भूकंप के झटके से हिला ये राज्य, जान बचाकर भागे लोग, 5 दिन के अंदर कई बार कांपी धरती
tremors felt in karnataka: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के सुल्लई तालुक के विभिन्न हिस्सों में रविवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
मंगलुरु । tremors felt in karnataka: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के सुल्लई तालुक के विभिन्न हिस्सों में रविवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। तालुक के संपाजे और आसपास के इलाकों अरंतोडु, थोडिकाना, चेम्बू और कल्लापल्ली के निवासियों ने सुबह 6.23 बजे झटके महसूस किए। लोगों ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी साझा की।
संपाजे ग्राम पंचायत अध्यक्ष जी के हामिद ने बताया कि कुछ देर के लिए धरती कांपने लगी। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में महसूस किए गए झटके की तुलना में झटके अधिक तीव्र थे। क्षेत्र में एक सप्ताह पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सुलिया और पड़ोसी कोडागु जिले के कई स्थानों पर 25 जून से एक जुलाई के बीच कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार को आए भूकंप पर कर्नाटक राज्य के राष्ट्रीय आपदा निगरानी केंद्र की रिपोर्ट का इंतजार है।

Facebook



