ट्रंप ने फिर किया मध्यस्थता का दावा, कांग्रेस का प्रधानमंत्री पर तंज

Ads

ट्रंप ने फिर किया मध्यस्थता का दावा, कांग्रेस का प्रधानमंत्री पर तंज

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 10:24 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 10:24 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाने का दावा एक बार फिर किए जाने के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके ‘अच्छे मित्र’ 71 बार यह बात दोहरा चुके हैं।

ट्रंप ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान यह दावा एक बार फिर से किया। इससे पहले व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंगलवार को भी उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध उन्होंने रुकवाया था।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावोस में ट्रंप के दावे से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘कल गिनती 70 थी – और अब आज 71 हो गयी है। इस बात को याद रखना चाहिए़ कि दावोस में एक विशाल भारतीय दल मौजूद है।’

रमेश ने बुधवार सुबह कहा था, ‘कल से पहले गिनती 68 थी। मंगलवार को ही यह गिनती 69 नहीं, बल्कि 70 हो गई – एक बार उनके व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के शुरुआती वक्तव्य में और बाद में सवाल जवाब के दौरान। प्रधानमंत्री के ‘अच्छे मित्र’ और जिनसे कई बार जबरन गले मिला गया है, ने इतनी बार (70) घोषणा की है कि वह 10 मई, 2025 को ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के अचानक और अप्रत्याशित रूप से रोके जाने के लिए जिम्मेदार थे।’

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में कहा था, ‘मैंने 10 महीनों में आठ युद्धों को समाप्त करवाया, ये कभी न ख़त्म होने वाले युद्ध थे। कंबोडिया और थाईलैंड वर्षों से लड़ रहे हैं, कोसोवो और सर्बिया, कांगो और रवांडा। पाकिस्तान और भारत… आठ विमान मार गिराए गए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यहां थे, और उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एक करोड़ लोगों को बचाया और शायद उससे भी अधिक।’

ट्रंप ने पहले भी कई बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले साल मई महीने में सैन्य संघर्ष को व्यापार समझौते के जरिए सुलझाया।

दूसरी तरफ भारत का कहना है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के संपर्क किए जाने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार किया गया।

भाषा हक माधव दिलीप

दिलीप