Home » Breaking-news » Today Live News and Updates 22 July 2024 : Farmers made a big announcement, will do tractor march across India, copy of new criminal law will be burnt
Today Live News and Updates 22 July 2024 : तीन नए क्रिमिनल लॉ के खिलाफ किसान अब दिल्ली की ओर कूच करने की तैयारी में है। किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से इसका ऐलान किया गया है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसानों की ओर से देशभर में ट्रैक्टर मार्च की घोषणा की गई है।
Today Live News and Updates 22 July 2024: कोयंबटूर: NEET मुद्दे पर तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा, “SC ने भी इस तथ्य का उल्लेख किया है कि जो कुछ भी हुआ वह एक स्थानीय मुद्दा था और इसे नियंत्रित किया गया था। तमिलनाडु के विपक्षी सदस्यों को यह समझने की जरूरत है कि NEET से पहले यहां परीक्षा कैसे आयोजित की गई थी… राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया है और सुधार लाए जाएंगे…”
#WATCH | Coimbatore: On the NEET issue, Tamil Nadu BJP President K Annamalai says, “The SC has also mentioned this fact that whatever happened was a localised issue and it was contained. Opposition members from Tamil Nadu need to understand how the exam was conducted here before… pic.twitter.com/KX4kBoOhHX
— ANI (@ANI) July 22, 2024
मनेन्द्रगढ़- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा
इलाज में लापरवाही को लेकर नाराज हुए लोग
बीमार युवती की इलाज के दौरान हुई मौत
नायब तहसीलदार की टिप्पणी के बाद नाराजगी
सिटी कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची
ग्वालियर
कार की चपेट में आई बाईक सवार दंपति,
पत्नी की हुई मौके पर ही मौत,
पति मामूली रूप से हुआ चोटिल,
तेज रफ्तार कार ने पीछे से मारी टक्कर,
घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद,
सीसीटीवी फुटेज आया सामने,
गिर्राज जी मंदिर की परिक्रमा करके लौट रही थी बाईक सवार दंपति,
बिजौली थाना क्षेत्र के हसनपुर चौराहे के समीप की घटना,
ग्राम भेलाकला निवासी कैलाशी बाई की हुई मौत,
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को पकड़कर कार जप्त की।
दतिया- उड़ीना पावर हाउस में लगी आग
ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर में हुआ ब्लास्ट
आग लगने से धू धू कर जला ट्रांसफार्मर
दतिया-
शहर के होटल संचालकों पर कलेक्टर ने की कार्रवाई
होटल में फायर उपकरण नहीं होने पर लगाया जुर्माना
3 होटल संचालकों पर 10 लाख से ज्यादा रुपए का जुर्माना ठोका
पहले भी 3 होटल संचालकों पर हो चुकी है कार्रवाई
IAS सर्जना यादव SDM बिछिया जिला मंडला का ट्रांसफर..
अपर कलेक्टर जबलपुर के पद पर सर्जना यादव का ट्रांसफर...
रायसेन-
पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा
मजदूरों से भरा हुआ था वाहन
25 से ज्यादा मजदूर हुए घायल
2 मजदूर की हालत गंभीर
घायलों को गैरतगंज अस्पताल में किया भर्ती
गढ़ी पुलिस चौकी क्षेत्र की घटना
मंत्री नागर सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया गया...
बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बुलाया दिल्ली.....
वन एवं पर्यावरण विभाग छिनने से हैं नाराज..
