रूद्रप्रयाग जिले के पांडव शेरा में फंसे ट्रैकरों को सकुशल बाहर निकाला गया
रूद्रप्रयाग जिले के पांडव शेरा में फंसे ट्रैकरों को सकुशल बाहर निकाला गया
रुद्रप्रयाग, 30 मई (भाषा) उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले के पांडव शेरा ट्रैक पर चार पोर्टरों के साथ फंसे तीन ट्रैकरों को सोमवार तड़के भारतीय वायुसेना के हैलीकॉप्टरों के जरिए सकुशल बाहर निकाल लिया गया । एक अधिकारी ने इसकी जानाकरी दी ।
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि दो हैलीकॉप्टरों ने तड़के करीब 5.30 बजे बचाव अभियान शुरू किया और पौने सात बजे ट्रैकरों और पोर्टरों को गौचर हैलीपैड लाया गया ।
उन्होंने बताया कि तीनों ट्रैकर – उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के श्रीनिवासन, गोरखपुर के अजय सिंह और उत्तराखंड के पौड़ी के अजय नेगी—ठीक हैं और रूद्रप्रयाग के उखीमठ क्षेत्र के रासी गांव के रहने वाले चारों पोर्टर भी अपने गांव चले गए हैं ।
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पोर्टरों के साथ ये ट्रैकर 21 मई को बिना किसी आधिकारिक अनुमति के पांडव शेरा ट्रेक के लिए रवाना हो गए थे लेकिन मौसम बिगडने और बारिश होने के कारण वे फंस गए ।
उन्होंने बताया कि भोजन सामग्री और पानी समाप्त होने के बाद पोर्टरों ने अपने गांव वालों को अपनी स्थिति की जानकारी दी जिन्होंने रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को इससे अवगत कराया ।
शनिवार को सूचना मिलने के बाद उन्हें ढूंढने के लिए पर्याप्त उपकरणों तथा सेटेलाइट फोन के साथ राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम को हैलीकॉप्टर से रवाना किया गया लेकिन खराब मौसम के कारण वह मौके पर नहीं उतर पाया था ।
भाषा सं दीप्ति दीप्ति रंजन
रंजन

Facebook



