Tragic accident during Muharram procession, 2 killed

मोहर्रम जुलुस के दौरान दर्दनाक हादसा, 2 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

मोहर्रम जुलुस के दौरान दर्दनाक हादसा, 2 लोगों की मौत, मची अफरातफरी! Tragic accident during Muharram procession, 2 killed

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : August 9, 2022/7:19 pm IST

जामनगर। गुजरात के जामनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मोहर्रम के जुलुस के दौरान एक बिजली की तार की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती कराया गया है।

Read More: डिलीवरी के 21 दिन बाद ही फिर से प्रेग्नेंट हुई ये मशहूर एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर शेयर की अपना बेबी बंप 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जामनगर के धरारनगर 2 के इलाके में रात 11 बजे की है। यहां पुलिस ने बताया कि तारों से एक डंडा टकरा गया। उसके बाद जोर का झटका लगा और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 साल के आसिफ मलेक और 20 साल के मोहम्मद वाहिद पठान के रूप में हुई है।

Read More: दुखदः जाने-माने अंपायर का भीषण सड़क हादसे में निधन, खेल जगत शोक में डूबा

पुलिस का कहना है किस ताजिया को लेकर जा रहे लोगों के पैर गटर के कवर पर पड़ गया था। इसकी वजह से ताजिया हिला और जो लोग तारों को इसके रास्ते से हटाने के लिए डंडा लेकर आगे चल रहे थे वो बिजली की तार की चपेट में आ गए। उस दौरान बारिश भी हो रही थी, जिसकी वजह से हादसा हो गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें