नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) दिल्ली में बुधवार को कड़ाके की ठंड पड़ी और अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम है।
स्टेशनवार आंकड़ों के अनुसार पालम में 16.5 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड पर 18 डिग्री सेल्सियस, रिज में 17.7 डिग्री सेल्सियस और आयानगर में 17 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से 4.2 सेल्सियस अधिक है।
आईएमडी के मुताबिक 28 जनवरी सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान सफदरजंग में 4.3 मिलीमीटर, पालम में 14.8 मिलीमीटर, लोधी रोड पर 3.4 मिलीमीटर, रिज में 14.4 मिलीमीटर और आया नगर में पांच मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि शाम चार बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 255 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
वायु गुणवत्ता चेतावनी प्रणाली के अनुसार 28-29 जनवरी तक वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है, जबकि 30-31 जनवरी के दौरान इसके ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचने की आशंका है।
शाम तक 10 निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’, 21 केंद्रों पर ‘खराब’ और आठ केंद्रों पर ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई। सोनिया विहार में सबसे खराब स्थिति रही, जहां एक्यूआई 326 दर्ज किया गया।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश