Today Live News and Updates 29 July 2024
बेमेतरा: स्कूल के नाम पर चर्च का निर्माण
हिंदू संगठन और बीजेपी नेताओं ने किया विरोध
निर्माण स्थल पर लोगों ने किया हंगामा
मौके पर SDM, तहसीलदार, पुलिस बल मौजूद
प्रशासन लोगों को समझाने की कर रहे कोशिश
प्रदर्शन कर रहे लोग निर्माण के रोक पर अड़े
बीजाभाट गांव का मामला
खरगोन: अवैध हथियारों के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में 1 महिला भी शामिल
आरोपियों से 3 लाख 25 हजार के हथियार जब्त
12 पिस्टल सहित 25 जिंदा कारतूस भी जब्त
4 आरोपी ग्वालियर, 1 आरोपी बड़वानी का निवासी
SP ने बड़वाह पुलिस को इनाम देने की घोषणा की
इंदौर : स्कूल टीचर ने छात्रा को किया बैड टच
11वीं कक्षा की छात्रा को क्लास टीचर ने बुरी नीयत से छुआ
छात्रा ने घर पहुंचकर मां से कहा टीचर ने मुझे बैड टच किया
परिजनों के साथ छात्रा पहुंची लसूड़िया थाना
शिक्षक के खिलाफ पास्को एक्ट और छेड़छाड़ के धाराओं में केस दर्ज
ब्रेकिंग
हाउसिंग बोर्ड का प्रभारी उपयुक्त निलंबित
भ्रष्टाचार के लिए संदीप साहू को किया गया सस्पेंड
एकलव्य खेलकूद परिसर में बन रहे छात्रावास निर्माण में की लापरवाही
भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायत पर हुई कार्रवाई
मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर कमिश्नर ने की कार्रवाई
शहडोल- विचाराधीन कैदी की जेल में हुई मौत
हार्ट अटैक से मौत की जताई जा रही आशंका
घबराहट होने पर अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
समधी की हत्या मामले में जेल में बंद था कैदी
21 जुलाई को तलवार से हमला कर की थी हत्या
PM रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत का खुलासा
रायपुर ब्रेकिंग
स्टील उद्योगपतियों की बैठक खत्म,
बैठक में प्लांट बंद करने का लिया निर्णय,
आज रात 12 बजे से लगभग 200 प्लांट होंगे बंद,
कारोबारी बोले - बड़ी हुई बिजली दर से उद्योग चलाना मुश्किल,
2 लाख से अधिक लोगों पर लड़ेगा असर,
मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे चरणबद्घ होंगे सभी प्लांट बंद,
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "मैं आधिकारिक तौर पर उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव आशीष कुंद्रा को सावधान कर रहा हूं। वे दूसरी बार झूठी खबर फैला रहे हैं। मैं आपके ऊपर कार्रवाई करवाऊंगा। पहले भी उन्होंने हीट वेव को लेकर मीडिया में झूठी जानकारी दी थी... वे सरासर झूठ बोल रहे हैं। पहली बात, जिन ड्रेन्स के विषय में वे बात कर रहे हैं उनका दिल्ली के अंदर जलभराव से कुछ लेना-देना नहीं है... उस फाइल को मार्च में मंज़ूरी मिल चुकी है। अप्रैल में ऑर्डल निकल चुका है और इस ऑर्डर की पहली कॉपी आशीष कुंद्रा को मार्क की गई है..."
ओल्ड राजेंद्र नगर घटना पर दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "राजेंद्र नगर में एक दुखद घटना हुई जहां एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। जैसे ही इस घटना का पता चला मैं मौके पर पहुंची और जायजा लिया। इस दुखद घटना को देखते हुए मैंने दिल्ली के MCD कमीश्नर को एक चिट्ठी लिखते हुए निर्देश दिए कि दिल्ली में जितने भी ऐसे कोचिंग सेंटर हैं जो अवैध तरीके से चल रहे हैं... उन सब पर कार्रवाई की जाए। दूसरा परसो जो घटना हुई उसके जितने जिम्मेदार अधिकारी हैं उन पर भी कार्रवाई की जाए। कल ही MCD ने अपनी कार्रवाई शुरू की और राजेंद्र नगर में अपनी सीलिंग ड्राइव चलाई जिसमें 13 कोचिंग सेंटर्स को सील कर दिया गया... आज मुखर्जी नगर इलाके में भी सीलिंग ड्राइव हुई... परसो की घटना को देखते हुए आज एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई... साफ निर्देश दिए गए कि दिल्ली में चलने वाले जितने भी अवैध कोचिंग सेंटर्स हैं... उन सभी पर कार्रवाई की जाए... अगर कोई भी अधिकारी ऐसी घटना में जिम्मेदार पाया जाएगा तो उस पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
जबलपुर- नर्सिंग कॉलेज मान्यता फर्जीवाड़े पर HC में सुनवाई
CBI जांच में अनसुटेबल पाए गए नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को बड़ी राहत
HC ने अनसुटेबल कॉलेजों के स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल करने के दिए आदेश
सुटेबल कॉलेजों में शिफ्ट किए जाएं अनसुटेबल कॉलेज के स्टूडेंट्स : HC
सत्र 2021-22 और 2022-23 की नर्सिंग परीक्षा में शामिल हो सकेंगे छात्र
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "उनका (भाजपा) एकमात्र एजेंडा उनकी (राहुल गांधी) छवि, व्यवहार और सब कुछ खराब करना है... पिछले 10-15 वर्षों से वे एक ही बात दोहरा रहे हैं लेकिन अब भारत के लोगों को पता चल गया है कि असली नेता कौन है। आज राहुल गांधी का भाषण वास्तव में आम लोगों की भावनाओं को प्रतिबिंबित कर रहा था... उन्होंने(राहुल गांधी) इस देश की वास्तविकता के बारे में बात की... लेकिन भारत के लोग अब जानते हैं कि राहुल गांधी कौन हैं... उन्होंने (राहुल गांधी) गरीब लोगों के बारे में बात की, वे (भाजपा) अमीर लोगों में रुचि रखते हैं... राहुल गांधी आम जनता के लिए बोलेंगे। कांग्रेस पार्टी को उन पर गर्व है।"
कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत देने के झारखंड हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार करने पर कहा, "वो तमाम लोग जो आंख लगाए हुए थे सुप्रीम कोर्ट ने उस पर पूर्ण विराम लगा दिया है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव होगा। इसमें कोई दो राय नहीं है। हमारी सरकार पूरे 5 साल चलेगी
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अपना भाषण दिया है। वो भाषण उनका विचार था। वे अनुभवी नेता हैं, नेता प्रतिपक्ष हैं इसलिए उनके भाषण की आलोचना करना या उसमें कमी निकालना ठीक नहीं है। उन्होंने जो भी कहा है वो उनके विचार है, उनकी पार्टी के विचार हैं..."
ओल्ड राजिंदर नगर की घटना पर AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "...ये घटना क्यों हुई इस बारे में भी हमें जरूर बात करनी होगी। आज किस प्रकार से एक ऐसी सरकार जो दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में सबसे बेहतरीन काम करके दिखा रही है, जिसके मॉडल के बारे में अमेरिका जैसे देश में चर्चा हो रही है। आज उस मॉडल को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। आज भाजपा, केंद्र की मोदी सरकार और उनके प्रतिनिधि के रूप में LG का एक ही प्रयास है कि दिल्ली वालों के जीवन को नर्क बना दो... बारिश आए तो तहस-नहस की स्थिति हो जाए... मैं यह बात हवा में नहीं कह रहा हूं। 28 जून को एक बैठक हुई जिसमें हमारे कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, अतिशी, गोपाल राय मौजूद थे... सौरभ भारद्वाज कह रहे हैं कि गाद निकलवाइए, नाले भरे हुए हैं... मजदूर बढ़ाने के लिए कहा जा रहा है... अधिकारी किसके कहने पर ये सब कुछ कर रहे हैं? किसके कहने पर अधिकारियों की ये हिम्मत हो रही है कि वो नाले नहीं साफ करवा रहे हैं? ये कोई और नहीं दिल्ली के LG और भाजपा की साजिश का हिस्सा है..."
इलाहाबाद: उच्च न्यायालय द्वारा 2005 में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में सुनाई गई सजा रद्द करने पर सपा सांसद अफजल अंसारी ने कहा, "गाजीपुर की जनता को सबसे ज्यादा कष्ट था। चुनाव के दौरान गाजीपुर की जनता को परेशान किया जाता रहा, तमाम तरह की खबरें फैलाई जाती रहीं... उसके बाद भी गाजीपुर की महान जनता ने जो हिम्मत दिखाई है... सवा लाख वोटों से जनता की आदलत में भी अफजल अंसारी को जिताया गया और आज हमारे विरुद्ध सजा का जो आदेश सुनाया गया था उस आदेश को खंडित करते हुए हमारे पाक दामन पर एक मुहर लगा दी गई... मैं अपने क्षेत्र की जनता, पूर्वांचल के आम लोगों और खासकर गरीब भाईयों के प्रति आभार प्रकट करता हूं और उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं पूरी क्षमता से प्रयास करूंगा कि आपके दुख दर्द में खड़ा रह सकूं..."
अमेरिकी विदेश विभाग की हिंदी और उर्दू भाषा प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कहा, "हमारी अपेक्षा है कि इस साल भारत क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा लेकिन इसकी तारीख का अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है...अमेरिका में चुनाव आने वाले हैं। मैं किसी पार्टी के लिए बयान नहीं कर सकती। अमेरिका भारत की तरह एक लोकतंत्र है जिसमें लोग वोट करते हैं। इससे ज्यादा भविष्य पर मैं कुछ नहीं कह सकती।"
ग्वालियर
बेटे के सामने मां की गोली मारकर नृशंस हत्या,
हत्या का CCTV फुटेज आया सामने,
मुंह ढंककर बाइक से आये थे हत्यारे,
पहले लड़के से सोने की चैन छीनने की कोशिश,
फिर मार दी माँ को गोली,
मां अनीता गुप्ता की मौत,
माधौगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम कॉलोनी की घटना।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, "...बंगाल ठीक है। बंगाल विकास की ओर बढ़ रहा है। बंगाल की जनता ममता बनर्जी, TMC का समर्थन कर रही है और भाजपा को खारिज कर रही है... अपनी सस्ती राजनीति के लिए, वे(भाजपा) लोग बंगाल को वंचित रख रहे हैं, केंद्रीय एजेंसियों की शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं और राज्य के बारे में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं..."
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, "...बंगाल ठीक है। बंगाल विकास की ओर बढ़ रहा है। बंगाल की जनता ममता बनर्जी, TMC का समर्थन कर रही है और भाजपा को खारिज कर रही है... अपनी सस्ती राजनीति के लिए, वे(भाजपा) लोग बंगाल को वंचित रख रहे हैं, केंद्रीय एजेंसियों की… pic.twitter.com/vuwUJxGZcU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कहा, "...राहुल गांधी एक संवैधानिक व्यवस्था में नेता प्रतिपक्ष होते हुए संसद में जिस तरह का व्यवहार करते हैं, जिस तरह की भाषा का उपयोग करते हैं बहुत ही दुख की बात है... यह संविधान को कमजोर करने वाले काम हैं... इसके पीछे एक पुराना इतिहास भी है। जब राहुल गांधी ने उन्हीं की सरकार द्वारा बनाए गए अध्यादेश को सभी के सामने फाड़कर फेंक दिया था। ऐसे में संविधान का पालन करने का उनका(राहुल गांधी) कोई इरादा मुझे नजर नहीं आता।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कहा, "...राहुल गांधी एक संवैधानिक व्यवस्था में नेता प्रतिपक्ष होते हुए संसद में जिस तरह का व्यवहार करते हैं, जिस तरह की भाषा का उपयोग करते हैं बहुत ही दुख की बात है... यह संविधान को कमजोर करने वाले काम हैं... इसके पीछे एक पुराना… pic.twitter.com/nKd0K2OL4k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में चौथा स्थान प्राप्त करने पर अर्जुन बबूता ने कहा, "आज मेरा दिन नहीं था। मुझे इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा। इससे मैं निश्चित तौर पर मजबूत बनूंगा...अभिनव बिंद्रा से भी मेरी कल और आज मैच से पहले भी बात हुई थी। उन्होंने मुझे काफी समझाया।" #ParisOlympics2024
