Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान देवें… रेलवे ने एक साथ रद्द की 60 से ज्यादा ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट
Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान देवें... रेलवे ने एक साथ रद्द की 60 से ज्यादा ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट
14 Trains Cancelled
Train Cancelled List: नई दिल्ली। देश में इन दिनों लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। एक तरफ जहां गर्मी के बीच कहीं आना-जाना मुश्किल हो गया है तो वहीं रेलवे ने भी ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों का मुश्किलें बढ़ा दी है। बता दें कि पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। किसानों के आंदोलन के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए है।
Read more: Free OTT Plan: Jio और Airtel यूजर्स की बल्ले-बल्ले… बेहद सस्ते प्लान में मिल रहा 20 से ज्यादा OTT और अनलिमिटेड 5G डेटा फ्री
ये ट्रेनें रहेगी रद्द
- रेलवे द्वारा जारी लिस्ट के अनुसारट्रेन नंबर 04573 सिरसा-लुधियाना एक्सप्रेस 29 व 30 अप्रैल, 1 मई को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 04574 लुधियाना-भिवानी एक्सप्रेस 29, 30 अप्रैल और 1 मई को ट्रेन नंबर 04575 हिसार-लुधियाना रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 04576 लुधियाना-हिसार एक्सप्रेस 29, 30 अप्रैल और 1 मई को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 04744 लुधियाना-चूरू एक्सप्रेस 29, 30 अप्रैल और 1 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 04743 हिसार-लुधियाना एक्सप्रेस 1 मई तक रद्द रहेगी। - ट्रेन नंबर 04745 चूरू-लुधियाना एक्सप्रेस 1 मई तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 04746, लुधियाना-हिसार एक्सप्रेस 1 मई तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 14654, अमृतसर-हिसार एक्सप्रेस 1 मई तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 14653, हिसार-अमृतसर एक्सप्रेस 1 मई तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस 4 मई तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 4 मई तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 04487 रोहतक-हांसी एक्सप्रेस 4 मई तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 04488, हांसी-रोहतक एक्सप्रेस 4 मई तक रद्द रहेगी।

Facebook



