त्रिपुरा अपराध से निपटने में विफल रहा है : चोडनकर

त्रिपुरा अपराध से निपटने में विफल रहा है : चोडनकर

  •  
  • Publish Date - January 19, 2024 / 07:58 PM IST,
    Updated On - January 19, 2024 / 07:58 PM IST

अगरतला, 19 जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव गिरीश चोडनकर ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि त्रिपुरा की भाजपा सरकार अपराधियों और मादक पदार्थ तस्करों से निपटने में विफल रही है।

चोडनकर ने दावा किया कि राज्य में बढ़ती अपराध दर एक बड़ी समस्या का लक्षण है और मदाक पदार्थ का अत्यधिक सेवन भावी पीढ़ियों को बर्बाद कर रहा है।

कांग्रेस नेता ने यहां कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता के दौरान कहा, ‘‘भाजपा सरकार 2018 के बाद से हत्याओं, बलात्कारों, महिलाओं के खिलाफ अपराध और मादक पदार्थ तस्करी से निपटने में विफल रही है। केवल छोटे-मोटे मादक पदार्थ तस्कर पकड़े गए हैं, जबकि बड़े सरगना कानून प्रवर्तन एजेंसियों के शिकंजे से बाहर हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘त्रिपुरा मादक पदार्थ के दुरुपयोग के कारण खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहा है, लेकिन सरकार केवल मूकदर्शक बनी रहना चाहती है।’’

बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे चोडनकर ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई बैठकें की।

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए स्क्रीनिंग समिति के संपर्क में है।

चोडनकर ने कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को मणिपुर, नगालैंड और असम के लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

भाषा शफीक रंजन

रंजन