#WATCH पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में चौथा स्थान प्राप्त करने पर अर्जुन बबूता ने कहा, "आज मेरा दिन नहीं था। मुझे इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा। इससे मैं निश्चित तौर पर मजबूत बनूंगा...अभिनव बिंद्रा से भी मेरी कल और आज मैच से पहले भी बात हुई थी। उन्होंने मुझे काफी… pic.twitter.com/vtmGjMis6y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "...लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष होना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है... ऐसे पद पर बैठकर गैरजिम्मेदाराना बात करना ठीक नहीं है... आज राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष पर ही हमला करना शुरू कर दिया। बजट की चर्चा न करते हुए वे अनाप-शनाप बातें कर रहे थे। संसद में 140 करोड़ जनता के प्रतिनिधि बैठते हैं जिसकी कार्यवाही नियम से चलती है। राहुल गांधी को बार-बार याद दिलाया गया है कि उन्हें नियम के अनुसार बात करनी है... जब तक वे नेता प्रतिपक्ष नहीं थे तब तक ठीक था लेकिन उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद नियम के अनुसार चलना चाहिए... राहुल गांधी ने अपने पद की गरिमा का भी ख्याल नहीं रखा। मैं उसका खंडन करना चाहता हूं... राहुल गांधी संविधान और परंपराओं से ऊपर नहीं हैं।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "...लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष होना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है... ऐसे पद पर बैठकर गैरजिम्मेदाराना बात करना ठीक नहीं है... आज राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष पर ही हमला करना शुरू कर दिया। बजट की चर्चा न करते हुए वे… pic.twitter.com/MAFy30kpK6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
सिंगरौली-
खुले बोरवेल में 3 साल की गिरी मासूम बच्ची
खेलते समय बोरवेल में गिरी मासूम
घर के बगल में खेत में हुआ है बोर
रेस्क्यू की टीम घटनास्थल पर पहुंची
SP निवेदिता गुप्ता भी मौके के लिए रवाना
कुछ ही देर में शुरू होगा रेस्क्यू ऑपरेशन
बरगवां थाना क्षेत्र के सेमुआर गांव की घटना
पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान झूठ बोल रहे है
2021-22 में आवास के लिए केंद्र ने पैसा नहीं दी
आज डबल इंजन सरकार में भी एक आवास नहीं बना
पंचायत और नगरीय निकाय मंत्री ने सदन में जानकारी दी है
रायपुर: राहुल गांधी के बयान पर छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने कहा, "...अब राहुल गांधी की बातों में कोई वजन नहीं रहा है। वे नेता प्रतिपक्ष हो गए। उसी ज़िम्मेदारी से उन्हें बात करनी चाहिए लेकिन वे नहीं करते। आज देश की जनता का विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर है।"
#WATCH रायपुर: राहुल गांधी के बयान पर छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने कहा, "...अब राहुल गांधी की बातों में कोई वजन नहीं रहा है। वे नेता प्रतिपक्ष हो गए। उसी ज़िम्मेदारी से उन्हें बात करनी चाहिए लेकिन वे नहीं करते। आज देश की जनता का विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर है।" pic.twitter.com/2qeq1LktKh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, "...हमारे मंत्रालय ने 'आइडिया फॉर लाइफ़' की शुरूआत की है। 45 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के सभी विश्वविद्यालयों IIT, IIM, NLU से पानी, स्वस्थ जीवनशैली, ई-वेस्ट, इलेक्ट्रॉनिक कचरा, रीसाइक्लिंग, मिट्टी से जुड़े 7 प्रमुख मुद्दों पर विचार आमंत्रित किए हैं... इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हमारे युवा इस योजना के साथ जुड़ें और अपने विचार दें... एक पोर्टल भी बनाया गया है..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, "...हमारे मंत्रालय ने 'आइडिया फॉर लाइफ़' की शुरूआत की है। 45 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के सभी विश्वविद्यालयों IIT, IIM, NLU से पानी, स्वस्थ जीवनशैली, ई-वेस्ट, इलेक्ट्रॉनिक कचरा, रीसाइक्लिंग, मिट्टी से जुड़े 7… pic.twitter.com/YKNHx0K776
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
जम्मू-कश्मीर: सोपोर में विस्फोट पर एसएसपी सोपोर दिव्या डी. ने बताया, "यह घटना शेर कॉलोनी सोपोर में हुई है। मृतकों की पहचान नजीर अहमद नादरू, आज़म अशरफ मीर, मोहम्मद अजहर और आदिल रशीद भट के रूप में हुई है... सभी स्क्रैप डीलर थे। आज वे लद्दाख से कुछ स्क्रैप लेकर आए थे। जब वे उसे उतार रहे थे, तब यह घटना हुई...FIR दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है... जल्द ही FSL टीम यहां पहुंचेगी..."
#WATCH जम्मू-कश्मीर: सोपोर में विस्फोट पर एसएसपी सोपोर दिव्या डी. ने बताया, "यह घटना शेर कॉलोनी सोपोर में हुई है। मृतकों की पहचान नजीर अहमद नादरू, आज़म अशरफ मीर, मोहम्मद अजहर और आदिल रशीद भट के रूप में हुई है... सभी स्क्रैप डीलर थे। आज वे लद्दाख से कुछ स्क्रैप लेकर आए थे। जब वे… pic.twitter.com/Sy6ERA1KJE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया, "हिमाचल प्रदेश में मानसून मौसम में इस बार पिछले साल जितना नुकसान नहीं हुआ है। बंद सड़कों को खोलने का काम जारी है। वर्तमान में प्रदेश में 117 सड़कें बंद हैं...करीब 183 करोड़ रुपए का नुकसान प्रदेश को, हमारे विभाग को हुआ है। प्रदेश में लगभग 264 मशीन विभिन्न क्षेत्रों में काम पर लगाई गई हैं जिसमें JCB और पोकलेन भी हैं...आपदा में कोई भी सहायता केंद्र सरकार की तरफ से नहीं मिली। लेकिन राज्य सरकार हर तरीके के राहत कार्य में लगी है..."
#WATCH शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया, "हिमाचल प्रदेश में मानसून मौसम में इस बार पिछले साल जितना नुकसान नहीं हुआ है। बंद सड़कों को खोलने का काम जारी है। वर्तमान में प्रदेश में 117 सड़कें बंद हैं...करीब 183 करोड़ रुपए का नुकसान प्रदेश को, हमारे… pic.twitter.com/t4ifiZhCAX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
रायपुर के डूमरतालाब के पास एम.बी.पी.एल मैदान के खाली प्लॉट में युवक की हत्या की गुत्थी सुलझी....
ई-रिक्शा चालक के अंधे कत्ल के में 03 नाबालिग गिरफ्तार....मामूली विवाद बना हत्या का कारण....
आवेश में आकर नशे में दिये थे हत्या की घटना को अंजाम....सुबूत मिटाने की नियत से मृतक नरेश चंद्राकर की हत्या कर शव को फेंक दिये थे सुनसान जगह में...अमानाका थाना इलाके का मामला.....
