Gwalior Short Encounter News/ Image Credit: IBC24 File Photo
कोटा: राजस्थान के झालावाड़ जिले में बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिले के अकलेरा क्षेत्र में प्रेमचंद मीना और कैलाश तंवर की उस समय आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई जब वे अपने खेतों में काम कर रहे थे।
राजपुरा गांव में संतोष बाई नामक महिला खेत में थी तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घटना में बाडिया रातादेवी गांव के कजोड़ भील की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। पास में खड़ी उनकी बहू ममता बाई घायल हो गयीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।