PM Modi Birthday: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रहे 72वें जन्मदिन पर अनोखे उपहार, कलाकारों ने दिखाई ऐसी अद्भुत कलाकृति

PM Modi Birthday: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रहे 72वें जन्मदिन पर अनोखे उपहार, artists showed such amazing artwork

PM Modi Birthday: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रहे 72वें जन्मदिन पर अनोखे उपहार, कलाकारों ने दिखाई ऐसी अद्भुत कलाकृति
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: September 17, 2022 6:12 am IST

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन मनाया जाएगा। इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दुनिया भर के लोग अलग-अलग अंदाज में मोदी जी को बधाईयां दे रहे हैं। वहीं कलाकार भी अपनी कलाओं से पीएम मोदी की तस्वीर बनाकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

Mann ki Baat: पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से मिल रही लोगों को प्रेरणा, अनोखे कार्यों को मिली नई पहचान 

PM Modi Birthday: ऐसी ही एक तस्वीर ओडिशा के कटक से सामने आई हैं, जहां एक स्मोक आर्टिस्ट दीपक बिस्वाल ने PM के 72वें जन्मदिन पर उनकी तस्वीर बनाई है। दीपक ने कहा कि मैं अपनी कला से यह तस्वीर बनाकर उन्हें भेंट कर रहा हूं। PM द्वारा किए गए काम से भारत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान मिली है, इसलिए उनकी तस्वीर भारत के मानचित्र में दर्शा कर बनाई है।

 ⁠

Kuno Palpur National Park: ‘चीतों के आने से सुधरेगी अर्थव्यवस्था, टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा..’ केंद्रीय मंत्री ने कहीं ये बातें 

PM Modi Birthday:  वहीं एक रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रेत से उनकी तस्वीर बनाई है। बता दे कि बीजेपी साल 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाती रही है और इस अवसर पर सेवा संबंधी क्रियाकलापों का आयोजन करती रही है। इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के वन्यजीवों को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ेंगे और महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत भी करेंगे।

PM Modi Birthday: पीएम मोदी आज अपने जन्मदिन के अवसर पर कुनो नेशनल पार्क में आठ चीतों को छोड़ेंगे और उसके बाद कराहल में महिला एसएचजी सदस्यों और सहायता समूह की बैठक में भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि जंगली चीतों को नेशनल पार्क में छोड़ना भारत के वन्यजीवों और इसके आवास को पुनर्जीवित करने और विविधता लाने के उनके प्रयासों का हिस्सा है।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में