तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी नेता अनुब्रत मंडल के ‘अपमानजनक’ भाषा का इस्तेमाल किए जाने की निंदा की

तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी नेता अनुब्रत मंडल के ‘अपमानजनक’ भाषा का इस्तेमाल किए जाने की निंदा की

तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी नेता अनुब्रत मंडल के ‘अपमानजनक’ भाषा का इस्तेमाल किए जाने की निंदा की
Modified Date: May 30, 2025 / 05:46 pm IST
Published Date: May 30, 2025 5:46 pm IST

कोलकाता, 30 मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल द्वारा एक पुलिस अधिकारी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कथित रूप से ‘‘अपमानजनक और गाली गलौज वाली’’ भाषा का इस्तेमाल किए जाने की निंदा की।

तृणमूल ने इसी के साथ पार्टी की बीरभूम जिला इकाई के पूर्व अध्यक्ष मंडल को चार घंटे के भीतर बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश दिया है। साथ ही यह चेतावनी भी दी कि अगर वह इसका पालन नहीं करते हैं तो ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी करने सहित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले दिन में एक ऑडियो क्लिप प्रसारित हुई थी, जिसमें कथित तौर पर मंडल की आवाज है। क्लिप में बीरभूम के ताकतवर नेता माने जाने वाले मंडल कथित तौर पर जिले के एक पुलिस थाना प्रभारी (आईसी) को फोन पर धमकी देते हुए सुनाई दे रहे हैं।

 ⁠

‘पीटीआई-भाषा’ स्वतंत्र रूप से क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका।

तृणमूल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘पार्टी स्पष्ट रूप से मंडल द्वारा एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ की गई टिप्पणियों से खुद को अलग करती है और उनका समर्थन नहीं करती। हम उनके द्वारा अपमानजनक और अस्वीकार्य गाली गलौज की भाषा का इस्तेमाल किए जाने की कड़ी निंदा करते हैं। पार्टी उन्हें अगले चार घंटों के भीतर बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश देती है, ऐसा न करने पर कारण बताओ कार्यवाही शुरू की जाएगी।’’

इससे पहले दिन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने ‘एक्स’ पर ऑडियो क्लिप साझा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार से इसकी शीघ्र जांच करने की मांग की।

मजूमदार ने कहा, ‘‘जब कोई इस बातचीत को सुनेगा तो यह पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा कि कैसे कुख्यात अपराधियों को, अडिग और बड़ी-बड़ी बात करने वाली मुख्यमंत्री द्वारा शरण दी जा रही है।’’

एक अन्य पोस्ट में राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि मंडल ने आईसी को धमकी देते हुए महिलाओं के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।

ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर मंडल पुलिस अधिकारी पर पार्टी प्रतिद्वंद्वी काजल शेख का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए तथा उसे ‘सबक सिखाने’ की धमकी देते हुए सुने जा रहे हैं।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में