जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में आग लगी
जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में आग लगी
(फोटो के साथ)
जयपुर, सात अक्टूबर (भाषा) जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दूदू के पास मंगलवार रात एक ट्रक से टक्कर के बाद एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में आग लग गई।
पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद गैस सिलेंडर फटने लगे और कई विस्फोट हुए। कुछ वाहन आग से प्रभावित हुए।
आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं जबकि विस्फोट की आवाज भी काफी दूरी से सुनाई दे रही थीं। पुलिस अधिकारी और दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
भाषा पृथ्वी जोहेब
जोहेब

Facebook



