दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का प्रदर्शन और कोलकाता में ममता बनर्जी का मार्च बुधवार को
दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का प्रदर्शन और कोलकाता में ममता बनर्जी का मार्च बुधवार को
नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के सांसद बुधवार को जहां संसद परिसर में प्रदर्शन करने वाले हैं वहीं पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी कोलकाता में विरोध मार्च निकालेंगी। पार्टी नेताओं ने मंगलवार को कहा कि दोनों शहरों में दोनों प्रदर्शन साथ-साथ होंगे।
बनर्जी केन्द्र सरकार से पश्चिम बंगाल को उसके हिस्से का ‘धन नहीं मिलने’ को लेकर दो दिनों का धरना शुरू करेंगी और कोलकाता के एस्प्लानेड में भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने बैठेंगी।
उसी दिन बनर्जी के भतीजे व तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी केन्द्र सरकार की‘जन-विरोधी’ नीतियों के विरोध में और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ उसके ‘सौतेले व्यवहार’ को लेकर एक रैली को संबोधित करेंगे।
वहीं, संसद परिसर में तृणमूल कांग्रेस के सांसद आंबेडकर की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करेंगे।
पार्टी नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन लोकतंत्र, संघवाद, संविधान और संसद को ‘बचाने’ के लिए किया जा रहा है।
भाषा अर्पणा रंजन
रंजन

Facebook