दिल्ली: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बयान पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली की सरकार भ्रष्ट तंत्र को पाल रही है और खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है। संजय सिंह से मेरा सवाल है कि दिल्ली में जो उनके मुख्यमंत्री जेल में हैं वो इस्तीफा क्यों नहीं देते? और उनके बाकि मंत्री काम क्यों नहीं करते?... पूरी सरकार अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल पर केंद्रित रहती है... अगर आज उन्होंने(दिल्ली सरकार) ईमानदारी के साथ काम किया होता तो राजेंद्र नगर में ये हादसा नहीं हुआ होता।"
#WATCH दिल्ली: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बयान पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली की सरकार भ्रष्ट तंत्र को पाल रही है और खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है। संजय सिंह से मेरा सवाल है कि दिल्ली में जो उनके मुख्यमंत्री जेल में हैं वो इस्तीफा क्यों… pic.twitter.com/qzZBiyAAFn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
श्योपुर- नाबालिग की संदिग्ध मौत का मामला
पुलिस और आरोपियों के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन
आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेड
आरोपियों पर गैंग रेप कर हत्या करने का लगाया आरोप
पुलिस पर 1 को गिरफ्तार कर 3 आरोपी को छोड़ने का आरोप
3 आरोपियों की गिरफ्तारी और फांसी की मांग को लेकर प्रदर्शन
बीरपुर थाना क्षेत्र के पेड़ पर लटकी मिली थी नाबालिग की लाश
भोपाल
बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों को लेकर CM डॉ. मोहन यादव के निर्देश
दिल्ली में हुए हादसे के बाद मध्यप्रदेश में निर्देश जारी
मध्यप्रदेश के बेसमेंट में संचालित कोचिंग केंद्रों के सर्वे के निर्देश
प्रदेश के 16 नगर निगम कमिश्नर को निर्देश--क्षेत्र की सभी कोचिंग संस्थानों की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंपे
ग्वालियर
नकली नोट का गोरख धंधा
नकली नोट छापने वाले गिरफ्तार,
क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को पकड़ा,
भिंड निवासी अंसार अली और ग्वालियर निवासी, अशोक माहौर गिरफ्तार,
आरोपियों से 50, 100, 200 और 500 के नकली नोट बरामद ,
2 लाख 4 हज़ार 450 रुपए कीमत के नकली नोट बरामद,
जनकगंज के जागृति नगर इलाके में छाप रहे थे नकली नोट,
कलर प्रिंटर, इंक, बटर पेपर सहित अन्य सामान बरामद,
आरोपी 2 लाख के नकली नोट अशोक नगर भेज चुके थे।
नर्मदापुरम- किसानों ने किया चक्काजाम
मूंग खरीदी और स्लॉट बुक नहीं होने से है नाराज
पिपरिया नर्मदापुरम रोड के गुराडिया के पास लगा जाम
गुराडिया स्थित वेयर हाउस से नाराज किसानों का प्रदर्शन
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार
माखननगर तहसीलदार और TI मौके पर मौजूद
राजिम-
घायल तेंदुए को रखा गया वेंटिलेटर में
तेंदुए की जान बचाने पशु चिकित्सक व वन अमला जुटा
तेंदुए को दिया जा रहा है ऑक्सीजन, चढ़ाया गया है ड्रीप
पाण्डुका वन परिक्षेत्र के ग्राम सांकरा में घायल हुआ था तेंदुआ
आज सुबह घायल अवस्था में मिला था तेंदुआ
11 केवी तार के संपर्क में आने से हुआ था घायल
पिछले 12 घंटे से तेंदुवा की जान बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
नर्मदापुरम- किसानों ने किया चक्काजाम
मूंग खरीदी और स्लॉट बुक नहीं होने से है नाराज
पिपरिया नर्मदापुरम रोड के गुराडिया के पास लगा जाम
गुराडिया स्थित वेयर हाउस से नाराज किसानों का प्रदर्शन
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार
माखननगर तहसीलदार और TI मौके पर मौजूद
दिल्ली: Today Live News and Updates 29 July 2024 : AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बयान पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “दिल्ली की सरकार भ्रष्ट तंत्र को पाल रही है और खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है। संजय सिंह से मेरा सवाल है कि दिल्ली में जो उनके मुख्यमंत्री जेल में हैं वो इस्तीफा क्यों नहीं देते? और उनके बाकि मंत्री काम क्यों नहीं करते?… पूरी सरकार अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल पर केंद्रित रहती है… अगर आज उन्होंने(दिल्ली सरकार) ईमानदारी के साथ काम किया होता तो राजेंद्र नगर में ये हादसा नहीं हुआ होता।”
#WATCH दिल्ली: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बयान पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “दिल्ली की सरकार भ्रष्ट तंत्र को पाल रही है और खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है। संजय सिंह से मेरा सवाल है कि दिल्ली में जो उनके मुख्यमंत्री जेल में हैं वो इस्तीफा क्यों… pic.twitter.com/qzZBiyAAFn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
नई दिल्लीः Today Live News and Updates 29 July 2024 : उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “कोचिंग एक फलता-फूलता उद्योग बन गया है, जिसमें हाई रिटर्न मिलता है। विज्ञापनों की जांच की जानी चाहिए। विज्ञापन पर खर्च किया गया हर पैसा छात्र से आ रहा है। हर नई इमारत छात्रों के पैसे से आ रही है। इसलिए वास्तव में एक ऐसे दृष्टिकोण की आवश्यकता है जो इस समस्या से निपटने में काफी मददगार हो सके…”
