Uttarakhand News: बड़ा हादसा… अनियंत्रित होकर पलटी कांवड़ियों से भरी ट्रक, हादसे में तीन की मौत, दर्जनों घायल
Uttarakhand News: बड़ा हादसा... अनियंत्रित होकर पलटी कांवड़ियों से भरी ट्रक, हादसे में तीन की मौत, दर्जनों घायल
Kolkata News/ Image Credit: IBC24 File Image
- कांवड़ियों से भरी ट्रक पलटी।
- हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत, 18 घायल।
- सभी बुलंदशहर जिले से उत्तरकाशी जिले के हर्षिल जा रहा था।
नई टिहरी (उत्तराखंड)। Uttarakhand News: उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ट्रक के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए। बताया गया कि, यह ट्रक कांवड़ियों से भरी थी। वहीं घटना के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया।
मामले में नरेंद्र नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से 21 कांवड़ियों का समूह उत्तरकाशी जिले के हर्षिल जा रहा था और इस दौरान यह दुर्घटना हो गई। जिसमें तीन कांवड़ियों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।
Uttarakhand News: मृतकों की पहचान विक्की, सुनील सैनी और संजय के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने ट्रक के अगले हिस्से में फंसे चार साल के बच्चे की जान बचा ली।

Facebook



