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी और पुलिस फोर्स
एडिशनल एसपी ने ASI किया पुलिस लाइन में अटैच
शादी का झांसा देककर किया था दुष्कर्म
दबोह थाना क्षेत्र के देवरी गांव का मामला
महाराष्ट्र: पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवासे ने कहा, "खड़कवासला बांध से 36,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण सिंहगढ़ रोड, एकता नगर में जलभराव हो रहा है। हमने 125 लोगों को स्थानांतरित कर दिया है... आने वाले तीन दिनों में जलग्रह क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया गया है... यहां महापालिका, आर्मी की टीमें तैनात हैं और 8 नावों की भी व्यवस्था भी की गई है जिसके जरिए जहां भी जलभराव हो रहा है वहां से लोगों को स्थानांतरित किया जा रहा है।"
#WATCH महाराष्ट्र: पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवासे ने कहा, "खड़कवासला बांध से 36,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण सिंहगढ़ रोड, एकता नगर में जलभराव हो रहा है। हमने 125 लोगों को स्थानांतरित कर दिया है... आने वाले तीन दिनों में जलग्रह क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया… pic.twitter.com/ME51t7sCjs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश: मनाली-लद्दाख रोड पर दो अगस्त को बादल फटने से कुपाता ब्रिज और बेली ब्रिज को नुकसान पहुंचा। बहाली का काम जारी है। वीडियो ड्रोन से ली गई है।
#WATCH लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश: मनाली-लद्दाख रोड पर दो अगस्त को बादल फटने से कुपाता ब्रिज और बेली ब्रिज को नुकसान पहुंचा। बहाली का काम जारी है। वीडियो ड्रोन से ली गई है। pic.twitter.com/FJpOS1kpPG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
हिमाचल प्रदेश: दारचा-शिंकू LA रोड 126 आरसीसी बीआरओ, OIC कैप्टन आशुतोष गडेकर ने कहा, "यह 2 अगस्त रात बादल फटने के बाद यहां पर कुपाता ब्रिज जो निर्माणाधीन था और एक बेली ब्रिज जिसे नुकसान बह गया है... हमारी टीम लगी हुई है इसे जल्द ठीक किया जाएगा। हम शाम तक रास्ता खोल देंगे और नया ब्रिज लॉन्च करेंगे..."
#WATCH हिमाचल प्रदेश: दारचा-शिंकू LA रोड 126 आरसीसी बीआरओ, OIC कैप्टन आशुतोष गडेकर ने कहा, "यह 2 अगस्त रात बादल फटने के बाद यहां पर कुपाता ब्रिज जो निर्माणाधीन था और एक बेली ब्रिज जिसे नुकसान बह गया है... हमारी टीम लगी हुई है इसे जल्द ठीक किया जाएगा। हम शाम तक रास्ता खोल देंगे और… https://t.co/cWf5x6rwYt pic.twitter.com/td9o0SVy2k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
भोपाल
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान...
सागर घटना को लेकर बोले पटवारी..
प्रशासन की लापरवाही के कारण घटना हुई..
सरकारी तंत्र के द्वारा घटना हुई है...
भ्रष्टाचार की यह सरकार है..
मैं खुद सागर जाऊंगा..
पीड़ित परिवारों से मुलाकात करूंगा...
25 - 25 लाख मुआवजा सरकार को देना चाहिए...
लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश: मनाली-लद्दाख रोड पर दो अगस्त को बादल फटने से कुपाता ब्रिज और बेली ब्रिज को नुकसान पहुंचा।
#WATCH लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश: मनाली-लद्दाख रोड पर दो अगस्त को बादल फटने से कुपाता ब्रिज और बेली ब्रिज को नुकसान पहुंचा। pic.twitter.com/31N4tNmahy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि विपक्ष को जो करना है करने दीजिए, 2029 में NDA आएगा, मोदी जी आएंगे। उन्हें (विपक्ष को) पता नहीं है कि कांग्रेस को 3 चुनावों में जितनी सीटें मिली थीं, उससे कहीं ज्यादा सीटें इस चुनाव में बीजेपी ने जीती हैं... ये लोग जो अस्थिरता फैलाना चाहते हैं, बार-बार कहते हैं कि ये सरकार चलने वाली नहीं है। मैं उन्हें भरोसा दिलाने आया हूं कि सरकार न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि अगली सरकार NDA की होगी और विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहेगी और विपक्ष में ठीक से काम करने का तरीका सीखेगी।
#WATCH चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि विपक्ष को जो करना है करने दीजिए, 2029 में NDA आएगा, मोदी जी आएंगे। उन्हें (विपक्ष को) पता नहीं है कि कांग्रेस को 3 चुनावों में जितनी सीटें मिली थीं, उससे कहीं ज्यादा सीटें इस चुनाव में बीजेपी ने… pic.twitter.com/tTMZlI50P7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
Today Live News and Updates 04 August 2024:सागर। मध्य प्रदेश के सागर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें मंदिर के पास की दीवार गिरने से करीब 9 बच्चो की मौत हो गई। मृतकों की उम्र 9 से 19 के बीच बताई जा रही है। वहीं 4 बच्चे घायल हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ये घटना रहली विधानसभा के सानौधा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन हो रहा था। सीएम ने ऐलान किया है कि मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि सागर, मध्य प्रदेश में एक हृदय विदारक दुर्घटना में अनेक मासूम बच्चों की मृत्यु के समाचार से मन दुखी है। मैं प्रार्थना करती हूं कि ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
सागर, मध्य प्रदेश में एक हृदय विदारक दुर्घटना में अनेक मासूम बच्चों की मृत्यु के समाचार से मन दुखी है। मैं प्रार्थना करती हूं कि ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 4, 2024
यूपी में नजूल संपत्ति कानूनः विपक्ष ही नहीं ‘अपनों’ के विरोध के चलते भले ही विधान परिषद (उच्च सदन) में बहुमत होने के बावजूद उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति (लोक प्रयोजनार्थ प्रबंध और उपयोग) विधेयक-2024 को अभी पारित नहीं कराया गया है लेकिन योगी सरकार अंततः इस कानून को लागू करने में पीछे हटते नहीं दिखाई दे रही है। सरकार का मानना है कि पूर्व की सरकारों में अरबों रुपये की नजूल जमीन को कौड़ियों में फ्रीहोल्ड करने का बड़ा खेल किया जाता रहा है। इसमें लिप्त भू-माफिया से लेकर नेता और नौकरशाह ही जनहित को ढाल बनाकर अपने हितों को साधने के लिए विरोध कर रहे हैं। कानून के लागू होने से न केवल अरबों रुपये की नजूल जमीन का सार्वजनिक हित में इस्तेमाल किया जा सकेगा बल्कि पूर्व में गड़बड़ी कर नजूल जमीन को फ्रीहोल्ड कराने का खेल भी उजागर होगा।
कवर्धा: रानीदहरा वॉटरफॉल में डूबा युवक
युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था वॉटरफॉल
वॉटरफॉल में नहाने के दौरान हुआ हादसा
सूचना के बाद भी नहीं पहुंची NDRF की टीम
बेमेतरा निवासी तुषार साहू है डिप्टी CM अरूण साव का भांजा
बोड़ला पुलिस शाम से कर रही है तलाश
जब MLA बन गई TEACHER....
स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचीं MLA तो याद आए पुराने दिन....
BETUL की घोड़ाडोंगरी विधानसभा से MLA गंगा बाई उईके का शिक्षक से एमएलए बनने का सफर....
स्कूल में बच्चों को पढ़ाने लगी MLA गंगा बाई उईके...
गंगा बाई जिस स्कूल में रही टीचर निरीक्षण के दौरान उसी स्कूल के बच्चो को पढ़ाया...
विधायक बनने के पहले सरकारी शिक्षक रही है गंगा बाई...
मध्यप्रदेश मौसम अपडेट
अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग का हाई अलर्ट
शिवपुरी/कुनो, गुना, श्योपुर कलां, अशोकनगर, राजगढ़, आगर नीमच, मंदसौर/गांधी सागर_बांध, रतलाम/धोलावाड, नर्मदापुरम, रायसेन/ में बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना..
