विदेशी नागरिक के साथ मिलकर रच रहे थे दक्षिण भारत में हमले की साजिश, 3 लोग गिरफ्तार

विदेशी नागरिक के साथ मिलकर रच रहे थे दक्षिण भारत में हमले की साजिश, 3 लोग गिरफ्तार

विदेशी नागरिक के साथ मिलकर रच रहे थे दक्षिण भारत में हमले की साजिश, 3 लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: January 19, 2019 10:56 am IST

नई दिल्ली। दक्षिण भारत के सामाजिक और धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने की साजिश रच रहे एक विदेशी नागरिक समेत तीन लोगों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों को शनिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अफगानिस्तान के नागरिक वली मोहम्मद सा वाईफी और शेख रियाजुद्दीन उर्फ राजा तथा मोहतशिम सीएम उर्फ तस्लीम के रूप में हुई है। शुरुआती जांच और पूछताछ में पता चला है कि दक्षिण भारत के सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रमुख इनके निशाने पर थे और इनकी हत्या करके देश में सनसनी फैलाना चाहते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : सरकारी जमीनों से हटेगा कब्जा, नगर निगम से जुड़े सात गांवों में अरबों की जमीनों पर है रसूखदारों का अतिक्रमण 

 ⁠

चूंकि 26 जनवरी करीब है, इसे देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा इंतजाम बेहद पुख्ता किए जा रहे हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके। बता दें कि कुछ ही समय पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई की थी। एनआईए की टीम ने उत्तर प्रदेश और पंजाब में 7 ठिकानों पर छापेमारी की थी।


लेखक के बारे में