#WATCH उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “कोचिंग एक फलता-फूलता उद्योग बन गया है, जिसमें हाई रिटर्न मिलता है। विज्ञापनों की जांच की जानी चाहिए। विज्ञापन पर खर्च किया गया हर पैसा छात्र से आ रहा है। हर नई इमारत छात्रों के पैसे से आ रही है। इसलिए वास्तव में एक… pic.twitter.com/9a6vnm2sNS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को ‘चक्रव्यूह’ में फंसा कर मारा था…मैंने थोड़ा रिसर्च किया और पता चला कि ‘चक्रव्यूह’ का दूसरा नाम होता है ‘पद्मव्यूह’- जिसका अर्थ है ‘कमल निर्माण’। ‘चक्रव्यूह’ कमल के फूल के आकार का है। 21वीं सदी में एक नया ‘चक्रव्यूह’ रचा गया है- वो भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है। इसका चिन्ह प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है – युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम व्यवसाय के साथ वही किया जा रहा है…आज भी ‘चक्रव्यूह’ के केंद्र में 6 लोग हैं…जैसे पहले 6 लोग कंट्रोल करते थे वैसे आज भी 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं -नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद राहुल गांधी ने कहा, “…अगर आप चाहते हैं तो मैं एनएसए, अंबानी और अडानी का नाम हटा देता हूं और सिर्फ 3 नाम लूंगा।”
#WATCH लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को ‘चक्रव्यूह’ में फंसा कर मारा था…मैंने थोड़ा रिसर्च किया और पता चला कि ‘चक्रव्यूह’ का दूसरा नाम होता है ‘पद्मव्यूह’- जिसका अर्थ है ‘कमल निर्माण’। ‘चक्रव्यूह’ कमल के फूल… pic.twitter.com/4E8OrS5aD4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
सावन महीने का दूसरा सोमवार यानी आज भारत देश के लिहाज के कई मायनों में खास होने वाला है। पेरिस ओलंपिक में भारत को आज तीन मेडल मिलने की संभावना है। इधर, लोकसभा में राहुल गांधी बजट को लेकर संबोधन दे सकते हैं। वहीं बेसमेड हादसे के बाद दिल्ली के तीन कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर देश-दुनिया में आज क्या खास रहने वाला है:-
संसद में राहुल गांधी का भाषण!: विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज दोपहर दो बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर बोल सकते हैं। कांग्रेस सांसदों का मानना है कि राहुल को निचले सदन को संबोधित करना चाहिए, विपक्ष के नेता के तौर पर उनके संबोधन का काफी असर पड़ेगा। हालांकि, राहुल गांधी ने अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस सांसदों की मांग के चलते वह आज सुबह निचले सदन को संबोधित करने पर फैसला लेंगे।
दिल्ली के 13 कोंचिंग सेंटर सीलः दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग हादसे के बाद एमसीडी एक्शन में आ गया है। एमसीडी ने इलाके में स्थित ऐसे 13 कोचिंग सेंटर जो बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, उनके बेसमेंट को सील कर दिया है। एमसीडी की ओर से उन कोचिंग संस्थानों पर नोटिस चस्पा कर उनसे जवाब मांगा जा रहा है। एमसीडी की ओर से रविवार को राजेंद्र नगर में ऐसे कई कोचिंग में नोटिस चस्पा की गई।
बेमेतरा: स्कूल के नाम पर चर्च का निर्माण
हिंदू संगठन और बीजेपी नेताओं ने किया विरोध
निर्माण स्थल पर लोगों ने किया हंगामा
मौके पर SDM, तहसीलदार, पुलिस बल मौजूद
प्रशासन लोगों को समझाने की कर रहे कोशिश
प्रदर्शन कर रहे लोग निर्माण के रोक पर अड़े
बीजाभाट गांव का मामला
खरगोन: अवैध हथियारों के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में 1 महिला भी शामिल
आरोपियों से 3 लाख 25 हजार के हथियार जब्त
12 पिस्टल सहित 25 जिंदा कारतूस भी जब्त
4 आरोपी ग्वालियर, 1 आरोपी बड़वानी का निवासी
SP ने बड़वाह पुलिस को इनाम देने की घोषणा की
इंदौर : स्कूल टीचर ने छात्रा को किया बैड टच
11वीं कक्षा की छात्रा को क्लास टीचर ने बुरी नीयत से छुआ
छात्रा ने घर पहुंचकर मां से कहा टीचर ने मुझे बैड टच किया
परिजनों के साथ छात्रा पहुंची लसूड़िया थाना
शिक्षक के खिलाफ पास्को एक्ट और छेड़छाड़ के धाराओं में केस दर्ज
ब्रेकिंग
हाउसिंग बोर्ड का प्रभारी उपयुक्त निलंबित
भ्रष्टाचार के लिए संदीप साहू को किया गया सस्पेंड
एकलव्य खेलकूद परिसर में बन रहे छात्रावास निर्माण में की लापरवाही
भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायत पर हुई कार्रवाई
मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर कमिश्नर ने की कार्रवाई
शहडोल- विचाराधीन कैदी की जेल में हुई मौत
हार्ट अटैक से मौत की जताई जा रही आशंका
घबराहट होने पर अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
समधी की हत्या मामले में जेल में बंद था कैदी
21 जुलाई को तलवार से हमला कर की थी हत्या
PM रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत का खुलासा
रायपुर ब्रेकिंग
स्टील उद्योगपतियों की बैठक खत्म,
बैठक में प्लांट बंद करने का लिया निर्णय,
आज रात 12 बजे से लगभग 200 प्लांट होंगे बंद,
कारोबारी बोले - बड़ी हुई बिजली दर से उद्योग चलाना मुश्किल,
2 लाख से अधिक लोगों पर लड़ेगा असर,
मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे चरणबद्घ होंगे सभी प्लांट बंद,
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "मैं आधिकारिक तौर पर उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव आशीष कुंद्रा को सावधान कर रहा हूं। वे दूसरी बार झूठी खबर फैला रहे हैं। मैं आपके ऊपर कार्रवाई करवाऊंगा। पहले भी उन्होंने हीट वेव को लेकर मीडिया में झूठी जानकारी दी थी... वे सरासर झूठ बोल रहे हैं। पहली बात, जिन ड्रेन्स के विषय में वे बात कर रहे हैं उनका दिल्ली के अंदर जलभराव से कुछ लेना-देना नहीं है... उस फाइल को मार्च में मंज़ूरी मिल चुकी है। अप्रैल में ऑर्डल निकल चुका है और इस ऑर्डर की पहली कॉपी आशीष कुंद्रा को मार्क की गई है..."
