त्रिपुरा के मुख्यमंत्री एवं भाजपा टीटीएएडीसी चुनाव में टिपरा मोथा को नहीं हरा पायेंगे : प्रद्योत
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री एवं भाजपा टीटीएएडीसी चुनाव में टिपरा मोथा को नहीं हरा पायेंगे : प्रद्योत
अगरतला, 18 जनवरी (भाषा) टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) के प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने रविवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री माणिक साहा और उनकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) के चुनाव में उनकी पार्टी को नहीं हरा पायेंगे।
राज्य में भाजपा नीत वाली गठबंधन सरकार की सहयोगी टीएमपी, टीटीएएडीसी में सत्ता में है। टीटीएएडीसी में चुनाव अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक होने की संभावना है।
देबबर्मा ने सिपाहीजाला जिले के जम्पुइजाला में ह्रांगखौल समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा चाहे जितनी भी कोशिशें कर ले, मुख्यमंत्री 2026 के टीटीएएडीसी चुनाव में टीएमपी को नहीं हरा पायेंगे।
देबबर्मा ने कहा, “हम हार नहीं मानेंगे, क्योंकि पार्टी (टीएमपी) ‘दोफा’ (समुदाय) के लिए लड़ रही है, जबकि वह (मुख्यमंत्री) भाजपा को जिताने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हम आदिवासी लोगों की भूमि, अधिकारों और भाषा के मुद्दे पर झुकेंगे नहीं।”
भाजपा पर निशाना साधते हुए देबबर्मा ने कहा कि टिपरासा (मूल निवासी) लोग अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करेंगे तथा मतदाता इस बार धनबल से प्रभावित नहीं होंगे।
टीएमपी ने 2021 में स्वतंत्र रूप से जनजातीय परिषद का चुनाव लड़ा था और उसे 28 सदस्यीय जनजातीय परिषद में 18 सीट मिली थी। सत्तारूढ़ भाजपा ने अपनी सहयोगी ‘इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा’ (आईपीएफटी) के साथ चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे चुनावी मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप

Facebook


