तृणमूल ‘‘सरकार द्वारा प्रयोजित आतंक’’ के खिलाफ राज्य में लड़ाई जारी रखें पार्टी कार्यकर्ता: नड्डा

तृणमूल ‘‘सरकार द्वारा प्रयोजित आतंक’’ के खिलाफ राज्य में लड़ाई जारी रखें पार्टी कार्यकर्ता: नड्डा

  •  
  • Publish Date - October 19, 2020 / 07:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 19 अक्टूबर (भाषा) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अपने पार्टी कार्यकताओं से सोमवार को अपील की कि वे पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की ‘‘सरकार द्वारा प्रायोजित आतंक’’ के खिलाफ लड़ाई जारी रखें।

पढ़ें- गृहमंत्री के बंगले का आज घेराव, लॉ एंड ऑर्डर और शराबबंदी की मांग को लेकर भाजपा का हल्ला बोल

उन्होंने राज्य के लिए 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का भरोसा जताया।

विधानसभा चुनाव से पहले संगठनात्मक मामलों का जायजा लेने सिलीगुड़ी के एकदिवसीय दौरे पर आए नड्डा ने भगवा दल के नेताओं और सामाजिक समूहों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं।

पढ़ें- रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर बने पुराने धनेली पुल को ढहाया गया, कभी भी ..

दोनों बैठकों में मीडिया को जाने की अनुमति नहीं दी गई।

भाजपा की राज्य इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने संगठनात्मक बैठक के बाद कहा, ‘‘हमने आगामी विधानसभा चुनावों और उत्तरी बंगाल में अन्य संगठनात्मक पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने (नड्डा ने) पार्टी कार्यकर्ताओं से बंगाल में तृणमूल के सरकार प्रयोजित आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रखने को कहा।’’

पढ़ें- प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला के साथ चर्चा के बाद शिक्षक उम्मीदवारों ने ख..