ओल्ड राजेंद्र नगर घटना पर दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "राजेंद्र नगर में एक दुखद घटना हुई जहां एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। जैसे ही इस घटना का पता चला मैं मौके पर पहुंची और जायजा लिया। इस दुखद घटना को देखते हुए मैंने दिल्ली के MCD कमीश्नर को एक चिट्ठी लिखते हुए निर्देश दिए कि दिल्ली में जितने भी ऐसे कोचिंग सेंटर हैं जो अवैध तरीके से चल रहे हैं... उन सब पर कार्रवाई की जाए। दूसरा परसो जो घटना हुई उसके जितने जिम्मेदार अधिकारी हैं उन पर भी कार्रवाई की जाए। कल ही MCD ने अपनी कार्रवाई शुरू की और राजेंद्र नगर में अपनी सीलिंग ड्राइव चलाई जिसमें 13 कोचिंग सेंटर्स को सील कर दिया गया... आज मुखर्जी नगर इलाके में भी सीलिंग ड्राइव हुई... परसो की घटना को देखते हुए आज एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई... साफ निर्देश दिए गए कि दिल्ली में चलने वाले जितने भी अवैध कोचिंग सेंटर्स हैं... उन सभी पर कार्रवाई की जाए... अगर कोई भी अधिकारी ऐसी घटना में जिम्मेदार पाया जाएगा तो उस पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
जबलपुर- नर्सिंग कॉलेज मान्यता फर्जीवाड़े पर HC में सुनवाई
CBI जांच में अनसुटेबल पाए गए नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को बड़ी राहत
HC ने अनसुटेबल कॉलेजों के स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल करने के दिए आदेश
सुटेबल कॉलेजों में शिफ्ट किए जाएं अनसुटेबल कॉलेज के स्टूडेंट्स : HC
सत्र 2021-22 और 2022-23 की नर्सिंग परीक्षा में शामिल हो सकेंगे छात्र
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "उनका (भाजपा) एकमात्र एजेंडा उनकी (राहुल गांधी) छवि, व्यवहार और सब कुछ खराब करना है... पिछले 10-15 वर्षों से वे एक ही बात दोहरा रहे हैं लेकिन अब भारत के लोगों को पता चल गया है कि असली नेता कौन है। आज राहुल गांधी का भाषण वास्तव में आम लोगों की भावनाओं को प्रतिबिंबित कर रहा था... उन्होंने(राहुल गांधी) इस देश की वास्तविकता के बारे में बात की... लेकिन भारत के लोग अब जानते हैं कि राहुल गांधी कौन हैं... उन्होंने (राहुल गांधी) गरीब लोगों के बारे में बात की, वे (भाजपा) अमीर लोगों में रुचि रखते हैं... राहुल गांधी आम जनता के लिए बोलेंगे। कांग्रेस पार्टी को उन पर गर्व है।"
कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत देने के झारखंड हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार करने पर कहा, "वो तमाम लोग जो आंख लगाए हुए थे सुप्रीम कोर्ट ने उस पर पूर्ण विराम लगा दिया है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव होगा। इसमें कोई दो राय नहीं है। हमारी सरकार पूरे 5 साल चलेगी
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अपना भाषण दिया है। वो भाषण उनका विचार था। वे अनुभवी नेता हैं, नेता प्रतिपक्ष हैं इसलिए उनके भाषण की आलोचना करना या उसमें कमी निकालना ठीक नहीं है। उन्होंने जो भी कहा है वो उनके विचार है, उनकी पार्टी के विचार हैं..."
ओल्ड राजिंदर नगर की घटना पर AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "...ये घटना क्यों हुई इस बारे में भी हमें जरूर बात करनी होगी। आज किस प्रकार से एक ऐसी सरकार जो दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में सबसे बेहतरीन काम करके दिखा रही है, जिसके मॉडल के बारे में अमेरिका जैसे देश में चर्चा हो रही है। आज उस मॉडल को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। आज भाजपा, केंद्र की मोदी सरकार और उनके प्रतिनिधि के रूप में LG का एक ही प्रयास है कि दिल्ली वालों के जीवन को नर्क बना दो... बारिश आए तो तहस-नहस की स्थिति हो जाए... मैं यह बात हवा में नहीं कह रहा हूं। 28 जून को एक बैठक हुई जिसमें हमारे कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, अतिशी, गोपाल राय मौजूद थे... सौरभ भारद्वाज कह रहे हैं कि गाद निकलवाइए, नाले भरे हुए हैं... मजदूर बढ़ाने के लिए कहा जा रहा है... अधिकारी किसके कहने पर ये सब कुछ कर रहे हैं? किसके कहने पर अधिकारियों की ये हिम्मत हो रही है कि वो नाले नहीं साफ करवा रहे हैं? ये कोई और नहीं दिल्ली के LG और भाजपा की साजिश का हिस्सा है..."
इलाहाबाद: उच्च न्यायालय द्वारा 2005 में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में सुनाई गई सजा रद्द करने पर सपा सांसद अफजल अंसारी ने कहा, "गाजीपुर की जनता को सबसे ज्यादा कष्ट था। चुनाव के दौरान गाजीपुर की जनता को परेशान किया जाता रहा, तमाम तरह की खबरें फैलाई जाती रहीं... उसके बाद भी गाजीपुर की महान जनता ने जो हिम्मत दिखाई है... सवा लाख वोटों से जनता की आदलत में भी अफजल अंसारी को जिताया गया और आज हमारे विरुद्ध सजा का जो आदेश सुनाया गया था उस आदेश को खंडित करते हुए हमारे पाक दामन पर एक मुहर लगा दी गई... मैं अपने क्षेत्र की जनता, पूर्वांचल के आम लोगों और खासकर गरीब भाईयों के प्रति आभार प्रकट करता हूं और उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं पूरी क्षमता से प्रयास करूंगा कि आपके दुख दर्द में खड़ा रह सकूं..."
अमेरिकी विदेश विभाग की हिंदी और उर्दू भाषा प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कहा, "हमारी अपेक्षा है कि इस साल भारत क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा लेकिन इसकी तारीख का अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है...अमेरिका में चुनाव आने वाले हैं। मैं किसी पार्टी के लिए बयान नहीं कर सकती। अमेरिका भारत की तरह एक लोकतंत्र है जिसमें लोग वोट करते हैं। इससे ज्यादा भविष्य पर मैं कुछ नहीं कह सकती।"
ग्वालियर
बेटे के सामने मां की गोली मारकर नृशंस हत्या,
हत्या का CCTV फुटेज आया सामने,
मुंह ढंककर बाइक से आये थे हत्यारे,
पहले लड़के से सोने की चैन छीनने की कोशिश,
फिर मार दी माँ को गोली,
मां अनीता गुप्ता की मौत,
माधौगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम कॉलोनी की घटना।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, "...बंगाल ठीक है। बंगाल विकास की ओर बढ़ रहा है। बंगाल की जनता ममता बनर्जी, TMC का समर्थन कर रही है और भाजपा को खारिज कर रही है... अपनी सस्ती राजनीति के लिए, वे(भाजपा) लोग बंगाल को वंचित रख रहे हैं, केंद्रीय एजेंसियों की शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं और राज्य के बारे में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं..."