मुख्यमंत्री निवास में BJP विधायक दल की बैठक शुरू
मानसून सत्र में कल की रणनीति पर होगी चर्चा
सत्र के पहले दिन आज विपक्ष ने किया खूब हंगामा
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ट्वीट किया, "नशा मुक्त त्रिपुरा की ओर एक और कदम। नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी की लड़ाई को मजबूत करते हुए, त्रिपुरा पुलिस ने धर्मनगर में 10,000 याबा टैबलेट जब्त किए। पड़ोसी राज्य के एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, दो वाहन भी जब्त किए गए हैं।"
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ट्वीट किया, "नशा मुक्त त्रिपुरा की ओर एक और कदम। नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी की लड़ाई को मजबूत करते हुए, त्रिपुरा पुलिस ने धर्मनगर में 10,000 याबा टैबलेट जब्त किए। पड़ोसी राज्य के एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया है।… pic.twitter.com/T0GVMN4CiP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024
दिल्ली
टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की मुलाकत,
ग्वालियर-चंबल के स्थानीय विधायक ओर मंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकत,
ग्वालियर चम्बल संभाग के रेलवे क्षेत्र में विकास,
आईटी हब बनाने के लिए अश्विनी वैष्णव से मिले,
आईटी मिनिस्टर से ग्वालियर में आईटी कांक्लेव के आयोजन की आयोजन की करी मांग,
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के निर्माण की गति को तेज करने पर भी की चर्चा,
चंदेरी से ललितपुर वाया पिपरई 80 किलोमीटर की नई रेल लाइन की स्वीकृत करने की माँग,
झाँसी - शिवपुरी से लेकर सवाई माधोपुर पर तक की नई रेल लाइन के निर्माण की भी माँग,
सिंधिया ने क्या क्या की माँगे:
2013 से चली आ रही माँग चंदेरी से लिलतपुर वाया पिपरई 80 किलोमीटर ली नई रेल लाइन की स्वीकृत
बिराल नगर रेलवे स्टेशन का हो पुनः निर्माण , बिराल नगर रेलवे स्टेशन पर रुके और ट्रेने
गुना-अशोकनगर स्टेट हाईवे पर सिंहवासा रेलवे क्रॉसिंग पर नए आरओबी का निर्माण
झाँसी - शिवपुरी से लेकर सवाई माधोपुर पर तक हो नई रेल लाइन का निर्माण
ग्वालियर गुना इंटरसिटी रात में भी चलाई जाए
कोटा इंदौर एक्सप्रेस गुना में भी रुके
सिवनी-
जिले में बारिश के चलते स्कूल रहेगी बंद
नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल रहेगी बंद
23 और 24 जुलाई को नहीं खुलेंगे स्कूल
कलेक्टर संस्कृति जैन ने आदेश जारी किया
दिल्ली: सरकारी कर्मचारी अब RSS की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे वाले फैसले पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "...मैं इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से अभिनंदन करता हूं। संघ साधारण संगठन नहीं है। राष्ट्रीय पुन निर्माण का आंदोलन है। अपने देश के लिए जीने वाले चरित्रवान, ईमानदार, कर्मठ, परिश्रमी और सबके लिए जीने वाले देशभक्त कार्यकर्ताओं को संघ तैयार करता है और ऐसे कार्यकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर उत्कृष्ट नेतृत्व करते हैं... कांग्रेस ने पूर्वाग्रह से त्रस्त होकर केंद्र सरकार के कर्मचारियों पर जो प्रतिबंध लगाया था वो हट गया है। इसका लाभ देश को होगा..."
#WATCH दिल्ली: सरकारी कर्मचारी अब RSS की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे वाले फैसले पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "...मैं इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से अभिनंदन करता हूं। संघ साधारण संगठन नहीं है। राष्ट्रीय पुन निर्माण का आंदोलन है। अपने देश के लिए जीने… pic.twitter.com/k4xJm2fmy7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024
दिल्ली: कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश संसद सत्र में उठाए जाने वाली रणनीति और मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पहुंचे।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश संसद सत्र में उठाए जाने वाली रणनीति और मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पहुंचे। pic.twitter.com/OFbQs2gk38
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024
बिलासपुर-
बैंक कर्मचारियों से मारपीट का मामला
मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने केबिन में घुसकर की थी मारपीट
घटना का CCTV फूटेज आया था सामने
ऋण संबंधी जानकारी को लेकर की थी मारपीट
तखतपुर पुलिस की कार्रवाई
अंबिकापुर-
मैनपाट के ढोंढाडीह गांव पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर ने स्कूल का किया निरीक्षण
मछली नदी पार कर निरीक्षण करने पहुंचे
प्रशासनिक अमले के साथ 2 किमी पैदल चले
राजस्व, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी रहे मौजूद
राजिम-
बारिश से महानदी का जलस्तर बढ़ा
राजिम का त्रिवेणी संगम पूरी तरह से लबालब
निचले इलाकों में प्रशासन ने किया हाई अलर्ट जारी
लगातार बारिश से क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर
सीकासार जलाशय का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा
पबिया,पविया,पवीया जाति को ST में शामिल करने की मांग
पाव जाति के साथ शामिल करने का भेजा गया प्रस्ताव
CM विष्णु देव साय ने केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव
बीजापुर-
जिले में अब तक 936.9 मिमी.वर्षा दर्ज
जिले के सभी तहसीलों में एक जून से अब तक दर्ज की गई
इस दौरान सर्वाधिक वर्षा 1151.4 मिमी.
