मोहर्रम जुलुस के दौरान दर्दनाक हादसा, 2 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

मोहर्रम जुलुस के दौरान दर्दनाक हादसा, 2 लोगों की मौत, मची अफरातफरी! Tragic accident during Muharram procession, 2 killed

मोहर्रम जुलुस के दौरान दर्दनाक हादसा, 2 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

The city president of Mallanwa, Uttar Pradesh, died in a car collision with a container.

Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: August 9, 2022 7:19 pm IST

जामनगर। गुजरात के जामनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मोहर्रम के जुलुस के दौरान एक बिजली की तार की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती कराया गया है।

Read More: डिलीवरी के 21 दिन बाद ही फिर से प्रेग्नेंट हुई ये मशहूर एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर शेयर की अपना बेबी बंप 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जामनगर के धरारनगर 2 के इलाके में रात 11 बजे की है। यहां पुलिस ने बताया कि तारों से एक डंडा टकरा गया। उसके बाद जोर का झटका लगा और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 साल के आसिफ मलेक और 20 साल के मोहम्मद वाहिद पठान के रूप में हुई है।

 ⁠

Read More: दुखदः जाने-माने अंपायर का भीषण सड़क हादसे में निधन, खेल जगत शोक में डूबा

पुलिस का कहना है किस ताजिया को लेकर जा रहे लोगों के पैर गटर के कवर पर पड़ गया था। इसकी वजह से ताजिया हिला और जो लोग तारों को इसके रास्ते से हटाने के लिए डंडा लेकर आगे चल रहे थे वो बिजली की तार की चपेट में आ गए। उस दौरान बारिश भी हो रही थी, जिसकी वजह से हादसा हो गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।