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, "...बंगाल ठीक है। बंगाल विकास की ओर बढ़ रहा है। बंगाल की जनता ममता बनर्जी, TMC का समर्थन कर रही है और भाजपा को खारिज कर रही है... अपनी सस्ती राजनीति के लिए, वे(भाजपा) लोग बंगाल को वंचित रख रहे हैं, केंद्रीय एजेंसियों की… pic.twitter.com/vuwUJxGZcU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कहा, "...राहुल गांधी एक संवैधानिक व्यवस्था में नेता प्रतिपक्ष होते हुए संसद में जिस तरह का व्यवहार करते हैं, जिस तरह की भाषा का उपयोग करते हैं बहुत ही दुख की बात है... यह संविधान को कमजोर करने वाले काम हैं... इसके पीछे एक पुराना इतिहास भी है। जब राहुल गांधी ने उन्हीं की सरकार द्वारा बनाए गए अध्यादेश को सभी के सामने फाड़कर फेंक दिया था। ऐसे में संविधान का पालन करने का उनका(राहुल गांधी) कोई इरादा मुझे नजर नहीं आता।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कहा, "...राहुल गांधी एक संवैधानिक व्यवस्था में नेता प्रतिपक्ष होते हुए संसद में जिस तरह का व्यवहार करते हैं, जिस तरह की भाषा का उपयोग करते हैं बहुत ही दुख की बात है... यह संविधान को कमजोर करने वाले काम हैं... इसके पीछे एक पुराना… pic.twitter.com/nKd0K2OL4k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में चौथा स्थान प्राप्त करने पर अर्जुन बबूता ने कहा, "आज मेरा दिन नहीं था। मुझे इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा। इससे मैं निश्चित तौर पर मजबूत बनूंगा...अभिनव बिंद्रा से भी मेरी कल और आज मैच से पहले भी बात हुई थी। उन्होंने मुझे काफी समझाया।" #ParisOlympics2024
#WATCH पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में चौथा स्थान प्राप्त करने पर अर्जुन बबूता ने कहा, "आज मेरा दिन नहीं था। मुझे इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा। इससे मैं निश्चित तौर पर मजबूत बनूंगा...अभिनव बिंद्रा से भी मेरी कल और आज मैच से पहले भी बात हुई थी। उन्होंने मुझे काफी… pic.twitter.com/vtmGjMis6y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "...लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष होना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है... ऐसे पद पर बैठकर गैरजिम्मेदाराना बात करना ठीक नहीं है... आज राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष पर ही हमला करना शुरू कर दिया। बजट की चर्चा न करते हुए वे अनाप-शनाप बातें कर रहे थे। संसद में 140 करोड़ जनता के प्रतिनिधि बैठते हैं जिसकी कार्यवाही नियम से चलती है। राहुल गांधी को बार-बार याद दिलाया गया है कि उन्हें नियम के अनुसार बात करनी है... जब तक वे नेता प्रतिपक्ष नहीं थे तब तक ठीक था लेकिन उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद नियम के अनुसार चलना चाहिए... राहुल गांधी ने अपने पद की गरिमा का भी ख्याल नहीं रखा। मैं उसका खंडन करना चाहता हूं... राहुल गांधी संविधान और परंपराओं से ऊपर नहीं हैं।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "...लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष होना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है... ऐसे पद पर बैठकर गैरजिम्मेदाराना बात करना ठीक नहीं है... आज राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष पर ही हमला करना शुरू कर दिया। बजट की चर्चा न करते हुए वे… pic.twitter.com/MAFy30kpK6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
सिंगरौली-
खुले बोरवेल में 3 साल की गिरी मासूम बच्ची
खेलते समय बोरवेल में गिरी मासूम
घर के बगल में खेत में हुआ है बोर
रेस्क्यू की टीम घटनास्थल पर पहुंची
SP निवेदिता गुप्ता भी मौके के लिए रवाना
कुछ ही देर में शुरू होगा रेस्क्यू ऑपरेशन
बरगवां थाना क्षेत्र के सेमुआर गांव की घटना
पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान झूठ बोल रहे है
2021-22 में आवास के लिए केंद्र ने पैसा नहीं दी
आज डबल इंजन सरकार में भी एक आवास नहीं बना
पंचायत और नगरीय निकाय मंत्री ने सदन में जानकारी दी है
रायपुर: राहुल गांधी के बयान पर छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने कहा, "...अब राहुल गांधी की बातों में कोई वजन नहीं रहा है। वे नेता प्रतिपक्ष हो गए। उसी ज़िम्मेदारी से उन्हें बात करनी चाहिए लेकिन वे नहीं करते। आज देश की जनता का विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर है।"
#WATCH रायपुर: राहुल गांधी के बयान पर छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने कहा, "...अब राहुल गांधी की बातों में कोई वजन नहीं रहा है। वे नेता प्रतिपक्ष हो गए। उसी ज़िम्मेदारी से उन्हें बात करनी चाहिए लेकिन वे नहीं करते। आज देश की जनता का विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर है।" pic.twitter.com/2qeq1LktKh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, "...हमारे मंत्रालय ने 'आइडिया फॉर लाइफ़' की शुरूआत की है। 45 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के सभी विश्वविद्यालयों IIT, IIM, NLU से पानी, स्वस्थ जीवनशैली, ई-वेस्ट, इलेक्ट्रॉनिक कचरा, रीसाइक्लिंग, मिट्टी से जुड़े 7 प्रमुख मुद्दों पर विचार आमंत्रित किए हैं... इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हमारे युवा इस योजना के साथ जुड़ें और अपने विचार दें... एक पोर्टल भी बनाया गया है..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, "...हमारे मंत्रालय ने 'आइडिया फॉर लाइफ़' की शुरूआत की है। 45 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के सभी विश्वविद्यालयों IIT, IIM, NLU से पानी, स्वस्थ जीवनशैली, ई-वेस्ट, इलेक्ट्रॉनिक कचरा, रीसाइक्लिंग, मिट्टी से जुड़े 7… pic.twitter.com/YKNHx0K776
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
जम्मू-कश्मीर: सोपोर में विस्फोट पर एसएसपी सोपोर दिव्या डी. ने बताया, "यह घटना शेर कॉलोनी सोपोर में हुई है। मृतकों की पहचान नजीर अहमद नादरू, आज़म अशरफ मीर, मोहम्मद अजहर और आदिल रशीद भट के रूप में हुई है... सभी स्क्रैप डीलर थे। आज वे लद्दाख से कुछ स्क्रैप लेकर आए थे। जब वे उसे उतार रहे थे, तब यह घटना हुई...FIR दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है... जल्द ही FSL टीम यहां पहुंचेगी..."
