Delhi News: राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का कहर, ज्यादातर इलाकों में AQI 200 पार… कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी

दिल्ली में इस समय हवा का हाल बेहद गंभीर है। बच्चे, बुजुर्ग और पहले से सांस संबंधी रोग वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। डॉक्टरों ने लोगों को बाहर कम से कम निकलने की सलाह दी है और मास्क पहनना बहुत जरूरी बताया है।

  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 11:25 AM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 11:25 AM IST

Delhi News / Image Source: ANI News

HIGHLIGHTS
  • राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंचा।
  • पांच इलाकों में रेड अलर्ट, 28 इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी।
  • स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने घर में रहने, मास्क पहनने की सलाह दी है।

Delhi News: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण ने लोगों की सांसें रोक दी हैं। मौसम विभाग ने शहर के पांच इलाकों में रेड अलर्ट और 28 जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनन्द विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जबकि अधिकांश इलाकों में AQI 200 से अधिक दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ये हवा स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है।

दम घोंटू हवा का असर

दिल्ली में इस समय हवा का हाल बेहद गंभीर है। बच्चे, बुजुर्ग और पहले से सांस संबंधी रोग वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। डॉक्टरों ने लोगों को बाहर कम से कम निकलने की सलाह दी है और मास्क पहनना बहुत जरुरी बताया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कहा है कि घर के अंदर भी एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें और भारी व्यायाम या दौड़-भाग से बचें।

कौन से इलाके रेड और ऑरेंज अलर्ट में

मौसम विभाग ने राजधानी के पांच इलाकों आनंद विहार, छत्रसाल, आयुष्मान पार्क, नरेला और द्वारका सेक्टर-21 में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, 28 कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट का मतलब है कि हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है।

AQI की स्थिति

Delhi News: आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक पहुंच गया है जो कि बहुत ही खतरनाक माना जाता है। दिल्ली के अन्य प्रमुख इलाकों जैसे कनॉट प्लेस, यमुना विहार, रोहिणी, वसंत कुंज और लाजपत नगर में AQI 200 से ऊपर दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, AQI 300 से ऊपर की स्थिति बहुत ही गंभीर होती है और लोगों को बिना वजह बाहर नहीं निकलना चाहिए।

वायु प्रदूषण से बचाव के उपाय

वायु प्रदूषण के इस दौर में विशेषज्ञों ने कुछ बचाव उपाय बताये हैं:

  • घर के अंदर रहें और खिड़कियां बंद रखें।
  • एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें।
  • बाहर निकलते समय मास्क पहनें, खासकर N95 मास्क।
  • बच्चों और बुजुर्गों को बाहर कम से कम निकलने दें।
  • शारीरिक गतिविधि और व्यायाम को कम करें।

इन्हें भी पढ़ें:

दिल्ली में वायु गुणवत्ता की वर्तमान स्थिति क्या है?

आनंद विहार में AQI 400 के पार पहुंच गया है, जबकि अधिकांश इलाकों में AQI 200 से अधिक है। यह हवा स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक मानी जा रही है।

लोगों को वायु प्रदूषण से कैसे बचाव करना चाहिए?

घर के अंदर रहें, खिड़कियां बंद रखें, एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें, बाहर निकलते समय N95 मास्क पहनें और भारी व्यायाम से बचें।

कौन-कौन से इलाके रेड और ऑरेंज अलर्ट में हैं?

रेड अलर्ट: आनंद विहार, छत्रसाल, आयुष्मान पार्क, नरेला, द्वारका सेक्टर-21 ऑरेंज अलर्ट: राजधानी के 28 अन्य इलाके