भीमबेटिका/सांची, हरदा, उज्जैन/महाकालेश्वर, शाजापुर के साथ खंडवा/ओंकारेश्वर, बुरहानपुर, देवास, विदिशा/उदयगिरि, सागर, दमोह, बैतूल, पचमढ़ी, धार/मांडू, झाबुआ, बड़वानी, दक्षिण ग्वालियर में मध्यम बारिश की संभावना
भोपाल/बैरागढ़ सीहोर, उत्तरी ग्वालियर, अलीराजपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना/पेंच, निवाड़ी/ओरछा, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना/टीआर, कटनी, जबलपुर/भेड़ाघाट, नरसिंगपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, इंदौर में हल्की बारिश की संभावना
भोपाल
कोहेफिजा में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने वाले बदमाशो ने किया सरेंडर..
विदिशा के सिविल लाइन थाने में पहुंचे बदमाश
चार में से 03 आरोपियों ने किया सरेंडर, फिरोज बाबा, आदिल बच्चा, शाहिद इटारसी फिलहाल पुलिस गिरफ्त में, एक अभी फरार
भोपाल के जहांगीराबाद के नामी निगरानीशुदा बदमाश है तीनो आरोपी
बीजापुर: बीजेपी नेता अजय सिंह गिरफ्तार
अजय सिंह ने आदिवासी युवक के साथ की थी गाली गलौज
सर्व आदिवासी समाज ने की थी अजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग
सर्व आदिवासी समाज ने किया था प्रदर्शन और कलेक्ट्रेट का घेराव
पुलिस ने बीजेपी नेता को न्यायिक रिमांड पर भेजा दंतेवाड़ा
आयुष और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव पहुंचें रायपुर एम्स.....एडवांस्ड कार्डियक कैथ लैब की सुविधा का किया उद्घाटन....ट्रामा इमरजेंसी समेत आयुष ब्लॉक का किया निरीक्षण...मरीजों के साथ ही डीएम कॉर्डियोलॉजी के चिकित्सा छात्रों को ट्रेनिंग में मिलेगी सुविधा..... छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, एम्स के कार्यकारी निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (रिटायर्ड) भी मौजूद....
जशपुर: मवेशियों की तस्करी करते आरोपी पकड़ाए
कुख्यात गौ तस्कर समीम खान और बिलाल शाह गिरफ्तार
पिकअप में 11 मवेशियों की कर रहे थे तस्करी
छत्तीसगढ़ से झारखंड 11 मवेशियों की कर रहे थे तस्करी
आरोपी नदी में छलांग लगाकर भागने की किए थे कोशिश
लोदाम थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा की घटना
रायपुर ब्रेकिंग
हरेली तिहार पर राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के निवास में कार्यक्रम का आयोजन,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम में हुए शामिल,
उपमुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू , सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद,
मंत्री टंक राम वर्मा के छत्तीसगढ़ी गीत ने मोहा सब का मन,
छत्तीसगढ़ी रंग में रंगा पूरा बंगला ,
सागर: शाहपुर में हुए हादसे का मामला
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हादसे पर जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने X पर पोस्ट कर लिखा
सागर, मध्य प्रदेश में एक हृदय विदारक है
हादसे में मासूम बच्चों की मृत्यु का समाचार से मन दुखी है
ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करेंगे
मैं घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं
भदरसा गैंग रेप मामले की जांच करने पहुंचा भाजपा का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अयोध्या पहुंचा तो उसने पीड़िता उसके परिवार के साथ डीएम और कप्तान से भी इस मामले पर फीड बैक लिया । पूरी स्थिति से अवगत होने के बाद यूपी सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने समाजवादी पार्टी पर न सिर्फ हमला बोला बल्कि सीधे तौर पर कहा कि अपराधी की जो संपत्ति डिमोलिश की गई है उसके अलावा भी कई नगर पंचायत और सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जे की बात सामने आई है उन सभी को डिमोलिश कर दिया जाएगा । इसी के साथ उन्होंने सबसे बड़ी बात करते हुए कहा कि अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा ।
बलौदाबाजार: गायों की मौत का मामला
पुलिस ने 4 आरोपी को किया है गिरफ्तार
गिरफ्तारी के विरोध में लवन थाने पहुंचे ग्रामीण
मरदा गांव के सैकड़ो ग्रामीण ने थाने में सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने गिरफ्तार ग्रामीण को छोड़ने की कर रहे मांग
लवन थाने में पुलिस बल समेत SDOP मौजूद
दिल्ली: मौसम की स्थिति पर IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, "मानसून अपने सक्रिय दौर में है... हमारा अनुमान है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और गुजरात, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में अत्यधिक भारी वर्षा होगी जिसे लेकर हमने रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है... दिल्ली-NCR में आने वाले दो दिनों में वर्षा नहीं होने वाली..."
