राजस्थान में सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ट्रामा सेंटर को मंजूरी

राजस्थान में सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ट्रामा सेंटर को मंजूरी

राजस्थान में सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ट्रामा सेंटर को मंजूरी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: June 28, 2021 11:36 am IST

जयपुर, 28 जून (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ट्रामा सेंटर खोलने की मंजूरी दी है।

गहलोत ने नागौर जिले के कुचामन सिटी, झुंझनूं के उदयपुरवाटी, भरतपुर के हलैना, धौलपुर के मनिया, बीकानेर के कोलायत, बारां के अंता तथा बाड़मेर के चौहटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रामा सेंटर खोलने की यह स्वीकृति दी है।

सरकारी बयान के अनुसार इनमें से उदयपुरवाटी, हलैना, मनिया तथा अंता के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ट्रामा सेंटर खोलने के लिए मुख्यमंत्री ने नियमों में ढील भी दी है।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 के बजट में ये ट्रामा सेंटर स्थापित करने की घोषणा की थी। गहलोत की इस मंजूरी से दुर्घटना या अन्य आपातकालीन स्थितियों में घायलों को इन चिकित्सा केंद्रों पर ही उपचार की सुविधा मिल सकेगी।

भाषा कुंज पृथ्वी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में