पर्यटक रात में भी कर सकेंगे अब ताजमहल का दीदार, ऑनलाइन टिकट की सुविधा शुरू, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
Tourists will now be able to see the Taj Mahal even at night, online ticketing facility started, Supreme Court gives relief
Tourists will now be able to see the Taj Mahal even at night
Tourists will now be able to see the Taj Mahal even at night; आगरा : दुनिया के 9 सबसे खूबसूरत आजूबो में से एक ताजमहल हर किसी को देखना प्रिय है। ताजमहल की खूबसूरती के दीदार के लिए दुनिया भर से लोग आते है। तो वही पर्यटकों को अक्सर शिकायत रहती है कि लंबी लाइन में खड़े होने के बाद भी उनके टिकट नहीं मिलता है। जिसको देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नियमों में परिवर्नत किया है। जिसके तहत अब पर्यटक दिन के साथ साथ रात में भी ताज महल का दीदार कर सकते है। जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी कर दिए है। जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा शुरू कर दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया आदेश
Tourists will now be able to see the Taj Mahal even at night; सुप्रीम कोर्ट ने 2004 के आदेश में संशोधन किया था, जिसमें कहा गया था कि टिकट निर्धारित यात्रा से 24 घंटे पहले काउंटर से फिजिकली लिया जाना चाहिए। लेकिन अब ऑनलाइन के मध्यम से भी पर्यटक घर बैठे आराम से ताज को देखने के लिए टिकट खरीद सकते है। होटल मालिकों, ट्रैवल कंपनी के मालिकों और टूर गाइड ने ऑनलाइन बुकिंग की अनुमति देने के लिए अदालत के आदेश की सराहना की। उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल को देखने के लिए अब पर्यटकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा न ही लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ेगा । इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश के चलते अब प्रदेश में व्यापर बढ़ेगा और लोगों के लिए भी रोजगार के दरवाजे खुलेंगे।
शाम को भी कर सकेंगे पर्यटक ताजमहल का दीदार
जो पर्यटक ताजमहल का चांदनी रात में दीदार करना चाहते हैं वह एक दिन पहले एएसआई की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं. इसके अलावा एसआई के माल रोड स्थित कार्यालय से टिकट एक दिन पहले बुक करवा सकते हैं। हालांकि अभी तक दीदार के लिए समय निर्धारित नहीं किया गया है। लेकिन जल्द ही इस बात का भी खुलासा हो जाएगा।
जानें क्या है टिकट की कीमत
Tourists will now be able to see the Taj Mahal even at night; ताजमहल के रात्रि दीदार के लिए एएसआई ने पहले विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट की कीमत ₹750 और भारतीय पर्यटकों के टिकट मूल्य ₹510 व बच्चों के लिए ₹500 नियत किया गया था। फ़िलहाल आदेश जारी होने के बाद से रात में ताजमहल को देखने के लिए कितने पैसे लगेंगे इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके साथ ही बता दें कि रात्रि दर्शन के लिए 400 पर्यटक ही ताजमहल में प्रवेश कर सकेंगे। 50-50 पर्यटकों के ग्रुप को 30-30 मिनट के लिए ताजमहल के अंदर प्रवेश दिया जाएगा।

Facebook