औसत वर्षा बीजापुर में दर्ज की गई है
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...यह प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है... मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जिस प्रकार का हमारा हॉस्पिटल का प्रबंधन चल रहा है उसमें किसी को कोई परेशानी ना हो... हमारी सरकार स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है... समय-समय पर निरीक्षण करने से विश्वास बनता है... "
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...यह प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है... मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जिस प्रकार का हमारा हॉस्पिटल का प्रबंधन चल रहा है उसमें किसी को कोई परेशानी ना हो... हमारी सरकार स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है... समय-समय पर निरीक्षण… https://t.co/C8UaNZ8XAq pic.twitter.com/9btrhqhFNn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024
कांवड़ यात्रा में नामपट्टिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, "...यूपी सरकार का यह आदेश अवैध और असंवैधानिक था...कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले लोगों का जब वे विश्राम के लिए रुकते हैं तो सभी जातियों और धर्मों के लोग उनका स्वागत करते हैं...हमें हमेशा एक-दूसरे के सामाजिक और धार्मिक समारोहों में हिस्सा लेने के लिए कहा जाता रहा है..."
#WATCH | On Supreme Court's verdict on 'nameplates in Kanwar Yatra', Congress leader Salman Khurshid says, "... This order by the UP government was illegal and unconstitutional... Those undertaking the 'Kanwar Yatra' are welcomed by people across castes and religions when they… pic.twitter.com/mb72oHbb1y
— ANI (@ANI) July 22, 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के राष्ट्रपति चुनाव से हटने पर, संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत और भाजपा नेता तरनजीत सिंह संधू कहते हैं, "...अमेरिका में भी, यह एक विशेष चुनाव था क्योंकि दो पुराने प्रतिद्वंद्वी (जो बिडेन और डोनाल्ड ट्रम्प) एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। इसलिए, बहुत उत्साह था... बहस (जो बिडेन और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच) के बाद, उससे पहले भी, राष्ट्रपति बिडेन के स्वास्थ्य के बारे में सवाल उठते रहे हैं और जबकि आधिकारिक तौर पर यह जुड़ा नहीं है, यह व्यापक रूप से माना जाता है कि स्वास्थ्य के मुद्दे - क्या वह पूरा कार्यकाल पूरा कर पाएंगे - इस पहलू ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर असर डाला और उन्होंने प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया। शायद, यह एक दुर्लभ घटना है जहां एक राष्ट्रपति जिसे पहले से ही प्राथमिक वोटों की संख्या मिल गई है, उसने कदम पीछे खींच लिए हैं। इसलिए, इस मायने में, यह एक बहुत ही दिलचस्प राजनीतिक विकास है।"
#WATCH | On US President Joe Biden pulling out of the Presidential election, former Ambassador of India to the United States & BJP leader Taranjit Singh Sandhu says, "...In the US also, this was a special election because two old rivals (Joe Biden and Donald Trump) were… pic.twitter.com/NEpQkB9JuU
— ANI (@ANI) July 22, 2024
चिरमिरी-
असामाजिक तत्वों ने घर में घुसकर लोगों से की मारपीट
घर का दरवाजा तोड़कर की मारपीट
बीच बचाव करने आई महिलाओं को भी डंडे से पीटा
घटना का CCTV फुटेज आया सामने
पूर्व MLA विनय जायसवाल ने थाना घेराव की दी चेतावनी
डोमनहिल क्षेत्र का मामला
कवर्धा-
ट्रेलर ने बाइक सवार 2 छात्र को कुचला
मौके पर दोनों छात्र की हुई मौत
आरोपी वाहन चालक ट्रेलर छोड़कर भागे
फरार चालक के तलाश में जुटी पुलिस
कुकदुर थाना के पोलमी की घटना
बलौदाबाजार- विधायक देवेंद्र यादव पहुंचे बालौदाबाजार
आगजनी हिंसा मामले में कोतवाली पुलिस करेगी पूछताछ
पूछताछ के लिए 3 बार विधायक को भेजा गया था नोटिस
BJP विधायक दल की बैठक आज शाम 7 बजे
मुख्यमंत्री निवास में विधायक दल की बैठक होगी
मानसून सत्र में कल की रणनीति पर होगी चर्चा
सत्र के पहले दिन आज विपक्ष ने किया खूब हंगामा
अलीराजपुर-
मंत्री नागरसिंह चौहान भोपाल के लिए रवाना
मंत्री जयदीप पटेल के साथ भोपाल हुए रवाना
समर्थक और अन्य पदाधिकारी भी साथ में मौजूद
मंत्री चौहान ने प्रदेश नेतृत्व से चर्चा करने की कही बात
पत्नी सांसद अनिता चौहान भी दिल्ली के लिए रवाना
विदिशा
दर्शन करने खड़े श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत
मंदिर में भारी भीड़ और गर्मी से हुई थी घबराहट
बेहोशी की हालत में अस्पताल में कराया था भर्ती
अस्पताल में इलाज के दौरान श्रद्धालु की हुई मौत
नीलकंठ महादेव मंदिर उदयपुर की घटना
कोरबा अपडेट-
सांप के कांटने से दंपति की मौत का मामला
गुस्साए ग्रामीणों ने कटघोरा चौक पर किया चक्काजाम
स्वास्थ्य अमले पर लापरवाही का लगा रहे आरोप
ग्रामीणों का आरोप बेहतर इलाज के अभाव में हुई मौत
वेंटिलेटर की सुविधा मिलती तो बच सकती थी जान
ग्रामीण BMO को हटाने की कर रहे है मांग
चक्काजाम होने से आवागमन भी हुआ बाधित
कटघोरा थाना क्षेत्र के मोहलाइनभांठा की घटना
कटनी-
जिला अस्पताल में महिला डॉ की तबियत बिगड़ी
अस्पताल में ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबियत
जिला अस्पताल के ICU में डॉक्टर है भर्ती
सिविल सर्जन यशवंत वर्मा पर लगाया था आरोप
डॉ ने मानसिक प्रताड़ना का लगाया था आरोप
कुछ दिन पहले महिला थाने में की थी शिकायत
एक माह में कई बार उच्च अधिकारियों से कर चुकी है शिकायत
श्योपुर- ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
मुरैना-श्योपुर मार्ग पर किया चक्काजाम
बिजली नहीं मिलने से नाराज है ग्रामीण
6 से अधिक गांवों के लोग प्रदर्शन में शामिल
ओछापुरा में कर रहे है प्रदर्शन
NEET-UG 2024 परीक्षा: सुप्रीम कोर्ट ने IIT दिल्ली के निदेशक को मंगलवार दोपहर 12 बजे तक परीक्षा में एक प्रश्न के सही उत्तर पर राय बनाने के लिए संबंधित विषय के तीन विशेषज्ञों की एक टीम गठित करने को कहा। कुछ छात्रों ने प्रश्न के दो विकल्पों के लिए अंक देने के NTA के फैसले को चुनौती दी। पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले मामले की सुनवाई कल यानी 23 जुलाई को जारी रहेगी।
NEET-UG 2024 परीक्षा: सुप्रीम कोर्ट ने IIT दिल्ली के निदेशक को मंगलवार दोपहर 12 बजे तक परीक्षा में एक प्रश्न के सही उत्तर पर राय बनाने के लिए संबंधित विषय के तीन विशेषज्ञों की एक टीम गठित करने को कहा।
कुछ छात्रों ने प्रश्न के दो विकल्पों के लिए अंक देने के NTA के फैसले को चुनौती… pic.twitter.com/3HasU41xXL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024
NEET-UG 2024 परीक्षा: सुप्रीम कोर्ट ने IIT दिल्ली के निदेशक को मंगलवार दोपहर 12 बजे तक परीक्षा में एक प्रश्न के सही उत्तर पर राय बनाने के लिए संबंधित विषय के तीन विशेषज्ञों की एक टीम गठित करने को कहा। कुछ छात्रों ने प्रश्न के दो विकल्पों के लिए अंक देने के NTA के फैसले को चुनौती दी। पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले मामले की सुनवाई कल यानी 23 जुलाई को जारी रहेगी।
दमोह -
मिशन अस्पताल में धर्मांतरण का मामला आया सामने
हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे थाने
अस्पताल प्रबंधन पर धर्मांतरण कराने का आरोप
अस्पताल के कर्मचारियों का धर्मांतरण कराने का आरोप
कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी
दिल्ली: SC द्वारा कांवड़ मार्ग पर स्थित भोजनालयों पर 'नेम-प्लेट' प्रदर्शित करने वाले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर रोक लगाने पर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, "यह फैसला बहुत गलत था... भाजपा के लोग केवल नफरत फैलाने और अपनी सरकार बचाने के लिए इस तरह के फैसले ले रहे हैं जिस पर न्यायालय ने रोक लगातर स्वागत योग्य काम किया है।"
#WATCH दिल्ली: SC द्वारा कांवड़ मार्ग पर स्थित भोजनालयों पर 'नेम-प्लेट' प्रदर्शित करने वाले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर रोक लगाने पर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, "यह फैसला बहुत गलत था... भाजपा के लोग केवल नफरत फैलाने और अपनी सरकार बचाने के लिए इस तरह के… pic.twitter.com/D0q8TjV6bH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024
राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 26 जुलाई तक बढ़ा दी है।
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में तेज़ बारिश हुई। वीडियो निजामुद्दीन इलाके से है।
विपक्षी सदस्यों ने गर्भगृह में आकर नारेबाजी शुरू की
मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से की इस्तीफे की मांग
गर्भगृह में लगातार नारेबाजी कर रहे हैं विपक्षी सदस्य
सभी कांग्रेसी विधायक हुए निलंबित
निलंबित होने के बाद भी नारेबाजी जारी
गर्भ गृह में नारेबाजी कर रहे कांग्रेसी विधायक
हैदराबाद, तेलंगाना: सुप्रीम कोर्ट के कांवड़ मार्ग पर स्थित भोजनालयों को मालिक का नाम प्रदर्शित करने के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर रोक लगाने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक का स्वागत करते हैं...यह असंवैधानिक था और कांग्रेस पार्टी ने पूरे विपक्ष के साथ मिलकर इसका विरोध किया था..."
