दिल्ली में मोहल्ला बस सेवा का प्रयोगिक परिचालन दो मार्गों पर शुरू

दिल्ली में मोहल्ला बस सेवा का प्रयोगिक परिचालन दो मार्गों पर शुरू

  •  
  • Publish Date - July 15, 2024 / 03:55 PM IST,
    Updated On - July 15, 2024 / 03:55 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) दिल्ली सरकार की मोहल्ला बस सेवा का प्रायोगिक परिचालन सोमवार को दो मार्गों पर शुरू किया गया। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यह जानकारी दी।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि योजना के तहत 2,080 बसें परिचालित की जाएंगी। इनमें से 1,040 बसें दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और शेष डीआईएमटीएस (दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम) द्वारा परिचालित की जाएंगी।

मंत्री ने कहा, ‘‘प्रायोगिक परिचालन दो मार्गों–मजलिस पार्क से प्रधान एनक्लेव और अक्षरधाम से मयूर विहार फेज 3 पर शुरू किया गया है। प्रायोगिक परिचालन एक हफ्ते होगा और इसमें मिली प्रतिक्रिया के आधार पर हम दो-तीन हफ्तों में योजना को क्रियान्वित करेंगे।’’

गहलोत ने कहा कि इस बस सेवा का लक्ष्य राष्ट्रीय राजधानी में लोगों के घरों के नजदीक तक परिवहन सुविधा मुहैया करना है।

भाषा सुभाष संतोष

संतोष