नए साल से पहले पटरी पर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, RAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, मिली नवीन पदस्थापना, यहां देखें पूरी सूची

Transfer of RAS officers in Rajasthan Today: नए साल के पहले राजस्थान में गुरूवार देर रात 14 RAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

नए साल से पहले पटरी पर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, RAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, मिली नवीन पदस्थापना, यहां देखें पूरी सूची

Additional charge assigned to Haryana IAS officers along with deputation

Modified Date: December 30, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: December 30, 2022 8:43 pm IST

Transfer of RAS officers in Rajasthan Today : नई दिल्ली। देश में तबादलों का दौर जारी है। नए साल में कई प्रदेशों में प्रशासनिक अधकारियों के तबादले किए जा रहे है। तो कहीं पर नए साल के तोहफे के तौर पर प्रमोशन किया जा रहा है। वहीं नए साल से पहले राजस्थान में एक बार फिर देर रात तबादला एक्सप्रेस दौड़ पड़ी। प्रदेश में सियासी खिंचतान के बीच ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। गुरूवार देर रात 14 RAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

यहां देखें किन अधिकारियों के हुए तबादले – Transfer of RAS officers in Rajasthan Today

 

अल्पा चौधरी-सचिव, राजस्थान आवासन मंडल

 ⁠

संचिता विश्नोई-संयुक्त सचिव नगरीय विकास एवं आवासन मंडल

परशुराम धानका-राजस्व अपील अधिकारी भरतपुर
हेमंत कुमार माथुर-अतिरिक्त निदेशक प्रशासन ओटीएस

वीरेंद्र वर्मा-रजिस्ट्रार, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय,कोटा
दलबीर सिंह-OSD, राजस्थान आवासन मंडल जयपुर

संतोष मीणा- उपनिबंधन राजस्व मंडल अजमेर
दिनेश मंडोवरा- महाप्रबंधक, राजस्थान राज्य सहकारिता जनजाति क्षेत्रीय विकास फेडरेशन लिमिटेड

अजय-उपखंड अधिकारीज़ देवगढ़ राजसमंद
अमित चौधरी- उपखंड अधिकारी चिकली, डूंगरपुर

सुनील कुमार- उपखंड अधिकारी आसपुर डूंगरपुर
कनक जैन-सहायक कलेक्टर, सांभर

सुशीला मीणा- उपखंड अधिकारी, गोविंदगढ़ज़ अलवर
गिरधर सिंह-उपखंड अधिकारी बनेड़ा,भीलवाड़ा

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years