एजीएमयूटी कैडर में फेरबदल के तहत दिल्ली सरकार के शीर्ष अधिकारियों का तबादला

एजीएमयूटी कैडर में फेरबदल के तहत दिल्ली सरकार के शीर्ष अधिकारियों का तबादला

एजीएमयूटी कैडर में फेरबदल के तहत दिल्ली सरकार के शीर्ष अधिकारियों का तबादला
Modified Date: May 16, 2025 / 10:00 pm IST
Published Date: May 16, 2025 10:00 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एजीएमयूटी कैडर में बड़ा फेरबदल करते हुए दो अतिरिक्त मुख्य सचिवों और एक मुख्य सचिव सहित दिल्ली सरकार के कई शीर्ष नौकरशाहों को अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थानांतरित कर दिया है।

दिल्ली सरकार के वित्त और राजस्व विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत अरुणाचल प्रदेश गोवा मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष चंद्र वर्मा को जम्मू कश्मीर स्थानांतरित कर दिया गया।

पर्यावरण एवं वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल कुमार सिंह को भी जम्मू कश्मीर भेजा गया है, जबकि सतर्कता विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार को मिजोरम भेजा गया है। सिंह 1995 बैच के अधिकारी हैं, जबकि कुमार 1999 बैच के अधिकारी हैं।

 ⁠

विशेष सचिव गृह के एम उप्पू (2009 बैच) को पुडुचेरी और विशेष सचिव परिवहन (2008 बैच) को अंडमान एवं निकोबार स्थानांतरित किया गया है।

इस बीच, 2005 बैच के अधिकारी विजय कुमार बिधूड़ी (जिन्होंने कश्मीर में संभागीय आयुक्त के रूप में कार्य किया था) को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि 2000 बैच की अधिकारी दिलराज कौर अंडमान एवं निकोबार से स्थानांतरण के बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट आएंगी, जहां उन्होंने पहले विभिन्न पदों पर कार्य किया था।

दिल्ली से स्थानांतरित किए गए एजीएमयूटी कैडर के अन्य आईएएस अधिकारियों में चंचल यादव, विनोद कावले (दोनों 2008 बैच के अधिकारी) और नवीन एस एल, 2012 बैच के अधिकारी शामिल हैं।

2012 बैच के अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा को गोवा से दिल्ली स्थानांतरित किया गया।

विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से दिल्ली स्थानांतरित किए गए एजीएमयूटी कैडर के अन्य आईएएस अधिकारियों में 2012 बैच के कृष्ण कुमार सिंह और ए नेदुनचेझियान, 2009 बैच के अधिकारी रमेश वर्मा और 2004 बैच के अधिकारी पांडुरंग के पोले शामिल हैं।

गृह मंत्रालय द्वारा किए गए फेरबदल में एजीएमयूटी कैडर से 40 आईएएस और 26 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण शामिल है।

भाषा शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में