#WATCH जम्मू-कश्मीर: सोपोर में विस्फोट पर एसएसपी सोपोर दिव्या डी. ने बताया, "यह घटना शेर कॉलोनी सोपोर में हुई है। मृतकों की पहचान नजीर अहमद नादरू, आज़म अशरफ मीर, मोहम्मद अजहर और आदिल रशीद भट के रूप में हुई है... सभी स्क्रैप डीलर थे। आज वे लद्दाख से कुछ स्क्रैप लेकर आए थे। जब वे… pic.twitter.com/Sy6ERA1KJE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया, "हिमाचल प्रदेश में मानसून मौसम में इस बार पिछले साल जितना नुकसान नहीं हुआ है। बंद सड़कों को खोलने का काम जारी है। वर्तमान में प्रदेश में 117 सड़कें बंद हैं...करीब 183 करोड़ रुपए का नुकसान प्रदेश को, हमारे विभाग को हुआ है। प्रदेश में लगभग 264 मशीन विभिन्न क्षेत्रों में काम पर लगाई गई हैं जिसमें JCB और पोकलेन भी हैं...आपदा में कोई भी सहायता केंद्र सरकार की तरफ से नहीं मिली। लेकिन राज्य सरकार हर तरीके के राहत कार्य में लगी है..."
#WATCH शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया, "हिमाचल प्रदेश में मानसून मौसम में इस बार पिछले साल जितना नुकसान नहीं हुआ है। बंद सड़कों को खोलने का काम जारी है। वर्तमान में प्रदेश में 117 सड़कें बंद हैं...करीब 183 करोड़ रुपए का नुकसान प्रदेश को, हमारे… pic.twitter.com/t4ifiZhCAX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
रायपुर के डूमरतालाब के पास एम.बी.पी.एल मैदान के खाली प्लॉट में युवक की हत्या की गुत्थी सुलझी....
ई-रिक्शा चालक के अंधे कत्ल के में 03 नाबालिग गिरफ्तार....मामूली विवाद बना हत्या का कारण....
आवेश में आकर नशे में दिये थे हत्या की घटना को अंजाम....सुबूत मिटाने की नियत से मृतक नरेश चंद्राकर की हत्या कर शव को फेंक दिये थे सुनसान जगह में...अमानाका थाना इलाके का मामला.....
दिल्ली: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बयान पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली की सरकार भ्रष्ट तंत्र को पाल रही है और खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है। संजय सिंह से मेरा सवाल है कि दिल्ली में जो उनके मुख्यमंत्री जेल में हैं वो इस्तीफा क्यों नहीं देते? और उनके बाकि मंत्री काम क्यों नहीं करते?... पूरी सरकार अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल पर केंद्रित रहती है... अगर आज उन्होंने(दिल्ली सरकार) ईमानदारी के साथ काम किया होता तो राजेंद्र नगर में ये हादसा नहीं हुआ होता।"
#WATCH दिल्ली: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बयान पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली की सरकार भ्रष्ट तंत्र को पाल रही है और खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है। संजय सिंह से मेरा सवाल है कि दिल्ली में जो उनके मुख्यमंत्री जेल में हैं वो इस्तीफा क्यों… pic.twitter.com/qzZBiyAAFn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
श्योपुर- नाबालिग की संदिग्ध मौत का मामला
पुलिस और आरोपियों के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन
आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेड
आरोपियों पर गैंग रेप कर हत्या करने का लगाया आरोप
पुलिस पर 1 को गिरफ्तार कर 3 आरोपी को छोड़ने का आरोप
3 आरोपियों की गिरफ्तारी और फांसी की मांग को लेकर प्रदर्शन
बीरपुर थाना क्षेत्र के पेड़ पर लटकी मिली थी नाबालिग की लाश
भोपाल
बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों को लेकर CM डॉ. मोहन यादव के निर्देश
दिल्ली में हुए हादसे के बाद मध्यप्रदेश में निर्देश जारी
मध्यप्रदेश के बेसमेंट में संचालित कोचिंग केंद्रों के सर्वे के निर्देश
प्रदेश के 16 नगर निगम कमिश्नर को निर्देश--क्षेत्र की सभी कोचिंग संस्थानों की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंपे
ग्वालियर
नकली नोट का गोरख धंधा
नकली नोट छापने वाले गिरफ्तार,
क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को पकड़ा,
भिंड निवासी अंसार अली और ग्वालियर निवासी, अशोक माहौर गिरफ्तार,
आरोपियों से 50, 100, 200 और 500 के नकली नोट बरामद ,
2 लाख 4 हज़ार 450 रुपए कीमत के नकली नोट बरामद,
जनकगंज के जागृति नगर इलाके में छाप रहे थे नकली नोट,
कलर प्रिंटर, इंक, बटर पेपर सहित अन्य सामान बरामद,
आरोपी 2 लाख के नकली नोट अशोक नगर भेज चुके थे।
नर्मदापुरम- किसानों ने किया चक्काजाम
मूंग खरीदी और स्लॉट बुक नहीं होने से है नाराज
पिपरिया नर्मदापुरम रोड के गुराडिया के पास लगा जाम
गुराडिया स्थित वेयर हाउस से नाराज किसानों का प्रदर्शन
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार
माखननगर तहसीलदार और TI मौके पर मौजूद
राजिम-
घायल तेंदुए को रखा गया वेंटिलेटर में
तेंदुए की जान बचाने पशु चिकित्सक व वन अमला जुटा
तेंदुए को दिया जा रहा है ऑक्सीजन, चढ़ाया गया है ड्रीप
पाण्डुका वन परिक्षेत्र के ग्राम सांकरा में घायल हुआ था तेंदुआ
आज सुबह घायल अवस्था में मिला था तेंदुआ
11 केवी तार के संपर्क में आने से हुआ था घायल
पिछले 12 घंटे से तेंदुवा की जान बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
नर्मदापुरम- किसानों ने किया चक्काजाम
मूंग खरीदी और स्लॉट बुक नहीं होने से है नाराज
पिपरिया नर्मदापुरम रोड के गुराडिया के पास लगा जाम
गुराडिया स्थित वेयर हाउस से नाराज किसानों का प्रदर्शन
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार
माखननगर तहसीलदार और TI मौके पर मौजूद