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: सुप्रीम कोर्ट के कांवड़ मार्ग पर स्थित भोजनालयों को मालिक का नाम प्रदर्शित करने के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर रोक लगाने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक का स्वागत करते हैं...यह असंवैधानिक था और… pic.twitter.com/5yQcVO3h8s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के कांवड़ मार्ग पर स्थित भोजनालयों को मालिक का नाम प्रदर्शित करने के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर रोक लगाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "... जिस समय मुझे जानकारी मिली थी तभी मैंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट स्वयं इसे संज्ञान में ले और ऐसी कार्रवाई को रोके। जैसे दिया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, ये सांप्रदायिक राजनीति का दिया फड़फड़ा रहा है इसलिए ऐसे फैसले ले रहे हैं... सांप्रदायिक राजनीति खत्म होने जा रही है इसका दुख भाजपा को है।"
#WATCH दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के कांवड़ मार्ग पर स्थित भोजनालयों को मालिक का नाम प्रदर्शित करने के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर रोक लगाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "... जिस समय मुझे जानकारी मिली थी तभी मैंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट स्वयं इसे संज्ञान में ले… pic.twitter.com/NyvPd8MYAt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024
महंगी बिजली को लेकर उद्योगपतियों की बिजली विभाग के अधिकारियों से हुई चर्चा
उद्योगपतियों ने अधिकारियों के समक्ष अपना प्रस्ताव रखा
उद्योगपतियों का कहना सरकार और बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा सार्थक रही
निर्धारित दर में उद्योग चलाना मुश्किल
मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री से मिलकर बिजली की दरें कम करने की मांग कर चुके है उद्योगपति
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने NCP-SCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की।
आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 राज्यसभा में पेश किया गया
#WATCH आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 राज्यसभा में पेश किया गया। pic.twitter.com/A3NLkasenW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024
खरगोन
सावन के पहले सोमवार को शिवमय हुई धार्मिक नगरी महेश्वर
हजारों कावड़ यात्री मां नर्मदा का जल लेकर पैदल उज्जैन के लिए हुए रवाना
बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के नेतृत्व में हुए रवाना
विधायक गोलू शुक्ला और हजारों श्रद्धालु एक सप्ताह में पहुचेंगे उज्जैन
उज्जैन स्थित भगवान महांकाल का नर्मदा जल से करेंगे अभिषेक
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में घने काले बादल के साथ तेज बारिश हुई। वीडियो संसद भवन से है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, उपमुख्यमंत्री मल्लू रवि, सिंचाई मंत्री उत्तम रेड्डी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में घने काले बादल के साथ बारिश हुई। वीडियो संसद भवन से है।
शिमला: 3 नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "27 फरवरी को जिस प्रकार का भाजपा ने षड्यंत्र रचा और उसके बाद आम लोगों से संबंधित हमारा बजट प्रस्तुत होना था। खरीद फरोख्त की गई। उस राजनीति को जनता ने आईना दिखाया। हिमाचल की जनता ने कहा कि जनता के वोट से चुन कर जो सरकार लोकतंत्र के पर्व में बनाई जाती है उसे नोटों के दम से जो गिराने की कोशिश हुई उसका मुंह तोड़ जवाब जनता ने दिया। हम 40 विधायक 2022 में चुनकर आए, आज खुशी है कि हम फिर से 40 हो गए हैं।"
दिल्ली: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "हम निंदा करते हैं कि सरकार किस तरह से छात्रों के साथ नाइंसाफी कर रही है। पिछले सत्र में हमने NEET के विषय पर एक दिन चर्चा के लिए मांगा था लेकिन चर्चा नहीं होने दी गई। आज शिक्षा मंत्री सदन के पटल पर कहते हैं कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ...बिना जांच के संपूर्ण हुए आज उन्होंने NTA को क्लीन चीट दे दी है...छात्रों के हितों पर हम अपना संघर्ष जारी रखेंगे..."
सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ियां यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों को मालिकों के नाम लिखने के लिए कहने वाले सरकारी निर्देश पर रोक लगा दी है और कांवड़ियां यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों को मालिकों के नाम लिखने के लिए कहने वाले उनके निर्देश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकारों को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने उनसे जवाब मांगा है और मामले की सुनवाई 26 जुलाई को तय की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि खाद्य विक्रेताओं को मालिकों और कर्मचारियों के नाम लिखने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।
करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "...देश की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर यह पूर्ण रूप से खरा उतरने वाला बजट होगा। यह विकसित भारत की मजबूत नींव रखने वाला बजट होगा...हर वर्ग को इस बजट से लाभ मिलने वाला है...और मजबूती से देश आगे बढ़ने वाला है..."
