Today Train Cancelled List: नए साल से पहले रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें.. रेलवे ने रद्द की 100 से ज्यादा ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Today Train Cancelled List: नए साल से पहले रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें.. रेलवे ने रद्द की 100 से ज्यादा ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 06:57 AM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 06:58 AM IST

Today Train Cancelled List| Image Credit - IBC24 File

Today Train Cancelled List: पंजाब। नए साल की शुरुआत होने में महज दो दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अगर आप भी कही घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और ट्रेन से सफर पर निकलने वाले हैं तो आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर है। दरअसल, पंजाब के किसानों ने सोमवार को पंजाब में आंदोलन का आह्वान किया है। इसे देखते हुए रेलवे ने पंजाब की ओर जाने वाली नई दिल्ली-पंजाब रूट की 18 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। आज यह ट्रेनें नई दिल्ली और पंजाब की ओर से रवाना नहीं होंगी। इसके अलावा पंजाब से आने वाली ट्रेनों पर भी रोक लगा दी गई है। ऐसे में दिल्ली और अंबाला की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

Read More: Ganja flavored chocolate seized: नशेड़ियों के लिए ‘गांजा फ्लेवर चॉकलेट’.. एक्साइज विभाग के अफसरों ने जब्त किये 1000 पैकेट, हो रही थी तस्करी

ट्रैक पर उतर सकते हैं किसान

किसान संगठनों के नेताओं की ओर से जारी बयान में भी कहा गया है कि सोमवार यानी आज सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक सड़क और रेलों का आवागमन ठप रहेगा। बंद को देखते हुए 221 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। जम्मू-कश्मीर हिमाचल वाली ट्रेनें रद्द रहेगी। बता दें कि, इसका ऐलान तीन दिन पहले ही खनौरी सीमा पर किसान संगठनों की बैठक के बाद किया गया था।

12 सूत्री मांगों को लेकर होगा प्रदर्शन 

दरअसल, किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत 12 सूत्री मांगों और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन के समर्थन में आज पंजाब में रेल और यातायात रोको प्रदर्शन करने जा रहे हैं। जिसे देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली-पंजाब रूट की 18 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि किसान पंजाब में कई जगह ट्रैक पर उतर सकते हैं।

Read More: Sai Cabinet Meeting : आज सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, ​नगरीय निकाय चुनाव समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

रद्द रहेंगी 18 एक्सप्रेस ट्रेनें 

रद्द रहने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें में बठिंडा एक्सप्रेस (14508), आम्रपाली एक्सप्रेस (15707-15708), मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12919-12920), दादर एक्सप्रेस (11057-11058), शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497-12498), पठानकोट एक्सप्रेस (22429-22430), इंटरसिटी एक्सप्रेस (12460), ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217), कालका शताब्दी (12011-12012), पश्चिम एक्सप्रेस (12925), जन शताब्दी एक्सप्रेस (12057-12058) शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

नए साल से पहले कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द की गई हैं?

नई दिल्ली-पंजाब रूट की 18 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द की गई हैं। इनमें नई दिल्ली और पंजाब के बीच चलने वाली ट्रेनों के साथ-साथ पंजाब से आने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।

पंजाब में ट्रेनों के रद्द होने का मुख्य कारण क्या है?

यह कदम किसानों द्वारा पंजाब में आंदोलन के आह्वान के कारण उठाया गया है, जिससे रेलवे परिचालन पर असर पड़ा है।

क्या दिल्ली और अंबाला की ओर यात्रा के लिए कोई वैकल्पिक साधन उपलब्ध है?

यात्रियों को बस सेवा या निजी परिवहन जैसे वैकल्पिक साधनों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। इसके लिए स्थानीय परिवहन सेवाओं से जानकारी ली जा सकती है।

ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर क्या रिफंड मिलेगा?

रेलवे की पॉलिसी के अनुसार, रद्द की गई ट्रेनों की टिकटों का पूरा रिफंड दिया जाएगा। यात्री ऑनलाइन या रेलवे काउंटर से रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।