आसमान से फिर आई आफत, आकाशीय बिजली ने ले ली 4 लोगों की जान, परिवार में शोक की लहर

आसमान से फिर आई आफत, आकाशीय बिजली ने ले ली 4 लोगों की जान, Trouble came again from the sky, lightning took the lives of 4 people

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 10:49 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 11:57 PM IST

Gwalior Short Encounter News/ Image Credit: IBC24 File Photo

कोटा: राजस्थान के झालावाड़ जिले में बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिले के अकलेरा क्षेत्र में प्रेमचंद मीना और कैलाश तंवर की उस समय आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई जब वे अपने खेतों में काम कर रहे थे।

Read More : शह मात The Big Debate: फिर वहीं फरियाद..किसान मांगे खाद, मध्यप्रदेश में हर सीजन में खाद की मारामारी क्यों? देखिए पूरी रिपोर्ट 

राजपुरा गांव में संतोष बाई नामक महिला खेत में थी तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घटना में बाडिया रातादेवी गांव के कजोड़ भील की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। पास में खड़ी उनकी बहू ममता बाई घायल हो गयीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More : Hot Sexy video: अकेले कमरे में इस हाल में नजर आयी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, इस अंदाज में फ्लॉट किया थाई पर बना टैटू

अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।