Delhi News / Image Source: ANI News
Delhi News: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण ने लोगों की सांसें रोक दी हैं। मौसम विभाग ने शहर के पांच इलाकों में रेड अलर्ट और 28 जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनन्द विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जबकि अधिकांश इलाकों में AQI 200 से अधिक दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ये हवा स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है।
दिल्ली में इस समय हवा का हाल बेहद गंभीर है। बच्चे, बुजुर्ग और पहले से सांस संबंधी रोग वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। डॉक्टरों ने लोगों को बाहर कम से कम निकलने की सलाह दी है और मास्क पहनना बहुत जरुरी बताया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कहा है कि घर के अंदर भी एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें और भारी व्यायाम या दौड़-भाग से बचें।
मौसम विभाग ने राजधानी के पांच इलाकों आनंद विहार, छत्रसाल, आयुष्मान पार्क, नरेला और द्वारका सेक्टर-21 में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, 28 कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट का मतलब है कि हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है।
Delhi News: आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक पहुंच गया है जो कि बहुत ही खतरनाक माना जाता है। दिल्ली के अन्य प्रमुख इलाकों जैसे कनॉट प्लेस, यमुना विहार, रोहिणी, वसंत कुंज और लाजपत नगर में AQI 200 से ऊपर दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, AQI 300 से ऊपर की स्थिति बहुत ही गंभीर होती है और लोगों को बिना वजह बाहर नहीं निकलना चाहिए।
वायु प्रदूषण के इस दौर में विशेषज्ञों ने कुछ बचाव उपाय बताये हैं: