कर्नाटक विधानसभा में अजित पवार को श्रद्धांजलि दी गई

Ads

कर्नाटक विधानसभा में अजित पवार को श्रद्धांजलि दी गई

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 06:56 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 06:56 PM IST

बेंगलुरु, 28 जनवरी (भाषा) कर्नाटक विधानसभा ने बुधवार को पुणे में एक विमान हादसे में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पवार (66) को ले जा रहा विमान बुधवार सुबह पुणे जिले के बारामती में उतरने की कोशिश करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष यूटी खादर ने सदन को पवार की असामयिक मौत की जानकारी देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पवार के लंबे राजनीतिक सफर का जिक्र करते हुए खादर ने कहा, “वह (अजित पवार) गरीब, वंचित किसानों की आवाज थे। वह एक सीधे-सादे राजनीतिज्ञ थे, सहकारिता क्षेत्र के एक प्रमुख व्यक्तित्व थे और अपने समर्थकों के बीच अजित दादा के नाम से जाने जाते थे।”

राज्य के कानून और संसदीय कार्य मंत्री एचके पाटिल ने पवार के नेतृत्व कौशल को याद करते हुए कहा कि वह उनसे मिलने आने वाले किसी भी व्यक्ति को निराश नहीं करते थे। उन्होंने कहा, “अजित पवार अपने फैसलों पर अडिग रहते थे।”

विपक्ष के नेता आर अशोक, सदन में जद(एस) के नेता सुरेश बाबू, मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर और अन्य सदस्यों ने पवार के नेतृत्व और महाराष्ट्र के विकास में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाषा पारुल प्रशांत

प्रशांत