भारी बारिश और बाढ़ के कारण जम्मू तथा कटरा के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित
भारी बारिश और बाढ़ के कारण जम्मू तथा कटरा के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित
जम्मू, तीन सितंबर (भाषा) स्थानीय लोगों तथा फंसे हुए यात्रियों की मदद के लिए जम्मू और कटरा के बीच शुरू की गई चार ट्रेनों की शटल सेवाएं बुधवार को भारी बारिश और बाढ़ के कारण स्थगित कर दी गईं।
नयी दिल्ली से कटरा तक की निर्धारित ट्रेन सेवाएं भी रद्द कर दी गई हैं।
एक सितंबर से शुरू हुई ये शटल सेवाएं 15 सितंबर तक चलने वाली थीं।
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जम्मू और कटरा के बीच दैनिक यात्रियों और फंसे हुए लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए शुरू की गई शटल सेवा आज रद्द कर दी गई है।’’
उन्होंने कहा कि भारी बारिश और पटरियों पर पानी भर जाने के कारण यह कदम उठाया गया है।
पठानकोट-जम्मू सेक्शन में 26 अगस्त को भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण रेल लाइन में आई दरारों तथा गलत संरेखण के कारण जम्मू रेलवे मंडल में रेल यातायात पिछले नौ दिन से बाधित है।
हालांकि, रेलवे फंसे हुए यात्रियों को जम्मू से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है। पिछले चार दिनों में कुल 5,784 फंसे हुए यात्रियों को सात विशेष रेलगाड़ियों से उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया गया है।
इस क्षेत्र में 26 अगस्त से लगातार हो रही बारिश के कारण ट्रेन और सड़क यातायात दोनों में भारी व्यवधान आया है, तथा कई तीर्थयात्री फंस गए हैं।
कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के पास भूस्खलन में 34 लोगों की जान चली गई थी। इसी कारण बुधवार को नौवें दिन भी तीर्थयात्रा स्थगित रही।
पिछले बुधवार को जम्मू में 1910 के बाद से सबसे अधिक 380 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।
भाषा रवि कांत रवि कांत देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