गुजरात: सूरत में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखा गया। कई गाड़ियां पानी में बंद हो गई। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली: NEET मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मंत्री जी(केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान) को जवाब देना चाहिए। मंत्री जी ने सुप्रीम कोर्ट की बात की प्रधानमंत्री की बात की मगर मंत्री जी को शायद ये समझ नहीं आ रहा है और वो ये नहीं बता पा रहे हैं कि वो इस पर क्या कर रहे हैं। ये बहुत जरूरी मुद्दा है। हमने कहा था कि इस पर चर्चा होनी चाहिए लेकिन सरकार नहीं चाहती मगर हम इसे उठाते रहेंगे।"
आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 में वित्त वर्ष 2025 में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6.5-7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है, जिसमें जोखिम को संतुलित रखा गया है, तथा इस तथ्य को भी ध्यान में रखा गया है कि बाजार की अपेक्षाएं उच्च स्तर पर हैं।
श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "...दुख की बात यह है कि इन दोनों देशों में कुछ लोग ऐसे हैं जो शांति नहीं चाहते। हम शांति चाहते हैं। आप देख सकते हैं कि कितनी सेना आ रही है, लगभग 7,000 से अधिक जवान यहां पहाड़ी क्षेत्र में लाए गए हैं। भारत सरकार (पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए) तैयार नहीं होगी, जब तक आतंकवाद खत्म नहीं हो जाता, वह तैयार नहीं है, चाहे हम कितना भी चिल्लाएं, वे तैयार नहीं होंगे..."
दिल्ली: तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के सांसद अप्पाला नायडू कालीसेट्टी आज साइकिल से संसद पहुंचे।
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलीय समीक्षा बैठक की।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 पेश किया।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "चूंकि यह (NEET) एक व्यवस्थित मुद्दा है, तो आप इस मुद्दे को ठीक करने के लिए क्या कर रहे हैं? केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "...विपक्ष के नेता का यह कहना कि देश की परीक्षा प्रणाली बकवास है...मैं इसकी कठोर शब्दों में निंदा करता हूं..."
मुंबई: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई। वे कुछ ही देर में श्रीलंका के लिए रवाना होंगे। भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक चलने वाली वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी, जिसमें 3-3 मैच होंगे।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "चूंकि यह (NEET) एक व्यवस्थित मुद्दा है, तो आप इस मुद्दे को ठीक करने के लिए क्या कर रहे हैं? केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "...विपक्ष के नेता का यह कहना कि देश की परीक्षा प्रणाली बकवास है...मैं इसकी कठोर शब्दों में निंदा करता हूं..."
नीट पेपर लीक के मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाएगी। जांच के बाद लोग जेल भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिसको सबसे ज्यादा नंबर मिले क्या उसकी लिस्ट जारी करेंगे।
भोपाल
आरएसएस से प्रतिबंध हटाने पर बोले पीसी शर्मा...
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान...
ये तो 1966 में आरएसएस पर बैन लगाया था...
और अटल जी सरकार के समय भी बैन था...
आरएसएस की टीचिंग कर्मचारियों को पढ़ाने का जरिया इन्होंने खोजा है...
लेकिन, कर्मचारी समाजदार है, वो खुद ही अवॉइड करेंगे...
क्योंकि सरकारें आती जाती रहती हैं, लेकिन कर्मचारी वहीं रहते हैं...
99 प्रतिशत नही जायेंगे, लेकिन जो लोग पहले से जाते थे वो तो जायेंगे...
जबलपुर- नर्मदानगर में हादसा
पडौसी की दीवार गिरने से मकान की छत गिरी
मलबे में दबने से दिव्यांग शख्श की मौत
घर में सो रहे 60 वर्षीय मोहन सिंह की मौत
परिजनों ने की पडौसी पर कार्यवाई और मुआवज़े की मांग
ग्वारीघाट थाना पुलिस जांच में जुटी।
भोपाल
आरएसएस से प्रतिबंध हटाने पर बोले पीसी शर्मा...
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान...
ये तो 1966 में आरएसएस पर बैन लगाया था...
और अटल जी सरकार के समय भी बैन था...
आरएसएस की टीचिंग कर्मचारियों को पढ़ाने का जरिया इन्होंने खोजा है...
लेकिन, कर्मचारी समाजदार है, वो खुद ही अवॉइड करेंगे...
क्योंकि सरकारें आती जाती रहती हैं, लेकिन कर्मचारी वहीं रहते हैं...
99 प्रतिशत नही जायेंगे, लेकिन जो लोग पहले से जाते थे वो तो जायेंगे...
छग विधानसभा के मानसून सत्र शुरू
रायपुर: छग विधानसभा के मानसून सत्र शुरू
दिवंगत सदस्य को दी जा रही श्रद्धांजलि
4 सदस्यों को दे जा रही श्रद्धांजलि
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने दिवंगत सदस्यों को दी श्रद्धांजली,
सीएम विष्णुदेव साय दे रहे श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आगाज, विपक्ष ने की सरकार को घेरने की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत के लोकतंत्र की जो गौरव यात्रा है उसमें ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में मैं देख रहा हूं। व्यक्तिगत रूप से मुझे और हमारे सभी साथियों के लिए भी ये अत्यंत गर्व का विषय है कि करीब 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आए और तीसरी पारी का पहला बजट रखें.... "
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत के लोकतंत्र की जो गौरव यात्रा है उसमें ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में मैं देख रहा हूं। व्यक्तिगत रूप से मुझे और हमारे सभी साथियों के लिए भी ये अत्यंत गर्व का विषय है कि करीब 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आए और तीसरी पारी… pic.twitter.com/o2InY06y7J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024
बीजापुर
इंद्रवती नदी का जल स्तर
तारलागुडा इलाका बना टापू
लगातार बारिश से तेलंगाना से संपर्क टूटा
रामपुरम के नेशनल हाइवे में सड़क पर पानी
हैदराबाद की यात्री बसे बाढ़ में फंसी
नाले के उस पार खड़ी बस और ट्रके
ब्लाक मुख्यालय भोपालपट्टनम से भी संपर्क टूटा
रायपुर ब्रेकिंग ,
छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ आज करेगा विधानसभा का घेराव ,
शिक्षक भर्ती और अन्य खाली पदों पर भर्ती की मांग को लेकर नया रायपुर में देंगे धरना ,
धरने के बाद विधानसभा घेराव के लिए निकलेंगे ,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज सावन का पहला सोमवार है। इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है। मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। आज पूरे देश की नजर इस पर है। यह एक सकारात्मक सत्र होना
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज सावन का पहला सोमवार है। इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है। मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। आज पूरे देश की नजर इस पर है। यह एक सकारात्मक सत्र होना… pic.twitter.com/Nr1qQ6crc6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “कल हमारी सर्वदलीय बैठक हुई थी और उसमें विपक्ष के सारे मुद्दे हमने नोट किए हैं. सरकार चर्चा के लिए तैयार है. जैसा कि राजनाथ सिंह ने कल कहा था कि सदन चले यह सबकी जिम्मेदारी है. हमने जो विकसित भारत बनाने का लक्ष्य लिया है, उसमें सभी मिलकर काम करेंगे तो अच्छा रहेगा.”
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "कल हमारी सर्वदलीय बैठक हुई थी और उसमें विपक्ष के सारे मुद्दे हमने नोट किए हैं...सरकार चर्चा के लिए तैयार है...जैसा कि राजनाथ सिंह ने कल कहा था कि सदन चले यह सबकी जिम्मेदारी है...हमने जो विकसित भारत बनाने का लक्ष्य लिया है,… pic.twitter.com/iAIeTcqpC6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024
रायपुर
विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू
सत्र को लेकर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
सत्र की पूरी तैयारी है, विपक्ष के हर सवालों का जवाब देंगे
एक सशक्त विपक्ष हो, तभी लोकतंत्र की खूबसूरती है
रायसेन-
साइबर ठगी का बड़ा मामला आया सामने
जिला शहरीय विकास अधिकरण अधिकारी से ठगी
बैंक खाते से करीब 10 लाख रुपए की ठगी
पत्नी को नॉमिनी बनाने के नाम पर आधार का OTP लिया
कोतवाली थाने और SP ऑफिस साइबर सेल से की शिकायत
दिल्ली-
कारगिल विजय दिवस पर द्रास जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को द्रास जाएंगे
कारगिल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
कारगिल विजय के 25 वर्ष हो रहे हैं पूरे
दिल्ली-
कांग्रेस ने की लोकसभा में चर्चा की मांग
NEET और NET मामले पर चर्चा की मांग
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया
सीमा की स्थिति और चीन के साथ भारी व्यापार घाटे पर चर्चा करने की मांग
केशकाल-
महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी का मामला
चोरी करने वाले का पुलिस को मिला सुराग
नीलगिरी के जंगल में मिला अंडर गारमेंट्स का ढेर
चिखलाडीही गांव के जंगल मिला अंडर गारमेंट्स का ढेर
पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
बीजापुर-
बाढ़ में फंसी 2 गर्भवती महिलाओं का रेस्क्यू
रेस्क्यू कर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया
गोंगला के आश्रित ग्राम कमकानार में फंसी थी महिलाएं
नगर सेना की टीम ने किया रेस्क्यू
छतरपुरः दुकानदारों को पंडित धीरेंद्र शास्त्री का अल्टीमेटम
बागेश्वर धाम में दुकानदारों को अल्टीमेटम
अगर नेम प्लेट नहीं लगाई तो कमेटी बनाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
10 दिन के भीतर दुकानों के बाहर लगवाएं नेम प्लेट
गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान मंच से दिया अल्टीमेटम
अब बागेश्वर धाम की दुकानों पर लगेगी नेम प्लेट
मनेंद्रगढ़ः सड़क किनारे मिला व्यक्ति का शव
धारदार हथियार से हत्या की आशंका
बिहारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास की घटना
सिटी कोतवाली क्षेत्र का मामला
कवर्धाः सावन का पहला सोमवार आज
डिप्टी CM विजय शर्मा भोरमदेव पहुंचे
भोरमदेव शिव मंदिर, बूढ़ा महादेव मंदिर दर्शन करने पहुंचे
बूढ़ा महादेव से भोरमदेव मंदिर तक 18 किलोमीटर की पदयात्रा
विजय शर्मा पदयात्रा के लिए निकले
जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन सहित हजारों श्रद्धालु पदयात्रा के लिए निकले
बिलासपुरः जुआ खेलते 22 जुआरी पकड़ाए
जुआरियों में कांग्रेस पार्षद, सरपंच, जनपद सदस्य शामिल
कोरी डैम के पास चल रहा था जुआ
3.49 लाख नगद,7 कार, 22 मोबाइल जब्त
कोटा पुलिस की कार्रवाई
भिंड: स्लीपर बस और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत
बस के पीछे जा रही स्कॉर्पियो बस से टकराई
6 से अधिक लोग हुए गंभीर रूप से घायल
मौके पर पहुंची गोहद थाना पुलिस
NH-719 भिंड ग्वालियर के बीच हुआ हादसा
मामला गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर के पास की घटना
टीकमगढ़ः सावन के पहले सोमवार को उमड़ी भक्तों की भीड़
तीर्थ स्थल शिवधाम कुंडेश्वर में लगी भक्तों की भीड़
हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा कुंडेश्वर मंदिर
भगवान के दर्शन करने सुबह 4 बजे से मंदिर में लगी लंबी कतारें
भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
दिल्लीः राहुल गांधी आज किसान नेताओं से करेंगे मुलाकात
देशभर से 200 किसान नेता बैठक में होंगे शामिल
MSP कानून गारंटी लाने को लेकर करेंगे चर्चा
मानसून सत्र में MSP गारंटी की मांग मनवाने दवाब बनाने की बात होगी
दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट पहुंचा UP में कांवड़ मार्ग पर नेम प्लेट मामला
योगी सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका पर सुनवाई
सर्वदलीय बैठक में भी उठाया गया था मुद्दा
नूंह, हरियाणाः नूंह में आज निकाली जाएगी बृजमंडल यात्रा
बृजमंडल यात्रा से पहले मोबाइल इंटरनेट बंद, पैरामिलिट्री तैनात
प्रशासन ने आज शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट बंद किया
बल्क SMS भेजने पर भी रोक लगाई गई
पिछले साल नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई थी हिंसा
7 लोगों की हुई मौत, 150 से वाहनों में की गई थी आगजनी
धार: भोजशाला प्रकरण में उच्च न्यायालय में सुनवाई आज
इंदौर हाईकोर्ट में सुबह 11:30 बजे होगी सुनवाई
15 जुलाई को ASI ने HC को सौंपी थी भोजशाला का रिपोर्ट
आज रिपोर्ट की गोपनीयता पर होगी सुनवाई
भोजशाला परिसर सहित धार में पुलिस ने किए सुरक्षा के इंतजाम
दिल्ली: NEET-UG पेपर लीक मामले में सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई
40 से ज्यादा याचिकाओं पर होगी सुनवाई
गड़बड़ी को लेकर दाखिल की गई है याचिकाएं
दिल्ली: DCP उत्तर-पूर्व दिल्ली डॉ. जॉय एन. तिर्की ने बताया, "गोकुलपुरी फ्लाईओवर के पास एक 18 साल के लड़के को चाकू मारने की घटना सामने आई थी जिसके चलते उसकी मौत भी हो गई। आरोपी को पकड़ लिया गया है। दोनों एक दूसरे के परिचित नहीं थे। सड़क पार करते हुए दोनों के बीच धक्का-मुक्की हुई थी जिसके बाद आरोपी ने लड़के को चाकू मार दिया।"