#WATCH दिल्ली: मौसम की स्थिति पर IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, "मानसून अपने सक्रिय दौर में है... हमारा अनुमान है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और गुजरात, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में अत्यधिक भारी वर्षा होगी जिसे लेकर हमने रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है...… pic.twitter.com/R0hwUulRuH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "...मैंने डॉक्टरों की कमी के बारे में अप्रैल में एलजी विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र लिखा था... विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है... मैंने फिर से एक पत्र लिखा जिसमें डॉक्टरों को अनुबंध के आधार पर भर्ती करने का सुझाव दिया गया क्योंकि यूपीएससी परीक्षा प्रक्रिया समय लेने वाली है... लेकिन फिर भी, उन्होंने डॉक्टरों को अनुबंध पर भर्ती करने का कोई आदेश नहीं दिया।"
#WATCH दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "...मैंने डॉक्टरों की कमी के बारे में अप्रैल में एलजी विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र लिखा था... विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है... मैंने फिर से एक पत्र लिखा जिसमें डॉक्टरों को अनुबंध के आधार पर भर्ती करने का सुझाव दिया गया… pic.twitter.com/iczxrjew0M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
भोपाल
पुराने भोपाल में नशे में धुत लग्जरी गाड़ी सवार का वीडियो वायरल
तेज़ रफ़्तार गाड़ी चालक ने मारी मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर
लोगो ने पीछा कर तोड़े गाड़ी के कांच, बीच सड़क चलता रहा देर तक हंगामा
नशे में गाड़ी भगाते कार चालक की चपेट में आने से बचे कई लोग और गाड़ियां
देहरादून: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया, "हालात पूरी तरह सामान्य है, केदारनाथ-गौरीकुंड के बीच कोई खतरा नहीं है। वहां मार्ग बाधित है जिसके कारण लोग वहां रुके हैं लेकिन वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। कल तक 9099 लोगों को निकाला गया था, आज अभी तक 800 लोगों को निकाला गया है... हमने हेलिकॉप्टर की संख्या बढ़ा दी है। MI17 और चिनूक हेलिकॉप्टर लोगों को निकाल नहीं पा रहा क्योंकि वहां मौसम खराब है लेकिन लिनचोली से लोगों को नीचे लाया जा रहा है... प्रदेश में 31 जुलाई से अब तक 17 लोगों की मौत हुई है जिसमें से केदारनाथ में 2 लोगों की मौत हुई है। गौरीकुंड और केदारनाथ में कनेक्टिविटी न होने के कारण यह धारणा फैली कि वे लापता हैं लेकिन यह सूचना सही नहीं है। अधिकांश लोगों से संपर्क हो गया है, वर्तमान स्थिति यह है कि केदारनाथ में 2 लोगों की मौत हुई है और बाकी लोग सुरक्षित हैं...सोनप्रयाग में एक अस्थाई पुल का निर्माण शुरू हो चुका है। हमारा बचाव अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है..."
