Today News and LIVE Update 4 November
तिरुवनंतपुरमः Kerala Fireworks Accident: दिवाली के उत्सव से पहले केरल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान आग लग गई। हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और मामले की जांच कर रही है।
Kerala Fireworks Accident: मिली जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात कासरगोड़ के नीलेश्वरम में पटाखों से उत्सव मनाया जा रहा था। इसी दौरान आधी रात के करीब हादसा हुआ, जिसमें 150 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के संबंध में कासरगोड़ पुलिस ने बताया कि आठ लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।