नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
लेयेन और कोस्टा 25 जनवरी से तीन दिवसीय भारत यात्रा पर होंगे। उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों द्वारा बहुप्रतीक्षित भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की घोषणा किये जाने की उम्मीद है।
भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) 2004 से रणनीतिक साझेदार हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पिछले वर्ष फरवरी में यूरोपीय संघ के आयुक्तों की ऐतिहासिक भारत यात्रा के बाद से द्विपक्षीय संबंध कई क्षेत्रों में विस्तारित और प्रगाढ़ हुए हैं।
मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा 25 से 27 जनवरी तक भारत की राजकीय यात्रा करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों यूरोपीय नेता 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
मंत्रालय ने यह भी बताया कि वे 27 जनवरी को होने वाले 16वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता भी करेंगे।
भाषा सुभाष देवेंद्र
देवेंद्र