तृणमूल कांग्रेस ने चीनी प्रतिनिधिमंडल के दौरे को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

तृणमूल कांग्रेस ने चीनी प्रतिनिधिमंडल के दौरे को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 08:07 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस की नेता सागरिका घोष ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के सदस्यों के दौरे पर सवाल उठाया और सत्तारूढ़ पार्टी पर ‘दोहरे मापदंड’ अपनाने का आरोप लगाया।

राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस की उपनेता घोष ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान चीन ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान को ‘खुला सैन्य समर्थन’ दिया था और सवाल उठाया कि अगर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य किसी विपक्षी पार्टी के कार्यालय में गए होते तो भाजपा की क्या प्रतिक्रिया होती।

घोष ने कहा, ‘‘चीन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के खिलाफ पाकिस्तान को खुलेआम सैन्य समर्थन दिया; आज ही चीन ने शक्सगाम घाटी पर अपना दावा जताया है। चीन पहले ही भारत के बड़े भूभाग पर कब्जा कर चुका है, और भाजपा क्या करती है? चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का अपने पार्टी मुख्यालय में स्वागत करती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जरा सोचिए अगर किसी विपक्षी नेता या पार्टी ने ऐसा किया होता। भाजपा और उसके गुलाम मीडिया का दोहरा मापदंड एक बार फिर स्पष्ट रूप से उजागर हो गया है।’’

सोमवार को, सीपीसी के अंतरराष्ट्रीय विभाग की उप मंत्री सुन हैयान के नेतृत्व में एक चीनी प्रतिनिधिमंडल ने यहां भाजपा मुख्यालय का दौरा किया था।

भारतीय जनता पार्टी के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने ‘एक्स’ पर कहा कि बैठक के दौरान, भाजपा महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा और सीपीसी के बीच अंतर-दलीय संवाद को बढ़ावा देने के माध्यमों पर विस्तार से चर्चा की।

सीपीसी प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) महासचिव दत्तात्रेय होसबाले से भी मुलाकात की।

भाषा आशीष नरेश

नरेश