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया, "हालात पूरी तरह सामान्य है, केदारनाथ-गौरीकुंड के बीच कोई खतरा नहीं है। वहां मार्ग बाधित है जिसके कारण लोग वहां रुके हैं लेकिन वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। कल तक 9099 लोगों को निकाला गया था, आज अभी तक 800 लोगों… pic.twitter.com/P2J0fYRxJZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
भिंड
दुष्कर्म पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आरोपी ने राजीनामा के लिए बना रहा था दबाव
परिजनों ने भिंड भांडेर रोड पर किया चक्का जाम
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी और पुलिस फोर्स
एडिशनल एसपी ने ASI किया पुलिस लाइन में अटैच
शादी का झांसा देककर किया था दुष्कर्म
दबोह थाना क्षेत्र के देवरी गांव का मामला
महाराष्ट्र: पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवासे ने कहा, "खड़कवासला बांध से 36,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण सिंहगढ़ रोड, एकता नगर में जलभराव हो रहा है। हमने 125 लोगों को स्थानांतरित कर दिया है... आने वाले तीन दिनों में जलग्रह क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया गया है... यहां महापालिका, आर्मी की टीमें तैनात हैं और 8 नावों की भी व्यवस्था भी की गई है जिसके जरिए जहां भी जलभराव हो रहा है वहां से लोगों को स्थानांतरित किया जा रहा है।"
#WATCH महाराष्ट्र: पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवासे ने कहा, "खड़कवासला बांध से 36,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण सिंहगढ़ रोड, एकता नगर में जलभराव हो रहा है। हमने 125 लोगों को स्थानांतरित कर दिया है... आने वाले तीन दिनों में जलग्रह क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया… pic.twitter.com/ME51t7sCjs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश: मनाली-लद्दाख रोड पर दो अगस्त को बादल फटने से कुपाता ब्रिज और बेली ब्रिज को नुकसान पहुंचा। बहाली का काम जारी है। वीडियो ड्रोन से ली गई है।
#WATCH लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश: मनाली-लद्दाख रोड पर दो अगस्त को बादल फटने से कुपाता ब्रिज और बेली ब्रिज को नुकसान पहुंचा। बहाली का काम जारी है। वीडियो ड्रोन से ली गई है। pic.twitter.com/FJpOS1kpPG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
हिमाचल प्रदेश: दारचा-शिंकू LA रोड 126 आरसीसी बीआरओ, OIC कैप्टन आशुतोष गडेकर ने कहा, "यह 2 अगस्त रात बादल फटने के बाद यहां पर कुपाता ब्रिज जो निर्माणाधीन था और एक बेली ब्रिज जिसे नुकसान बह गया है... हमारी टीम लगी हुई है इसे जल्द ठीक किया जाएगा। हम शाम तक रास्ता खोल देंगे और नया ब्रिज लॉन्च करेंगे..."
#WATCH हिमाचल प्रदेश: दारचा-शिंकू LA रोड 126 आरसीसी बीआरओ, OIC कैप्टन आशुतोष गडेकर ने कहा, "यह 2 अगस्त रात बादल फटने के बाद यहां पर कुपाता ब्रिज जो निर्माणाधीन था और एक बेली ब्रिज जिसे नुकसान बह गया है... हमारी टीम लगी हुई है इसे जल्द ठीक किया जाएगा। हम शाम तक रास्ता खोल देंगे और… https://t.co/cWf5x6rwYt pic.twitter.com/td9o0SVy2k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
भोपाल
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान...
सागर घटना को लेकर बोले पटवारी..
प्रशासन की लापरवाही के कारण घटना हुई..
सरकारी तंत्र के द्वारा घटना हुई है...
भ्रष्टाचार की यह सरकार है..
मैं खुद सागर जाऊंगा..
पीड़ित परिवारों से मुलाकात करूंगा...
25 - 25 लाख मुआवजा सरकार को देना चाहिए...
लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश: मनाली-लद्दाख रोड पर दो अगस्त को बादल फटने से कुपाता ब्रिज और बेली ब्रिज को नुकसान पहुंचा।
#WATCH लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश: मनाली-लद्दाख रोड पर दो अगस्त को बादल फटने से कुपाता ब्रिज और बेली ब्रिज को नुकसान पहुंचा। pic.twitter.com/31N4tNmahy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि विपक्ष को जो करना है करने दीजिए, 2029 में NDA आएगा, मोदी जी आएंगे। उन्हें (विपक्ष को) पता नहीं है कि कांग्रेस को 3 चुनावों में जितनी सीटें मिली थीं, उससे कहीं ज्यादा सीटें इस चुनाव में बीजेपी ने जीती हैं... ये लोग जो अस्थिरता फैलाना चाहते हैं, बार-बार कहते हैं कि ये सरकार चलने वाली नहीं है। मैं उन्हें भरोसा दिलाने आया हूं कि सरकार न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि अगली सरकार NDA की होगी और विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहेगी और विपक्ष में ठीक से काम करने का तरीका सीखेगी।
#WATCH चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि विपक्ष को जो करना है करने दीजिए, 2029 में NDA आएगा, मोदी जी आएंगे। उन्हें (विपक्ष को) पता नहीं है कि कांग्रेस को 3 चुनावों में जितनी सीटें मिली थीं, उससे कहीं ज्यादा सीटें इस चुनाव में बीजेपी ने… pic.twitter.com/tTMZlI50P7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024