शीर्ष माओवादी पोंथुला पद्मावती ने तेलंगाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया

शीर्ष माओवादी पोंथुला पद्मावती ने तेलंगाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया

  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 09:03 PM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 09:03 PM IST

हैदराबाद, 13 सितंबर (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केंद्रीय समिति की सदस्य पोंथुला पद्मावती ने यहां तेलंगाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जितेंद्र ने संवाददाताओं को बताया कि पद्मावती (62) उर्फ ​​सुजाता ने भाकपा (माओवादी) छोड़ने के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है। उन्होंने बताया कि वह सरकारी नीतियों और समर्थन के मद्देनजर मुख्यधारा में शामिल होना चाहती थीं।

पद्मावती दिवंगत माओवादी मल्लोजुला कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी की पत्नी हैं।

पद्मावती के आत्मसमर्पण पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने माओवादियों से हथियार डालने और विकास की राह अपनाने की अपील की।

तेलंगाना के जोगुलांबा गडवाल जिले की मूल निवासी पद्मावती की शादी किशनजी से हुई थी। किशनजी भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति के सदस्य और पश्चिम बंगाल राज्य समिति के सचिव रहे थे। वर्ष 2011 में पश्चिम मेदिनीपुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह मारा गया था। दंपति की एक बेटी है।

तेलंगाना पुलिस की समग्र रणनीति से प्रेरित होकर वर्ष 2025 में ही कुल 404 भूमिगत माओवादी कार्यकर्ताओं ने हथियार डाल दिए, जिनमें चार राज्य समिति सदस्य, एक संभागीय समिति सचिव, आठ संभागीय समिति सदस्य और 34 क्षेत्रीय समिति सदस्य शामिल हैं।

गृह राज्य मंत्री कुमार ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी के आह्वान के अनुसार मैं एक बार फिर माओवादियों से अपील करता हूं कि वे हथियार डाल दे। सशस्त्र क्रांति अब अप्रासंगिक हो चुकी हैं। जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास और कल्याण के मार्ग पर चलें।’’

भाषा राखी देवेंद्र

देवेंद्र