कर्नाटक सरकार के आश्वासन के बाद ट्रक चालकों ने हड़ताल वापस ली

कर्नाटक सरकार के आश्वासन के बाद ट्रक चालकों ने हड़ताल वापस ली

कर्नाटक सरकार के आश्वासन के बाद ट्रक चालकों ने हड़ताल वापस ली
Modified Date: April 17, 2025 / 05:44 pm IST
Published Date: April 17, 2025 5:44 pm IST

बेंगलुरु, 17 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक राज्य लॉरी मालिक एवं एजेंट संघ (एफओकेएसएलओएए) से जुड़े ट्रक चालकों ने राज्य के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी द्वारा उनकी अधिकांश मांगों पर सहमति जताने के बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली।

एफओकेएसएलओएए ने सोमवार रात को कई मांगों के साथ अपनी हड़ताल शुरू की, जिसमें डीजल की कीमतों में कमी और ट्रक चालकों के समक्ष टोल संबंधी समस्याएं शामिल थीं।

ट्रक चालक संगठन के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और रेड्डी के साथ बातचीत की, लेकिन वार्ता असफल रही।

 ⁠

हालांकि, एफओकेएसएलओएए के अध्यक्ष जी आर षणमुगप्पा ने बृहस्पतिवार को रेड्डी के साथ बैठक के बाद हड़ताल वापस लेने की घोषणा की।

रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि एफओकेएसएलओएए ने हड़ताल समाप्त करने पर सहमति व्यक्त की है।

उनके अनुसार, सरकार न तो डीजल की कीमतें कम करने पर सहमत हुई है और न ही राज्य राजमार्गों पर टोल प्लाजा हटाने पर।

मंत्री ने कहा, ‘हमने उन्हें उनकी अन्य शिकायतों के समाधान का आश्वासन दिया है और वे भी अपनी हड़ताल समाप्त करने पर सहमत हो गए हैं।’

भाषा

नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में