‘टीम बदली है तेवर नहीं’ के नारे के साथ वीएचपी के जवाब में तोगड़िया ने गठित की एएचपी

‘टीम बदली है तेवर नहीं’ के नारे के साथ वीएचपी के जवाब में तोगड़िया ने गठित की एएचपी

  •  
  • Publish Date - June 24, 2018 / 09:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नई दिल्ली। अपने तेवरों के चलते विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) में नजरअंदाज़ किए जाने के बाद इस्तीफा देने वाले प्रवीण तोगड़िया ने आज अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद (AHP) नामक संगठन की शुरुआत की। इसके अध्यक्ष वे खुद होंगे। उन्होंने ठीक विहिप की तर्ज पर कई आनुषांगिक संगठन जैसे कि राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय किसान परिषद, राष्ट्रीय मजदूर परिषद, राष्ट्रीय छात्र परिषद, राष्ट्रीय महिला परिषद और युवतियों के लिए ओजस्विनी संगठन का भी गठन किया है

संगठन की लॉन्चिंग के अवसर पर तोगड़िया समेत उनके समर्थक खास टोपी पहने हुए थे, जिस पर ‘हिंदू ही आगेलिखा हुआ था। इसके अलावा मंच पर भारत माता, गौ माता, भगवान गणेश के साथ अशोक सिंघल की भी तस्वीर लगी हुई थी अशोक सिंघल विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, 17 नवंबर 2015 को उनका निधन हो गया था

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दफ्तर में सेंधमारी, पीसीसी चीफ के कमरे से पार हुआ ये सामान

इस मौके पर तोगड़िया ने कहा कि मेरा संगठन 1964 से चल रहा है संगठन अपने लक्ष्य पर लगातार आगे बढ़ रहा है नई टीम बनी है और वह अपना काम करेगी. उन्होने कहा, ‘टीम बदली है लेकिन तेवर नहीं बदले हैं लोग आते जाते रहे हैं’।

बता दें कि अप्रैल में विहिप के चुनाव हुए थे जिसमें तोगड़िया की नापसंद और नाराजगी के बाद भी हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल वीएस कोकजे को वीएचपी का अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था। कोकजे ने तोगड़िया के करीबी राघव रेड्डी को हराया था

वेब डेस्क, IBC24