पुलिस महकमे में बंपर तबादले, बदले गए कई जिलों के एसपी, यहां की सरकार ने जारी किया आदेश

पुलिस महकमे में बंपर तबादले, बदले गए कई जिलों के एसपीः Transfer order of Superintendent of Police of many districts issued in Bihar

  •  
  • Publish Date - April 8, 2023 / 06:57 PM IST,
    Updated On - April 8, 2023 / 06:57 PM IST

Transfer Order of Collector and 74 IAS Officer

पटनाः Transfer order of Superintendent of Police  बिहार में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। यहां एक साथ कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें 37 आईएएस और 26 आईपीएस अधिकारी शामिल है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कटिहार, सीवान, शिवहर समेत कई जिलों के डीएम बदले गए हैं। इसके अलावा सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, सुपौल और अन्य कई जिलों में एसपी का ट्रांसफर हुआ है।

Read More : बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ कई जिलों के कलेक्टरों का तबादला, जानें कौन होगा आपका नया डीएम 

इन जिलों के एसपी बदले

Transfer order of Superintendent of Police  रवि रंजन कुमार को वैशाली, मनोज कुमार तिवारी को सीतामढ़ी, डी अमरकेश को पश्चिमी चंपारण, उपेंद्र नाथ वर्मा को सहरसा, शैशव यादव को सुपौल, पूरण कुमार को पटना (ट्रैफिक), अमित रंजन को भागलपुर सिटी, हिमांशु को गया सिटी और अरविंद प्रताप सिंह को मुजफ्फरपुर सिटी का एसपी बनाया गया है। इसके अलावा भारत सोनी को बाढ़, शरथ आरएस को पटना और विक्रम सिहाग को फुलवारीशरीफ का अनुमंडल पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Read More : स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कह दी बड़ी बात 

इन जिलों के डीएम बदले

राम शंकर को शिवहर, दिनेश कुमार राय को पश्चिमी चंपारण, कुंदन कुमार को पूर्णिया, अमित कुमार पांडेय को खगड़िया, सौरभ जोरवाल को पूर्वी चंपारण, सुहर्ष भगत को औरंगाबाद, अमन समीर को सारण, सावन कुमार को भभुआ, जे प्रियदर्शिनी को शेखपुरा, वर्षा सिंह को अरवल, मुकुल गुप्ता को सीवान, रवि प्रकाश को कटिहार, विजय प्रकाश मीणा को मधेपुरा वैभव चौधरी को सहरसा का जिला पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।