Transman gave birth to a healthy baby

देश में पहली बार ट्रांसमैन ने दिया एक हेल्दी बच्चे को जन्म, ट्रांसजेंडर कपल के घर आई खुशखबरी

Transman gave birth to a healthy baby for the first time in the country : कपल ने बच्चे की पहचान बताने से किया इंकार

Edited By: , February 9, 2023 / 12:55 PM IST

Transman gave birth to a healthy baby: केरल : भारत देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ट्रांसमैन ने एक हैल्थी बच्चे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी खुद कपल ने पोस्ट शेयर दी। बता दें कि केरल के ट्रांसकपल जाहद और जिया ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। कपल ने अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। डिलीवरी डेट मार्च की दी गई थी लेकिन कुछ वक्त पहले ही कपल के घर मे ख़ुशी ने दस्तक दे दी।

यह भी पढ़े: MP News: EOW में धूल खा रहीं बड़े भ्रष्टाचार की फाइलें, 40 से अधिक मामलों की अटकी चार्जशीट

8 फरवरी को ट्रांसजेंडर कपल के घर आई गुड न्यूज़

मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसजेंडर कपल जिया पावल और जहाद लंबे वक़्त से साथ है और वो हमेशा से पेरेंट्स बनना चाहते थे लेकिन कानूनी करवाई के चाहते वे बच्चे को गोद नहीं ले सके। जिसके बाद कपल ने बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया। 23 साल के जहाद ने बीते रात 8 फरवरी को एक सवस्थ बच्चे को जन्म दिया। जिसकी जानकारी उनकी पार्टनर जिया पावल ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में आज सुबह साढ़े नौ बजे ऑपरेशन के जरिये बच्चे का जन्म हुआ है। पावल ने कहा कि जच्चा यानी जहाद और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

यह भी पढ़े :कोविड-19: ठाणे में संक्रमण का एक नया मामला, उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार हुई

कपल ने बच्चे की पहचान बताने से किया इंकार

इसके बाद जब मीडिया कर्मियों ने जिया पावल से बच्चे के जेंडर को लेकर जब सवाल किया तो उन्होंने बच्चे की लैंगिक पहचान साझा करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अभी वह इस बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं। पावल ने पार्टनर जहाद के आठ महीने की प्रेग्नेंट होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। यह कपल बीते तीन साल से साथ रह रहा है।

यह भी पढ़े : मैकडोनाल्ड को हराकर टियाफो डेलास ओपन के क्वार्टर फाइनल में

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना ने दी बधाई

अपनी ख़ुशी को शेयर करते हुए कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा है कि 8 फरवरी को 9:37 बजे बड़े इंतजार के बाद हमारा सपना पूरा हुआ। खुशी के एहसास के साथ मेरी बाहों में उसका आना अच्छा लगा। आप सभी का शुक्रिया. कपल को फोन पर बधाई देते हुए केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि अगली बार जब वह कोझिकोड आएंगी तो उनसे मिलेंगी।

यह भी पढ़े : सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 115 अंक टूटा, निफ्टी 63 अंक गिरा

केरल के कोझिकोड में रहता है कपल

Transman gave birth to a healthy baby: यह कपल केरल के कोझिकोड में रहता है। जिया पावल 21 साल और जहाद 23 के हैं। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिये माता-पिता बनने की खुशखबरी साझा की थी। जिया पावल शास्त्रीय नृत्य शिक्षक हैं जो कि कोझिकोड की रहने वाली हैं। तो वहीं जहाद तिरुवनंतपुरम से हैं. मातृत्व अवकाश पर जाने से पहले वह एकाउंटेंट के रूप में काम करते थे। दोनों ने अपनी ट्रांसजेंडर पहचान पता चलने के बाद अपने परिवार को छोड़ दिया।